परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 27 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. एक व्यक्ति 20 घंटों में धारा के प्रतिकूल 60 किमी की दूरी और धारा के अनुकूल 88 किमी की दूरी तय कर सकता है| साथ ही, वह धारा के प्रतिकूल 80 किमी और धारा के अनुकूल 110 किमी की दूरी 26 घंटों में तय कर सकता है| धारा की दर और शांत जल में व्यक्ति की चाल ज्ञात कीजिए|
(a) 12 कि.मी/घंटा, 4 कि.मी/घंटा
(b) 16 km/hr, 6 कि.मी/घंटा
(c) 8 कि.मी/घंटा, 3 कि.मी/घंटा
(d) 14 कि.मी/घंटा,7 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक 180मी लंबी ट्रेन विपरीत दिशा में चल रही एक 270मी लंबी ट्रेन को 10.8 सेकंड में पार करती है. यदि छोटी ट्रेन एक खंबे को 12 सेकंड में पार करती हैं, तो लंबी ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 98 कि.मी/घंटा
(b) 96 कि.मी/घंटा
(c) 90 कि.मी/घंटा
(d) 88 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक पुरुष स्थिर पानी में 5कि.मी/घंटा की गति से नाव चला सकता है. यदि नदी की गति 1कि.मी/घंटा है, तो उसे एक स्थान पर जाने में और वहा से वापस आने में 75 मिनट का समय लगता है. यह स्थान आरंभिक बिंदु से _______ कि.मी दूर है.
(a) 3 कि.मी
(b) 4 कि.मी
(c) 5 कि.मी
(d) 2 कि.मी
(e) 7 कि.मी
Q4. एक ट्रेन स्टेशन A और B के मध्य की दूरी 45 मिनट में तय करती है. यदि इसकी गति को 5कि.मी/घंटा से घटा दिया जाता है, तो इसे समान दूरी को तय करने में 48 मिनट का समय लगता है. ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 70 कि.मी/घंटा
(b) 80 कि.मी/घंटा
(c) 90 कि.मी/घंटा
(d) 75 कि.मी/घंटा
(e) 85 कि.मी/घंटा
Q5. एक पुरुष स्थिर जल में 8कि.मी/घंटा की गति से नाव चला सकता है, वह 4कि.मी/घंटा की गति से बहने वाली धारा में धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी तक जाता है और आरंभिक बिंदु पर वापस आता है. उसकी कुल यात्रा की औसत गति ज्ञात कीजिये.
(a) 8 कि.मी/घंटा
(b) 6 कि.मी/घंटा
(c) 4 कि.मी/घंटा
(d) 10 कि.मी/घंटा
(e) 5 कि.मी/घंटा
Q6. एक पुरुष को 1.5कि.मी/घंटा से चलने वाली धारा में तैरते हुए यह ज्ञात होता है, कि वह दिए गए समय में धारा के प्रतिकूल तैरने की तुलना में धारा के अनकूल दोगुनी दूरी तय कर सकता है, वह स्थिर पानी में किस दर से तैर सकता है?
(a) 4 कि.मी/घंटा
(b) 4.5 कि.मी/घंटा
(c) 5 कि.मी/घंटा
(d) 3.5 कि.मी/घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक पुरुष स्थिर पानी में 48 मी प्रति मिनट की गति से तैर सकता है, वह 200 मी धारा के विपरीत और 200 मी धारा के साथ तैरता है। यदि उन दोनों समय में 10 मिनट का अंतर है, तो धारा की गति कितनी है?
(a) 30 मी/मिनट
(b) 31 मी/मिनट
(c) 29 मी/मिनट
(d) 32 मी/मिनट
(e) 26 मी/मिनट
Q8. एक पुरुष धारा के प्रतिकूल 15 मिनट में एक किलोमीटर का तीन चौथाई तय कर सकता है और वापसी के दौरान समान दूरी 10 मिनट में तय कर सकता है, तो उसकी गति का धारा की गति से अनुपात है:
(a) 3 : 5
(b) 5 : 3
(c) 1 : 5
(d) 5 : 1
(e) 4 : 1
Q9. ट्रेन A और B की लंबाई के मध्य का अनुपात 3:5 है. ट्रेन A की गति 72कि.मी/घंटा है और ट्रेन B की गति 54कि.मी/घंटा है और वे एकदूसरे के विपरीत दिशा में चल रही हैं. यदि ट्रेन A, ट्रेन B को 16सेकंड में पार करती है तो ट्रेन B की लंबाई ज्ञात कीजिये.
(a) 350 मी
(b) 250 मी
(c) 450 मी
(d) 150 मी
(e) 320 मी
Q10. एक ट्रेन की गति 90 कि.मी/घंटा है. यह एक प्लेटफार्म और एक पोल को क्रमश: 36 सेकंड और 6 सेकंड में पार करती है. प्लेटफार्म की लंबाई ज्ञात कीजिये.
(a) 450 मी
(b) 650 मी
(c) 750 मी
(d) 850 मी
(e) 550 मी
Directions (11–15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो समीकरण x और y दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर दीजिये
Q11.
I. x² – 5x – 14 = 0
II. y² – 16y + 64 = 0
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है
Q12.
I. x² – 9x + 20 = 0
II. y² – 7y + 12 = 0
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है
Q13.
I. 2x² + 11x + 12 = 0
II. 4y² + 13y + 10 = 0
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है
Q14.
I. 2x + 3y = 4
II. 3x + 2y = 6
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है
Q15.
I. 6x² –x – 1 = 0
II. 8y² – 2y – 1 = 0
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams