TOPIC: Revision Test
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 16, 20, 28, 44, ?
(a) 82
(b) 76
(c) 60
(d) 52
(e) 96
Q2. 2, 11, 36, 85, ?, 287
(a) 163
(b) 166
(c) 170
(d) 185
(e) 206
Q3. 8, 6, 14, 40, ?
(a) 151
(b) 148
(c) 80
(d) 162
(e) 98
Q4. 3, 83, 152, 208,249 , ?
(a) 280
(b) 320
(c) 265
(d) 351
(e) 273
Q5. 2, 14, 70, ?, 420
(a) 190
(b) 320
(c) 210
(d) 200
(e) 315
Directions (6-10): गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Adda247 प्रकाशन ने तीन विभिन्न स्टोर अर्थात A, B और C से तीन पुस्तकों अर्थात गणित, अंग्रेजी और तर्कशक्ति का विक्रय किया।
गणित, तर्कशक्ति और अंग्रेजी की पुस्तकें क्रमशः स्टोर A, B और C से 20% की छूट पर बेची गयी। गणित, तर्कशक्ति और अंग्रेजी की पुस्तकें क्रमशः स्टोर C, B और A से 15% की छूट पर बेची गयी। स्टोर-B द्वारा गणित की पुस्तक पर दिया गया छूट प्रतिशत, स्टोर C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर दिए गए छुट प्रतिशत का आधा है। प्रत्येक स्टोर पर प्रत्येक पुस्तक का अंकित मूल्य समान है।
Q6. स्टोर-A ने तर्कशक्ति की पुस्तक 880रु. में बेची। यदि स्टोर-A द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर दिया गया छूट प्रतिशत, स्टोर-B द्वारा गणित की पुस्तक पर दी जाने वाली छूट से 20% अधिक है, तो पुस्तक का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1200
(b) Rs. 1000
(c) Rs. 960
(d)Rs. 1240
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि स्टोर A और B के लिए गणित की पुस्तक का कुल विक्रय मूल्य 510रु. है तो स्टोर-B के लिए गणित की पुस्तक का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) Rs.240
(b) Rs.270
(c) Rs.280
(d) Rs.300
(e) Rs.600
Q8. यदि स्टोर-C के लिए तर्कशक्ति की पुस्तक का बाजार मूल्य, पुस्तक के क्रय मूल्य से 50% अधिक था, तो स्टोर-C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक के विक्रय पर प्राप्त होने वाला लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
(e) 12.5%
Q9. स्टोर-A द्वार गणित की पुस्तक पर, स्टोर-C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर तथा स्टोर-B द्वारा अंग्रेजी की पुस्तक पर दी जाने वाली औसत छूट का, एक पुस्तक के अंकित मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5:4
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 1:5
(e) 4:5
Q10. यदि स्टोर-A द्वारा अंग्रेजी की पुस्तक को 170रु. में बेचा गया तो, स्टोर-C के लिए तर्कशक्ति की पुस्तक का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 160
(b) Rs. 170
(c) Rs. 135
(d) Rs. 105
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. कंपनी Q द्वारा निर्मित त्रुटिरहित वस्तुओं की संख्या, कंपनी T द्वारा निर्मित त्रुटिरहित वस्तुओं की कितनी प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 62.5%
(c) 37.5%
(d) 50%
(e) 72.5%
Q12. यदि कंपनी S द्वारा निर्मित त्रुटीरहित वस्तुओं का त्रुटिपूर्ण वस्तुओं से अनुपात 75: 2 है, तो कंपनी T द्वारा निर्मित त्रुटिरहित वस्तुओं का, कंपनी S द्वारा निर्मित त्रुटिपूर्ण वस्तुओं से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 37:1
(b) 34:1
(c) 33:1
(d) 24:1
(e) 38:1
SOLUTIONS: