Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2023

IBPS PO Exam Analysis 2023 (30 September Shift 3): IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, Check Exam Asked Questions

IBPS PO Exam Analysis 2023, Shift 3

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 30 सितंबर को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तीसरी (3rd) शिफ्ट का सफल आयोजन कर लिया है. हमारी टीम ने अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट -3 देकर निकलने वाले छात्रों से रिव्यू ले लिया है अब वे सभी जो आगामी शिफ्टों या बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होंगे. नीचे उम्मीदवार इस आर्टिकल में, IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट-3 परीक्षा विश्लेषण देख सकते है. आज की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर Moderate रहा था. इससे पहले यानी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की पहली और दूसरी शिफ्ट का लेवल भी मध्यम स्तर का था. हम जानते है कि परीक्षा में शामिल होने वाले और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अब IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण देखना चाहते हैं, इसलिए हम यहाँ IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के समग्र गुड एटेम्पट के साथ विस्तृत विश्लेषण (detailed analysis with overall good attempts) प्रदान कर रहे है.

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September, Shift 3

इस पोस्ट में, हमने उम्मीदवारों के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एक प्रामाणिक IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 3, 30 सितंबर दिया है. हमने परीक्षा के पैटर्न और स्तर को अच्छी तरह से समझ लिया है, और पेशेवर की समीक्षा के बाद ही हमने यह IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट 3, 30 सितंबर तैयार किया है। IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS PO Exam Analysis 2023) समीक्षा आपको कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण के बारे में गहन जानकारी प्रदान करेगी.

IBPS PO Exam Analysis 2023, Shift 3: Difficulty Level

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का समग्र स्तर Moderate था. आइए अब नीचे दी गई टेबल में IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS PO Exam Analysis 2023), सेक्शन-वाइज और ओवरआल कठिनाई स्तर पर एक नजर डालते हैं.

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September- Shift 3: Difficulty Level
Section  Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Easy to Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Exam Analysis 2023, shift 3, 30 September: Good Attempts

IBPS PO प्रीलिम्स 2023 की तीसरी शिफ्ट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से समीक्षा प्राप्त करने के बाद, यहां 30 सितंबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तीसरी (3rd) शिफ्ट परीक्षा के लिए सेक्शन-वाइज और ओवरआल गुड एटेम्पट दिए गए हैं. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल थे- यानी रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.

IBPS PO Exam Analysis 2023 Shift 3: Good Attempts
Sections  Number of questions Good attempts
Reasoning Ability 35 25-28
Quantitative Aptitude 35 17-22
English Language 30 20-21
Overall 100 61-69

IBPS PO Exam Analysis 2023 Shift 3: Section-Wise

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) की तीसरी शिफ्ट के सभी सेक्शन का स्तर अलग-अलग था, इसलिए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण 2023 को देखना महत्वपूर्ण है. हमारे परीक्षा विश्लेषण और उम्मीदवारों के अनुसार, समग्र IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam) तीसरी शिफ्ट की परीक्षा Moderate स्तर था. यहां हमने संपूर्ण विषय-वार और विषय-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

IBPS PO Exam Analysis 2023 Shift 3: Quantitative Aptitude

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में कुल 35 प्रश्न थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, मात्रात्मक खंड आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था.

IBPS  PO Exam Analysis 2023 Shift 3: Quantitative Aptitude
Name of the topics Number of questions 
Tabular Data Interpretation 5
Line Graph Data Interpretation 5
Wrong Number Series 5
Arithmetic 15
Quadratic Equations 5
Total  35

IBPS PO Exam Analysis 2023 Shift 3: Reasoning Ability

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन मध्यम कठिनाई स्तर का था. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -3 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए विषय और कठिनाई स्तर निम्नलिखित हैं:

IBPS PO Exam Analysis 2023: Reasoning Ability 
Name of the topics Number of questions
Box Pattern Puzzle (5 Persons- City Variable) 5
Linear Seating Arrangement (7 Persons- North and South facing) 5
Designation Based Puzzle (7 Persons) 5
Day Based Puzzle With Variable 5
Syllogism 4
Direction 3
Coding Decoding 5
Word Formation 1
Pair Formation 1
Odd One Out 1
Total 35

IBPS PO Exam Analysis 2023 Shift 3: English

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) इंग्लिश सेक्शन में कुल 30 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की शिफ्ट -3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. आइए नीचे दी गई तालिका से विस्तृत परीक्षा विश्लेषण देखें.

IBPS PO Exam Analysis 2023, Shift 3: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension 8
Correct Sentence 5
Cloze Test 5
Word Swap 5
Word Usage 5
Phrase Replacement 2
Total 30

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2023

नीचे दी गई तालिका के माध्यम से, उम्मीदवार IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2023 चेक कर सकते हैं-

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2023
Subjects Number of Questions Marks Duration
English Language 30 30 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 Hour

pdpCourseImg

IBPS PO Exam Analysis 2023 (30 September Shift 3): IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, Check Exam Asked Questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Exam Analysis 2023 (30 September Shift 3): IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, Check Exam Asked Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3, 30 सितंबर का कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3, 30 सितंबर का कठिनाई स्तर Moderate था.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3, 30 सितंबर के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023 के अनुसार शिफ्ट 3, 30 सितंबर के गुड एटेम्पट 61-69 है.

मैं IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 3 कहां से प्राप्त कर सकता हूं?

इस लेख में IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 3 की पूरी डिटेल दी गई है.

IBPS PO परीक्षा 2023 प्रीलिम्स में कितने सेक्शन हैं?

IBPS PO परीक्षा 2023 प्रीलिम्स में तीन सेक्शन हैं और वे रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड हैं.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 में क्या शामिल है?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 में कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण शामिल हैं.