Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 12 नवम्बर 2020 की क्विज़ Inequalities Reasoning, Number Series-Reasoning , Linear seating arrangement पर आधारित है…
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।
A B, C, D, E F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख है। C, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E केंद्र की ओर उन्मुख है। F, C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, D के समान दिशा की ओर उन्मुख है। E और F के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं (अर्थात्, यदि एक पड़ोसी केंद्र की ओर उन्मुख है तो दूसरा पड़ोसी बाहर की ओर उन्मुख है और इसके विपरीत)। H केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है। G, C के विपरीत बैठा है। D, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B के निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं (अर्थात्, यदि एक पड़ोसी केंद्र की ओर उन्मुख है तो दूसरा पड़ोसी भी केंद्र की ओर उन्मुख होगा और इसके विपरीत)
Q1. G से दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर G और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q2. दी गई बैठक व्यवस्था के अनुसार E के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) H, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) E भीतर की ओर उन्मुख है
(c) E से दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर E और F के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
(d) C, E के निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(e) E और G के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार दी गई बैठने की व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) H
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A के संदर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) ठीक बाएं
(c) ठीक दाएं
(d) दाएं से दूसरा
(e) दाएं से तीसरा
Q5. D के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) B
(d) दिए गए विकल्पों से अन्य
(e) F
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गए पांच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित है:
135 241 569 748 873
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे अंक को तीसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक दोनों को जोड़ा जाता है और उसके बाद उस जोड़ से दूसरे अंक को घटाया जाता है, तो उल्लेखित संचालन के बाद 5 से अधिक संख्या कितनी है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी विषम अंकों से 1 घटाया जाता है और सभी सम अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो उल्लिखित संचालन के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Q10. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 को घटाया जाता है और अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो उल्लेखित संचालन के बाद कौन सी संख्या चौथी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 873
(b) 748
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 569
(e) 135
Directions (11-15): इन प्रश्नों में कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं।
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: A≤M>G >K >D, M≤O< S, K<H
निष्कर्ष:
I. G < S
II. A > D
Q12. कथन: B ≥ E >L<O>R=U
निष्कर्ष:
I. B<L
II. U=L
Q13. कथन: X ≥ Q > F, A > F, R = M ≥ F
निष्कर्ष:
I. R > A
II. X > F
Q14. कथन: D ≤ G > K ≥ R > T, G ≤ E > W, R < Y
निष्कर्ष:
I. W ≥ D
II. Y > T
Q15. कथन: B ≥ K > G, M ≤ G, D = W ≥ G
निष्कर्ष:
I. D ≥ M
II. K < W
Solutions
Solutions (1-5):
Sol.
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (e)
Solutions (6-10):
S6. Ans.(e)
Sol. 135, 124, 569, 478, 378
S7. Ans.(b)
Sol. 153 214 596 784 837
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(e)
S10. Ans.(b)
Solutions (11-15):
S11. Ans.(a)
Sol. I. G < S (true) II. A > D (false)
S12. Ans.(d)
Sol. I. B<L (false) II. U=L (false)
S13. Ans.(b)
Sol. I. R > A (false) II. X > F (true)
S14. Ans.(b)
Sol. I. W ≥ D (false) II. Y > T (true)
S15. Ans.(a)
Sol. I. D ≥ M (true) II. K < W (false)
Download PDF of this Reasoning Quiz for IBPS Clerk 2020
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims:
- Bank Test Pack Online Test Series (12 Months)
- IBPS Clerk Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- IBPS Clerk 2020 Online Coaching for Clerk Prelims | Complete Bilingual Batch by Adda247
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
If you are preparing for IBPS Clerk Prelims Exam, then you can also check out a video for Reasoning below: