परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 07 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. एक मिश्रण में, पानी और दूध का अनुपात 5:8 है। 26 लीटर मिश्रण को दूध के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, जिसके कारण अंतिम मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 10:29 हो जाता है। दूध की आरंभिक मात्रा कितनी है?
48 लीटर
30 लीटर
58 लीटर
42 लीटर
52 लीटर
Q2. P, Q और R एक कार्य को अकेले क्रमशः 16 दिनों, 24 दिनों और 32 दिनों में कर सकते हैं। यदि वे एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो वे कार्य को कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 12 दिन
(d) 96/13 दिन
(e) 95/11 दिन
Q3. रवि एक कार्य का तीन-चौथाईघंटों में कर सकता है, जबकि हीरा उसी कार्य का दो-तिहाई 8 घंटों में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो कार्य कितने समय में पूरा होगा?
(a) 8 घंटे
(b) 7.2 घंटे
(c) 8.4 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 9.2 घंटे
Q4. यदि (3p + 6) पुरुष एक कार्य को, पुरुषों से कम समय में पूरा कर सकते हैं। यदि (3p + 6) पुरुष उस कार्य को 100 दिन में पूरा करते हैं, तो 3(p-2) पुरुषों द्वारा उसी कार्य को करने में कितना समय लगेगा?
(a) 150 दिनों
(b) 75 दिनों
(c) 125 दिनों
(d) 100 दिनों
(e) 200 दिनों
Q5. एक कार्य को 40 पुरुष और 20 महिलाएं 12 दिनों में कर सकते हैं और एक पुरुष का एक महिला से अनुपात 2:3 है, तो 7 दिनों में कार्य का आधा भाग करने में कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
70
35
30
60
45
Q6. A एक कार्य का 3/5 भाग 9 दिनों में पूरा कर सकता है। A और B एक साथ उसी कार्य का 1/5 भाग 7/4 दिनों में कर सकता है। B द्वारा अकेले उस कार्य को पूरा करने में लगा समय ज्ञात कीजिए।
25 दिनों
21 दिनों
18 दिनों
24 दिनों
15 दिनों
Q7. एक कार्य को 15 पुरुष 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि 10 महिलाएं समान कार्य को 20 दिनों में कर सकती हैं। 7 पुरुष कार्य को आरम्भ करते हैं और 12 दिन बाद उन्हें 10 महिलाओं से प्रतिस्थापित किया जाता है। तो शेष कार्य को पूरा करने में 10 महिलाओं को कितना समय लगा?
5 दिनों
8 दिनों
7 दिनों
6 दिनों
9 दिनों
Q8. यदि 3 पुरुष या 9 लडकें एक कार्य को 21 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो उसी कार्य को 5 पुरुष और 6 लडकें कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 12 दिनों
(b) 8 दिनों
(c) 14 दिनों
(d) 10 दिनों
(e) 9 दिनों
Q9. एक बोतल में तीन-चौथाई दूध और शेष पानी है, तो ज्ञात कीजिए कि मिश्रण का कितना भाग निकालकर पानी की समान मात्रा के साथ प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि मिश्रण में आधा दूध और आधा पानी हो?
(a) 25%
(b) 33.33%
(c) 45%
(d) 50%
(e) 66.67%
Q10. एक केमिस्ट के पास 10 लीटर घोल है जिसमें मात्रा का 10% नाइट्रिक अम्ल है। वह घोल में पानी मिलाकर उसे 4% की क्षमता तक पतला (dilute) करना चाहता है, तो कितना पानी मिलाया जाना चाहिए?
(a) 15
(b) 20
(c) 18
(d) 25
(e) 17
Q11. एक दूध और पानी के मिश्रण में 60% दूध और शेष पानी है। मिश्रण में कितने प्रतिशत पानी मिलाया जाना चाहिए ताकि दूध और पानी का अनुपात उलट (reverse) जाए?
(a) 25%
(b) 37.5%
(c) 62.5%
(d) 75%
(e) 50%
Q12. एक 25 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3:2 है। दूध और पानी का अनुपात 1:1 बनाने के लिए उसमें ‘x’ लीटर पानी मिलाया जाता है। उसके बाद दूध और पानी का आरम्भिक अनुपात बनाने के लिए उसमें ‘y’ लीटर दूध मिलाया जाता है। ज्ञात कीजिए कि ‘y’, ‘x’ से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 12.5%
(b) 25%
(c) 37.5%
(d) 50%
(e) 62.5%
Q13. ताजे अंगूरों में 75% पानी का भार है जबकि सूखे अंगूरों में 40% पल्प का भार है। 24 किलो ताजे अंगूरों से प्राप्त सूखे अंगूरों का भार ज्ञात कीजिये?
(a) 10 किग्रा
(b) 12 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 18 किग्रा
(e) 20 किग्रा
Q14. एक कंटेनर में 60 लीटर दूध है। इसमें से 6 लीटर दूध निकाला जाता है और पानी के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है। यह प्रक्रिया आगे दो बार और दोहराई जाती है, तो कंटेनर में अब कितना दूध (लीटर में) है?
(a) 43.74
(b) 42.74
(c) 44.74
(d) 41.74
(e) 45.74
Q15. एक मिश्र धातु ‘A’ में, जस्ता और तांबा 1:1 के अनुपात में है। दूसरी मिश्र धातु ‘B’ में, वही तत्व 3: 5 के अनुपात में हैं। यदि इन दोनों मिश्र धातुओं को मिलाकर एक नई मिश्र धातु बनाई जाए, जिसमें जस्ता और तांबा 2: 3 के अनुपात में है, तो ज्ञात कीजिए कि मिश्र धातु ‘A’ और मिश्र धातु ‘B’ को किस अनुपात में मिलाया जाता है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 1 : 4
(d) 4 : 1
(e) 3 : 1
SOLUTIONS:
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams