Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16...

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

दस व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं जिसमें कुछ का मुख उत्तर की ओर और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं.
P और W के मध्य पांच व्यक्ति बैठे हैं और P और W समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. न तो P न ही W किसी अंतिम छोर पर बैठा है. U, P के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. Q, W का निकटतम पडोसी है. S, U के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों समंद दिशा की ओर उन्मुख हैं. T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और Q के समान दिशा कि ओर उन्मुख है. Y, जो उत्तर की ओर उन्मुख है वह S और T का पडोसी नहीं है. X, R के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समंद दिशा की ओर उन्मुख हैं. U, दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. V न तो R की दिशा में उन्मुख है और न ही W का निकटतम पडोसी है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक दायें बैठा है?
(a) S
(b) W
(c) U
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. Q और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
 (c) दो
(d) तीन
 (e) चार से अधिक

Q3. निम्नलिखित पांच में चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको यह ज्ञात करना है कि निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) X
(c) Y
(d) W
(e) P

Q4.  निम्नलिखत में से कौन-सा जोड़ा पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठा है?
(a) P, U
(b) S, X
(c) Q, X
(d) U, Q
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) चार 
 (b) पांच 
 (c) तीन
(d) एक 

(e) दो

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. .
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” लिखा जाता है.
“Picture down morning inside” को written as “de le te ge” लिखा जाता है.
“Happy picture good spirit” को written as “te ae ue ce” लिखा जाता है.
“Spirit win morning spark” को written as “de ye we ae” लिखा जाता है. 

Q6. “good way down” का संभावित कूट क्या हो सकता है?
 (a) ce me ge
(b) pe me ge
(c) ce te le
(d) pe ce ge 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि “Inside win picture” को “ye le te” लिखा जाता है, तो “Spark” का कूट क्या होगा? 
(a) xe
(b) we
(c) ce
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. “Morning” का कूट क्या है? 
(a) de
(b) te
(c) ae
(d) ue
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में “me” का कूट क्या है?
(a) spirit
(b) good
(c) result
(d) spark
(e) win

Q10. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” लिखा जाता है, तो “Give” का कूट क्या होगा? 
(a) ae
(b) ue
(c) re
(d) आँकड़ें अपर्याप्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वो सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सभी तीनों कथनों को एक साथ लेते हुए निर्णय कीजिये कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। अपना उत्तर इस प्रकार दीजिये:
Q11. 
कथन: 
कोई पुस्तक उपन्यास नहीं है   
 सभी स्टोरी उपन्यास है   
 कुछ कार्टून स्टोरी है  
निष्कर्ष: 
I. कुछ कार्टून के पुस्तक नहीं होने की सम्भावना है  
II. सभी पुस्तक के कार्टून होने की संभावना है

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 

Q12.  
कथन: सभी पिक्चर रंग हैं  
 केवल पिक्चर ड्रा हैं   
कुछ पेंटिंग रंग हैं  
निष्कर्ष: 
I. कुछ कलर ड्रा है  
II. सभी पेंटिंग के पिक्चर होने की संभावना है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 
Q13. 
कथन: सभी घर किले हैं   
सभी महल विला हैं  
कोई किला महल नहीं है  
निष्कर्ष: 
I. कोई विला घर नहीं है 
II. कुछ महल किले हैं
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 
Q14. 
कथन: सभी सफेद सर्दी हैं 
कुछ बर्फ सफ़ेद हैं  
कुछ सर्दी फ्रीज हैं  
निष्कर्ष:  
I. सभी बर्फ के फ्रीज होने की सम्भावना हैं   
II.कुछ सफेद निश्चित ही फ्रीज नहीं हैं 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 
Q15. 
कथन:  कुछ नीले हरे हैं 
 कुछ ग्रे नीले हैं  
सभी हरे सफेद हैं    
निष्कर्ष:   
I. कुछ ग्रे के न तो नीले और न ही सफ़ेद होने की सम्भावना है  
II. सभी हरे के ग्रे होने की सम्भावना है 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 



Solutions:-

Sol. (1-5):
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(e)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)


Sol. (6-10):
IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S6. Ans(d)
S7. Ans(b)
S8. Ans(a)
S9. Ans(c)

S10. Ans(c)



S11. Ans.(b)
Sol. 
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S12. Ans.(e)
Sol. 
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
S13. Ans.(d)
Sol. 
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
S14. Ans.(a)
Sol.  
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
S15. Ans.(e)
Sol. 
 IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

You may also like to Read:


IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 16 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1