आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 2019 अब समाप्त हो गई है। IBPS PO Mains परीक्षा, 30 नवम्बर 2019 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा में अपने प्रदर्शन को जानने के लिए उत्सुक होंगे। छात्र पूरे विश्लेषण को जानने के लिए बैंकर्सअड्डा द्वारा प्रदान आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा विश्लेषण को भी देख सकते हैं और जहां वे उन हजारों छात्रों में से एक हैं, जिन्होंने (30 नवंबर 2019) आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का प्रयास किया है। अब, Adda247 ने आपके प्रदर्शन विश्लेषण करने में आपकी सहायता करने के लिए आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 2019 में पूछे गये सामान्य जागरूकता (GA) प्रश्नों की PDF लेकर आया है, जिनको उत्तर के साथ दिया गया है। ये प्रश्न न केवल आपके स्कोर का विश्लेषण करने में आपकी मदद करेंगे बल्कि उन उम्मीदवारों की भी मदद करेंगे जो अन्य प्रतियोगी परीक्षा के GA सेक्शन की तैयारी कर रहे हैं।
जनरल अवेयरनेस में 40 प्रश्न होते हैं, जो प्रत्येक 1 अंक का होता है। इसका अर्थ यह है कि IBPS PO मेन्स परीक्षा में इसका वेटेज 40/200 है। हम यहां प्रश्न और उनके हल लेकर आये हैं। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप फ्री PDF से उत्तर सहित प्रश्नों का अध्ययन करें :
इन्हें भी पढ़ें :
- IBPS PO मेंस 2019 : विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा
- RBI ग्रेड-B प्रीलिम्स परीक्षा 09 नवम्बर 2019 : दूसरी शिफ्ट में पूछे गये GA प्रश्न
- RBI ग्रेड-B प्रीलिम्स परीक्षा 09 नवम्बर 2019 : पहली शिफ्ट में पूछे गये GA प्रश्न