
IBPS ने IBPS PO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं, उन्हें अब इंटरव्यू की लिए उपस्थित होना होगा. जो लोग IBPS PO साक्षात्कार शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे अब इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. यह अंतिम चरण हैं, जिसके लिए आपको अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए. इंटरव्यू राउंड में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में जोड़ा जायेगा. अब आप सभी अपने इच्छित लक्ष्य से बस एक कदम दूर हैं. IBPS द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार 6 फरवरी 2020 को समाप्त हो जाएंगे. हमें उम्मीद है कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने IBPS po इंटरव्यू के लिए अपना बेस्ट देने के लिए तैयार होंगे.
Download IBPS PO Interview Call letter
IBPS PO इंटरव्यू कॉल लेटर : महत्वपूर्ण तिथियाँ
| कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि | 14 – 01 – 2020 |
| कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 06 – 02 – 2020 |
IBPS PO इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के चरण
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- इंटरव्यू कॉल लेटर आउट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना विवरण दर्ज करें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और दिया गया कोड आदि.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसका प्रिंट लें और PDF भी सेव कर लें.
यह भी पढ़ें :


_1577968793239.jpg)

IBPS RRB क्लर्क एग्जाम एनालिसिस 2025, शि...
IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...


