ADDA247, IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), IBPS Clerk Prelims Exam, जो कल और परसों यानी 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित कर रहा है। इससे पहले IBPS ने 5 दिसम्बर 2020 को भी IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 परीक्षा का चार शिफ्टों में आयोजन किया था, जिनका विश्लेषण हमने आपके साथ शेयर किया था, आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर उन्हें देख सकते हैं :
सभी शिफ्टों के एनालिसिस : 5 दिसम्बर 2020
IBPS Clerk Prelims Exam 2020 : क्या हैं 12 दिसम्बर को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के expected topics ?
यह वह समय है जब आपको एक नजर अपने उन सभी विषयों पर डालनी चाहिए, जो अभी तक आपने सिखा है। आज कुछ नया सीखने का प्रयास न करें। परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ शांत दिमाग बहुत आवश्यक है, सभी महत्वपूर्ण विषयों को समझने के लिए ध्यान केन्द्रित करना बहुत आवश्यक है। महत्वपूर्ण विषयों पर अच्छी पकड़ आपको IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद कर सकती है।
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए शुभकामनाएं…
आप अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं जिसे आप उस दिन से देख रहे हैं जिस दिन से आपने तैयारी शुरू की थी। याद रखें अपना बेस्ट प्रदर्शन करें, जिसे आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।
मत भूलो, IBPS Clerk Prelims 2020 exam आसान नहीं होने वाली है क्योंकि प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। लेकिन इस विचार को अपने दिमाग पर हावी न होने दें इससे आपकी परीक्षा खराब हो सकती है और आप परीक्षा के दौरान घबराहट महसूस करेंगे। आज रात अच्छी नींद लें और भूल जाएं कि कल परीक्षा में क्या है। बस अपनी तैयारी पर विश्वास रखें और अपने दिमाग को आराम दें।
ALL THE BEST!!!
Also check,
Last-Minute Tips for IBPS Clerk Prelims 2020 : सेक्शन वाइज लास्ट मिनट टिप्स
Complete IBPS 2020 exams Video Course