Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2020 Handwritten Declaration Format:...

IBPS Clerk 2020 Handwritten Declaration Format: घोषणा पत्र कैसे लिखें?

 

IBPS Clerk 2020 Handwritten Declaration Format: घोषणा पत्र कैसे लिखें? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Handwritten Declaration 2020: हाल ही में Institute of Banking Personnel Selection ने public sector bank में क्लर्क पर पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS Clerk 2020 recruitment notification जारी की थी. जिसमें 1557 vacancies जारी की गई हैं.  IBPS Clerk 2020 Online registration 2 सितंबर 2020 से शुरू किया गया है और 23 सितंबर 2020 को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से  जल्द आवेदन कर देना चाहिए, जिससे आखरी समय में उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. हम इस लेख के माध्यम से handwriting declaration format की चर्चा करेंगे, जिसे आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा. 


IBPS Clerk Recruitment 2020 Notification Out – रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न


IBPS Clerk Important Dates 2020

IBPS Clerk 2020
Activity Date
IBPS Clerk 2020 Notification 1st September 2020
IBPS Clerk Online Application Form Link Starts On 2nd September 2020
Last Date to Apply Online for IBPS Clerk Exam 23rd September 2020
Payment of Application Fees Duration 2nd-23rd September 2020
Last Date for Printing Application 23rd September 2020
IBPS Clerk Prelims Examination 5th, 12th & 13th December 2020
IBPS Clerk Mains Examination 24th January, 2021

Handwritten Declaration for IBPS Clerk 2020 : हस्तलिखित घोषणा

IBPS क्लर्क 2020 के लिए hand written declaration का text इस प्रकार है –

“I, _______ (Name of the candidate)____, hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”


उपर्युक्त हस्तलिखित घोषणा(handwritten declaration) अनिवार्य रूप से अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के हाथ से और अंग्रेजी भाषा में लिखी जानी है. यदि यह आपकी जगह किसी और ने लिया या किसी अन्य भाषा में लिखा गया है, तो आवेदन को वैध नहीं माना जाएगा. 

यदि उम्मीदवार नेत्रहीन हैं, जो लिख नहीं सकते हैं, तो वे declaration के text को टाइप कर सकते हैं. टाइप किए गए declaration के नीचे उम्मीदवार को अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा और निर्देशों के अनुसार declaration  document को अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – 

IBPS Clerk 2020 Online Coaching for Clerk Prelims by Adda247

IBPS Clerk 2020 Handwritten Declaration Format: घोषणा पत्र कैसे लिखें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1