IBPS Clerk 2020 Online Application Window Re-opened in Hindi
IBPS Clerk 2020 Official Notification 1 सितंबर 2020 को IBPS द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंकों में क्लर्क के रिक्त पदों को भरने के लिए जारी की गई थी. लेकिन राष्ट्र में चल रही Covid-19 स्थिति के कारण कई विश्वविद्यालयों ने अपने फाइनल इयर के स्टूडेंट्स की परीक्षा और रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है, जिसकी वजह से बहुत से उम्मीदवार जो इस वर्ष ग्रेजुएट हो रहे थे, IBPS Clerk 2020 exam के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे.
अब जैसा कि IBPS ने IBPS clerk online apply window re-open की है, ऐसे में जो उम्मीदवार नए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं आवेदन कर सकते हैं.
IBPS ने 2557 रिक्तियों के लिए 2 सितंबर को CRP X Clerk के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. इससे पहले रिक्तियों की संख्या 1557 थी, जिसे बढ़ाकर 2557 कर दिया गया था. IBPS ने इस भर्ती के माध्यम से Bank of Baroda, Canara Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Bank of India, Central Bank of India, Punjab National Bank, Union Bank of India, Bank of Maharashtra, Indian Bank and Punjab & Sind Bank सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पद के लिए 2557 भर्ती की घोषणा इस वर्ष की थी.
IBPS Clerk Online Application Re-Opened Link: Apply Now
IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन( Online Registration for IBPS Clerk 2020 exam ) 2 सितंबर से शुरू हुआ था और 23 सितम्बर को समाप्त हो गया था. पर आज यानी 23 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2020 है. IBPS Clerk online apply 2020 के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
IBPS Clerk 2020 Online Application Re-Opened Link: Click Here to Apply!
Who are now eligible to apply for IBSP Clerk 2020 Recruitment?
अब IBSP क्लर्क 2020 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र हैं? Reopen the registration window for IBPS clerk recruitment 2020 official notification इस प्रकार है –
- Who attained the eligibility in terms of educational qualifications by 06.11.2020.
- Who could not register successfully from 02.09.2020 to 23.09.2020.
The last date of eligibility, in terms of educational qualifications is changed to 06.11.2020. For other terms and conditions, candidates are requested to refer the Detailed Advertisement of CRP CLERKS-X dated 01.09.2020. Before registering online, candidates are advised to read the detailed notification dated 01.09.2020 and follow the instructions mentioned therein.“
यानि जो उम्मीदवार 23 सितम्बर 2020 तक शैक्षणिक पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करते थे पर अब शैक्षणिक योग्यता मापदंड को पूरा करते हैं या 6 नवम्बर 2020 तक इस भर्ती के लिए शैक्षणिक रूप से योग्य होंगे, वह इस IBPS CLERK notification 2020 भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं. कुल मिला कर शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से पात्रता की अंतिम तिथि बदलकर 06.11.2020 कर दी गई है. अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए या पात्रता मापदंड के लिए उम्मीदवार 1 सितम्बर 2020 को जारी किया गया CRP CLERKS-X Detailed Advertisement देख सकते हैं.
For more details check,
IBPS Clerk 2020-Notification PDF
IBPS Clerk 2020: Important Dates
नीचे दिए गए IBPS क्लर्क 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार IBPS क्लर्क 2020 भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें:
IBPS Clerk Apply Online 2020- Registration Window Reopened | |
Activity | Date |
IBPS Clerk 2020 Notification | 1st September 2020 |
IBPS Clerk Online Application | 2-23 September 2020 |
IBPS Clerk Registration Window Reopen Date | 23 October- 6 November 2020 |
Payment of Application Fees Duration | 23 October- 6 November 2020 |
Last Date for Printing Application | 6 November 2020 |
IBPS Clerk Prelims Examination | 5th, 12th & 13th December 2020 |
IBPS Clerk Mains Examination | 24th January, 2021 |
Also Check,
-
IBPS Clerk 2020 Prelims Mocks Papers English Printed Edition (IBPS Clerk Special)
-
Reasoning for IBPS Clerk | Online Reasoning Classes for Bank Clerk Prelims | Bilingual Batch
How to Apply Online for IBPS Clerk 2020: Steps to follow
IBPS Clerk Apply Online 2020 के लिए स्टेप्स :
उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए easy steps को फॉलो करना चाहिए:
- IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करें.
- Click here to IBPS Clerk apply online” पर क्लिक करें.
- New Registration’. option पर क्लिक करें.
- पोस्ट नाम, राज्य रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और security code आदि सभी details ध्यान से भरें.
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और future reference के लिए ई-रिसीप्ट डाउनलोड करें.
- पंजीकरण संख्या (registration number) और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे.
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और सुरक्षित स्थान पर अपना पासवर्ड लिखें क्योंकि आपको बाद में इसकी आवश्यकता होगी.
Application fee for IBPS Clerk 2020 : आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क जो 23.10.2020 से 06.11.2020 तक (केवल ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से) जमा किया जा सकता हैं, निम्नानुसार होंगे:
- SC/ST/PWBD/EXSM candidates- Rs. 175/- (inclusive of GST)
- Others- Rs. 850 /- (inclusive of GST)
Also read; Bank Exams में सफलता पाने के लिए Must-Do 5 टॉपिक्स
Documents required to fill the application form : आवश्यक दस्तावेज
नीचे दस्तावेजों की सूची है जिनकी आवश्यकता एक उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते होगी, इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उन्हें तैयार रखें
- Scanned photograph and signature
- Left thumb impression (LTI)
- Valid email ID & phone number
- Bank details for online transaction
- A Handwritten declaration form
हस्तलिखित घोषणा पत्र (handwritten declaration) कुछ इस तरह होगा – “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
IBPS Clerk Application Form 2020-FAQs
Q1. What is the last date to apply online for IBPS Clerk 2020 exam?
Ans: The last date to apply online for IBPS Clerk 2020 exam is November 6, 2020.
Q2. Can a 12th pass candidate apply for the IBPS Clerk exam?
Ans: No, a 12th pass candidate cannot apply for the IBPS Clerk exam. Candidate must at least hold a Bachelor’s degree in any discipline to apply for the exam.
Q3. Where will I get the registration number and password after the completion of the registration process?
Ans: On your email id and phone number that you have used during the registration process