जैसा की IBPS PO Mains 2018 परीक्षा अब ख़तम हो चुकी है, तो आप सभी बड़ी बेसब्री से Memory Based Question Papers की प्रतीक्षा कर रहे होंगे. तो मित्रों, हम आपके लिए लेकर आये हैं बहुप्रतीक्षित GA Questions जो पूर्णत: इस वर्ष की परीक्षा (2018) में पूछे गए थे. यह मेमोरी बेस्ड पेपर आपको आपकी गलतियों के विश्लेषण करने और आगामी परीक्षाओं में उनमें सुधार करने में सहायता करेगा. हम आपको आईबीपीएस पीओ मेन 2018 के मेमोरी आधारित प्रश्न सेट का अध्यन करने की सलाह देते हैं ताकि आप आगामी परीक्षाओं IBPS Clerk Mains, Canara Bank PO, IBPS SO, Bihar State Co-operative Bank और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं और बीमा परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हों.
जब मेन्स परीक्षाओं की बात आती है तो करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण खंड है. करेंट अफेयर्स का अध्यन करना आपकी दैनिक गतिविधि होनी चाहिए. आप करेंट अफेयर्स का एक या दो दिन में अध्यन नही कर सकते. करेंट अफेयर्स का दैनिक रूप से अध्यन कीजिये और अंत के दिनों में केवल रिवाइस कीजिये. यदि आप लक्ष्य IBPS SO और IBPS Clerk है, तो पिछले छ: महीने के करेंट अफेयर्स का अध्यन कीजिये. अपनी तैयारी में कोई भी कमी मत छोडिये आप अवश्य ही इस वर्ष सफलता प्राप्त करेंगे.
You may also like to Read: