परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 10 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1-5): दिया गया बार-चार्ट, A के वेतन के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।
Q1. परिवहन और शिक्षा को मिलाकर खर्च की गयी राशि, वस्त्रों और बचत पर खर्च की गयी राशि से कितने प्रतिशत अधिक या कम है.
(a) 30%
(b) 28%
(c) 40%
(d) 32%
(e) 36%
Q2. “अन्य” पर खर्च की गयी राशि का ‘खाद्य पदार्थ’ पर खर्च की गयी राशि से अनुपात कितना है।
(a) 10 : 11
(b) 23 : 20
(c) 20 : 23
(d) 3 : 4
(e) 4 : 3
Q3. यदि शिक्षा पर आय वितरण में 25% की वृद्धि होती है, तो बचत वितरण कितने प्रतिशत कम किया जाना चाहिए, जिससे आय के अन्य सभी वितरणों का समग्र वितरण पहले की तरह समान रहे।
(a) 12%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 18%
(e) 14%
Q4. यदि अगले वर्ष वस्त्रों और आवास पर वितरण में क्रमशः 20% और 33 1/3% की वृद्धि होती है, तो अगले वर्ष इन वस्तुओं पर आय वितरण का योग लगभग कितना है
(a) 14720
(b) 12720
(c) 13700
(d) 14500
(e) 13250
Q6. शुष्मा और ज्योति का कुशलता अनुपात 5:3 है. शुष्मा और रानी एकसाथ एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकती हैं जबकि रानी अकेले उसी कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकती है, तो ज्योति को समान कार्य को कार्य पूरा करने में अकेले कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 96 दिन
(b) 60 दिन
(c) 80 दिन
(d)48 दिन
(e) 72 दिन
Q7. A और B एकसाथ एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. एक तीसरा व्यक्ति C , जिसकी कुशलता B से 20% अधिक है वह अकेले इस कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है. A और C समान कार्य को एकसाथ कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a) 18 दिन
(b) 24 दिन
(c) 16 दिन
(d) 30 दिन
(e) 20 दिन
Q8. 12 पुरुष और 18 महिलाएं एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकती हैं. यदि एक पुरुष दो महिलाओं के समान कार्य कर सकता है और एक महिला दो बच्चों के समान कार्य कर सकती है, तो 6 पुरुष और 6 बच्चे एक कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?
(a) 32 दिन
(b) 26 दिन
(c) 30 दिन
(d) 28 दिन
(e) 24 दिन
Direction (9-11): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q12. A और B क्रमशः 7: 2 और 7: 11 के अनुपात में धातुओं को मिलाकर तैयार किए गए गैलियम और तांबे की दो मिश्रधातुएं हैं। यदि तीसरी मिश्रधातु C बनाने के लिए इन मिश्रधातुओं को समान मात्रा में पिघलाया जाता है, तो C में गैलियम और तांबा का अनुपात कितना होगा?
(a) 7 : 12
(b) 14 : 13
(c) 7 : 5
(d) 2 : 11
(e) 5 : 3
Q13. पानी और अल्कोहल का एक 84 लीटर मिश्रण है। जब मिश्रण में 12 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो पानी से अल्कोहल का अनुपात 11: 5 हो जाता है। मिश्रण में अल्कोहल से पानी के मूल अनुपात को ज्ञात कीजिये
(a) 6: 11
(b) 9: 5
(c) 5: 9
(d) 11: 6
(e) 5: 8
Q14. एक बर्तन में, दूध और पानी के 5 : 1 के अनुपात वाले मिश्रण की एक निश्चित मात्रा है. 24 लीटर मिश्रण को निकालकर समान मात्रा में दूध को बर्तन में डाल दिया जाता है. दूध और पानी का अनुपात अब 13 : 2 हो जाता है. दोबारा 15 लीटर मिश्रण को निकाल लिया जाता है. परिणामी मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी है? (लीटर में )
(a) 85 लीटर
(b) 80 लीटर
(c) 81 लीटर
(d) 91 लीटर
(e) 78 लीटर
Q15. 600 ग्राम चीनी के घोल में 40% चीनी है. घोल में चीनी की मात्रा को 50% बनाने के लिए इसमें कितनी चीनी मिलानी होगी?
(a) 160 g
(b) 120 g
(c) 130 g
(d) 140 g
(e) 150 g
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams