TOPIC: Arithmetic
Q1. धरम, भव्या, हरीश और हर्ष की वर्तमान आयु का औसत 30 वर्ष है। भव्या, हर्ष से आयु में 14 वर्ष बड़ा है तथा हरीश, हर्ष से आयु में 2 वर्ष छोटा है। धरम की वर्तमान आयु, इस समूह की वर्तमान आयु के औसत के बराबर है। 5 वर्ष पूर्व हरीश की आयु कितनी थी?
(a) 24 वर्ष
(b) 29 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 21 वर्ष
(e) 31 वर्ष
Q2. एक व्यक्ति एक निश्चित दूरी 2.5 मीटर/सेकंड की गति से 1 घंटे 30 मिनट और 40 सेकंड में तय करता है। उसके द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 12.6 किमी
(b) 13.6 किमी
(c) 15.4 किमी
(d) 11.8 किमी
(e) 14.4 किमी
Q3. संजय अपने मासिक वेतन का 40% भाग अपने पिता को देता है। वह शेष वेतन का 50% भाग शेयर बाजार और बीमा में 5∶3 के अनुपात में निवेशित करता है। यदि उसके द्वारा अपने पिता को दी गई धनराशि तथा शेयर बाजार में निवेशित धनराशि के बीच अंतर 6800रु. है तो, संजय का मासिक वेतन ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 64000
(b) Rs 56000
(c) Rs 68000
(d) Rs 48000
(e) Rs 32000
Q4. एक पात्र में दूध और पानी के 80 लीटर मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 7 : 3 है। इस पात्र में से 10 लीटर मिश्रण निकालकर, समान मात्रा में पानी मिला दिया जाता है। इस प्रक्रिया को दुबारा दोहराया जाता है। मिश्रण में दूध की अंतिम मात्रा ज्ञात कीजिए (लगभग)।
(a) 47 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 39 लीटर
(d) 45 लीटर
(e) 43 लीटर
Q5. 5 पुरुष या 9 महिलाएं एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 4 पुरुष समान कार्य करना आरंभ करते हैं तथा 10 दिन के बाद इन्हें 9 महिलाओं से बदल दिया जाता है। 9 महिलाओं द्वारा शेष कार्य को पूरा करने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिए।
(a) 7 दिन
(b) 12 दिन
(c) 17 दिन
(d) 15 दिन
(e) 5 दिन
Q6. 2 वर्ष में वार्षिक रुप से संयोजित 15% वार्षिक दर पर 4500 रु. की राशि पर प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) Rs 1451.25
(b) Rs 1144.8
(c) Rs 1482.25
(d) Rs 7750.50
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि एक वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 50% अधिक अंकित किया जाता है और वस्तु पर अर्जित लाभ, वस्तु पर दी गई छूट के आधे के बराबर है। विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए, यदि अंकित मूल्य 2250 रु. है?
(a) Rs. 2000
(b) Rs. 1750
(c) Rs. 1850
(d) Rs. 1650
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि एक निश्चित राशि साधारण ब्याज की निश्चित दर पर 3 वर्षों में दोगुना हो जाती है, तो ब्याज की समान दर पर 4 वर्ष के बाद 1500 रु. पर अर्जित साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1500
(b) Rs. 2000
(c) Rs. 2250
(d) Rs. 1550
(e) Rs. 1750
Q9. 2500 रु. के मूलधन पर, 8 वर्ष बाद साधारण ब्याज की 22.5% वार्षिक दर पर अर्जित साधारण ब्याज, मूलधन का कितना गुना हो जाएगा?
(a) 1.2 गुना
(b) 1.8 गुना
(c) 1.5 गुना
(d) 2.2 गुना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एकसाथ 2 सिक्कों को उछालने और दो पासे फेंकने पर प्राप्त परिणाम की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 124
(b) 24
(c) 180
(d) 144
(e) 120
Q11. अमित एक कार्य करना आरंभ करता है और लगातार काम करने के 15 दिन बाद वह कुल कार्य का 62.5% पूरा कर देता है। यदि शेष कार्य हेमंत की सहायता से अमित द्वारा 6 दिनों में पूरा किया जाता है, तो अमित और हेमंत की कार्यक्षमता के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 1 :2
(b) 1 :3
(c) 2 :3
(d) 2 :1
(e) 3 :1
Q12. एक व्यक्ति अपनी पूँजी दो योजनाओं में निवेश करता है। वह (X+20000) रु. योजना A में साधारण ब्याज की 10% दर से 3 वर्षों के लिए निवेश करता है और X रु. योजना B में साधारण ब्याज की 15% दर से 3 वर्षों के लिए निवेश करता है। यदि 3 वर्ष बाद उसे कुल 36000 रु. का ब्याज प्राप्त होता है, तो X का मान ज्ञात कीजिये।
(a) Rs 25000
(b) Rs 35000
(c) Rs 50000
(d) Rs 45000
(e) Rs 40000
Q13. एक व्यक्ति अपनी वस्तुओं पर क्रयमूल्य से 40% अधिक अंकित करता है। वह अपनी आधी वस्तुओं को 20% की छूट पर बेचता है, एक-चौथाई वस्तुओं को अंकितमूल्य पर बेचता है और शेष को क्रयमूल्य पर बेचता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
(a) 16%
(b) 24%
(c) 12%
(d) 32%
(e) 26%
Q14. शब्द MISSISSIPPI का उपयोग करके कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) 54300
(b) 34650
(c) 12640
(d) 33640
(e) 13600
Q15. दो नाव X और Y क्रमशः बिंदु A और बिंदु B से एक-दूसरे की ओर एक सीधे पथ पर चलती हैं। धारा की चाल 15 किमी/घंटे है और शांत जल में नाव की चाल नाव X और नाव Y के लिए क्रमशः 25 किमी/घंटे और 20 किमी/घंटे है। यदि A और B के मध्य दूरी 80 किमी है तथा नाव X धारा की दिशा में चलती है, तो कितने समय बाद वे मिलेंगी?
(a) 14/9 घंटे
(b) 16/9 घंटे
(a) 2 घंटे
(d) 3 घंटे
(e) 13/9 घंटे
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material