परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 26 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1– 5): निम्न तालिका में वर्षों में 4 अलग-अलग कंपनियों के बीच निर्मित (M) और दोषपूर्ण (D) कैलकुलेटर की संख्या को दर्शाया गया है.
ध्यान दें: (i) गैर दोषपूर्ण कैलकुलेटर = कुल निर्मित- दोषपूर्ण
(ii) दिए गए सभी मान हजारों में हैं (000)
Q1. सभी वर्षों में कंपनी A द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण कैलकुलेटर की औसत संख्या ज्ञात कीजिये. (निकटतम पूर्णांक तक की गणना कीजिये)
(a)65665
(b) 52997
(c) 51333
(d) 54667
(e) 58334
Q2. 2016 और 2018 में एकसाथ कंपनी A द्वारा निर्मित कुल कैलकुलेटर 2015 और 2016 में एकसाथ कंपनी C द्वारा निर्मित कैलकुलेटर से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a)50%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 16 2/3%
(e) 25%
Q3. 2015 और 2017 में कंपनी B द्वारा निर्मित कुल कैलकुलेटरों का 2015, 2017 और 2018 में कंपनी D द्वारा निर्मित कैलकुलेटरों से क्या अनुपात है?
(a) 5 : 8
(b) 8 : 13
(c) 8 : 9
(d) 8 : 11
(e) 7 : 11
Q4. किस वर्ष में, एक साथ सभी कंपनियों द्वारा उत्पादित दोषपूर्ण कैलकुलेटर की कुल संख्या अधिकतम है?
(a)2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
(e) 2018
Q5. 2015 में किस कंपनी द्वारा निर्मित दोषपूर्ण कैलकुलेटर 2015 में कंपनी B द्वारा उत्पादित दोषपूर्ण कैलकुलेटर का 80% है?
(a) कंपनी A
(b) कंपनी C
(c) कंपनी D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): लाइन ग्राफ में, दो क्लबों A और क्लब B में 2010 से 2014 तक विभिन्न वर्षों में दाखिला लेने वाले कुल सदस्यों की संख्या दर्शाता है. इस लाइन ग्राफ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों को हल करें.
Q6. 2011 से 2014 तक एकसाथ क्लब B में दाखिला लेने वाले कुल सदस्य वर्ष 2013 और 2014 में क्लब A में दाखिला लेने वाले सदस्यों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?(लगभग)
(a) 175%
(b) 180%
(c) 170%
(d) 63%
(e) 150%
Q7. वर्ष 2009 से 2010 में, दोनों क्लब में दाखिला लेने वाले सदस्यों की संख्या में 25% की वृद्धि होती है, तो 2009 में दोनों क्लबों में दाखिला लेने वाले सदस्यों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 420
(b) 560
(c) 525
(d) 336
(e) 315
Q8. वर्ष 2012 में दोनों क्लबों के सदस्यों के योग का वर्ष 2013 में दोनों क्लबों के सदस्यों के योग से अनुपात है:
(a) 11:16
(b) 21:11
(c) 11:21
(d) 25:13
(e) 27:22
Q9. वर्ष 2011 में क्लब A के सदस्यों की संख्या वर्ष 2010 में क्लब B के सदस्यों की संख्या के कितने प्रतिशत है?
Q10. वर्ष 2011, 2012 और 2013 में क्लब A में दाखिला लेने वाले सदस्यों की संख्या एकसाथ वर्ष 210 और 2014 में एकसाथ क्लब B में भाग लेने वाले सदस्यों से कितने प्रतिशत अधिक है?(लगभग)
(a) 24%
(b) 25%
(c) 34%
(d) 28%
(e) 35%
Direction (11- 15): दिया गया ग्राफ वर्षों में तीन अलग-अलग कृषि फार्मों A, B और C द्वारा गेहूं के उत्पादन का डेटा (लाख टन में) प्रदान करता है. दिए गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
Q11. सभी वर्षों में फार्म B में गेहूं का औसत उत्पादन (लाख टन में) क्या है?
(a) 65
(b) 54
(c) 56
(d) 58
(e) 62
Q12. फार्म C का कुल उत्पादन सभी वर्षों में A और B द्वारा एकसाथ उत्पादित किये गये गेहूं की आधी मात्रा के कितने प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 91%
(c) 102%
(d) 96%
(e) 104%
Q13. वर्ष 2015 में फार्म A और B में एकसाथ गेहू के उत्पादन का वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में एकसाथ फार्म C के गेहू से उत्पादन से कितना अनुपात है?
(a) 22 : 27
(b) 25 : 22
(c) 27 : 25
(d) 27 : 22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. वर्ष 2014 और 2017 में एकसाथ फार्म B, C द्वारा एकसाथ उत्पादित गेहूं की मात्रा वर्ष 2014 और 2015 में फार्म A द्वारा उत्पादित गेहूं की मात्रा से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 80%
(b) 90%
(c) 100%
(d) 85%
(e) 76%
Q15. सभी फार्म में एकसाथ वर्ष 2015 में गेहू के कुल उत्पादन और सभी वर्षों में फार्म B द्वारा सभी वर्षों में उत्पादित गेहूं के मध्य कितना अंतर है? (लाख टन में)
(a) 85
(b) 65
(c) 80
(d) 90
(e) 95
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams