Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q1. 16, 20, 28, 44, ?
(a) 82
(b) 76
(c) 60
(d) 52
(e) 96
Q2. 2, 11, 36, 85, ?, 287
(a) 163
(b) 166
(c) 170
(d) 185
(e) 206
Q3. 8, 6, 14, 40, ?
(a) 151
(b) 148
(c) 80
(d) 162
(e) 98
Q4. 3, 83, 152, 208,249 , ?
(a) 280
(b) 320
(c) 265
(d) 351
(e) 273
Q5. 2, 14, 70, ?, 420
(a) 190
(b) 320
(c) 210
(d) 200
(e) 315
Directions (6-10): गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
Adda247 प्रकाशन ने तीन विभिन्न स्टोर अर्थात A, B और C से तीन पुस्तकों अर्थात गणित, अंग्रेजी और तर्कशक्ति का विक्रय किया। 
गणित, तर्कशक्ति और अंग्रेजी की पुस्तकें क्रमशः स्टोर A, B और C से 20% की छूट पर बेची गयी। गणित, तर्कशक्ति और अंग्रेजी की पुस्तकें क्रमशः स्टोर C, B और A से 15% की छूट पर बेची गयी। स्टोर-B द्वारा गणित की पुस्तक पर दिया गया छूट प्रतिशत, स्टोर C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर दिए गए छुट प्रतिशत का आधा है। प्रत्येक स्टोर पर प्रत्येक पुस्तक का अंकित मूल्य समान है।       
Q6. स्टोर-A ने तर्कशक्ति की पुस्तक 880रु. में बेची। यदि स्टोर-A द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर दिया गया छूट प्रतिशत, स्टोर-B द्वारा गणित की पुस्तक पर दी जाने वाली छूट से 20% अधिक है, तो पुस्तक का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।        
(a) Rs. 1200
(b) Rs. 1000
(c) Rs. 960
(d)Rs. 1240
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. यदि स्टोर A और B के लिए गणित की पुस्तक का कुल विक्रय मूल्य 510रु. है तो स्टोर-B के लिए गणित की पुस्तक का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए? 
(a) Rs.240
(b) Rs.270
(c) Rs.280
(d) Rs.300
(e) Rs.600
Q8. यदि स्टोर-C के लिए तर्कशक्ति की पुस्तक का बाजार मूल्य, पुस्तक के क्रय मूल्य से 50% अधिक था, तो स्टोर-C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक के विक्रय पर प्राप्त होने वाला लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
(e) 12.5%
Q9. स्टोर-A द्वार गणित की पुस्तक पर, स्टोर-C द्वारा तर्कशक्ति की पुस्तक पर तथा स्टोर-B द्वारा अंग्रेजी की पुस्तक पर दी जाने वाली औसत छूट का, एक पुस्तक के अंकित मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 5:4
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 1:5
(e) 4:5
Q10. यदि स्टोर-A द्वारा अंग्रेजी की पुस्तक को 170रु. में बेचा गया तो, स्टोर-C के लिए तर्कशक्ति की पुस्तक का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।                                                  
(a) Rs. 160
(b) Rs. 170
(c) Rs. 135
(d) Rs. 105
(e) इनमें से कोई नहीं 

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 
Q11. कंपनी Q द्वारा निर्मित त्रुटिरहित वस्तुओं की संख्या, कंपनी T द्वारा निर्मित त्रुटिरहित वस्तुओं की कितनी प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 62.5%
(c) 37.5%
(d) 50%
(e) 72.5%
Q12. यदि कंपनी S द्वारा निर्मित त्रुटीरहित वस्तुओं का त्रुटिपूर्ण  वस्तुओं से अनुपात 75: 2 है, तो कंपनी T द्वारा निर्मित त्रुटिरहित  वस्तुओं का, कंपनी S द्वारा निर्मित त्रुटिपूर्ण वस्तुओं से अनुपात ज्ञात कीजिये। 
(a) 37:1
(b) 34:1
(c) 33:1
(d) 24:1
(e) 38:1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


SOLUTIONS:
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1





IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 22 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_11.1