All The Best For IBPS Clerk Mains
IBPS क्लर्क मेंस का एग्जामl 28 फ़रवरी, 2021 को होने वाला है। जिन उम्मीदवारों का कल एग्जाम है, उन्हें Bankersadda की ओर से एग्जाम के लिए बहुत शुभकामनायें। वे सभी अभ्यर्थी जो कल इस एग्जाम को देने वाले हैं, उनके लिए कुछ टिप्स-
- अपनी मेहनत का फल पाने के लिए इस महत्वपूर्ण वक़्त में पॉजिटिव सोचें। किसी भी प्रकार के नेगेटिव ख़्याल को मन में न आने दें।
- आज एक अच्छी नींद लें जिससे आप कल एग्जाम के वक़्त फ्रेश महसूस करें।
- किसी प्रकार के नए टॉपिक को पढने या हल करने से बचें ।
- एडमिट कार्ड पर अभी कुछ न लिखें, एग्जाम हॉल में जब आपसे बोला जाए, तभी लिखें।
- एडमिट कार्ड पर अपनी फ़ोटो चिपका लें।
- ID प्रूफ का ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी अपने साथ रख लें।
- पेन की जाँच कर लें जिससे एग्जाम के वक़्त कोई दिक़्क़त न आए।
- कोविड को देखते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
- एग्जाम में मास्क लगाकर जाएँ और सैनीटाईज़र साथ रखें।
- एग्जाम सेंटर पर भीड़ में खड़े न हो। दो लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
- एग्जाम सेंटर अगर पता न हो तो एक आज ही जा के पता कर लें।
- एंट्री के समय से थोड़ा पहले पहुँचे जिससे आप किसी भी तरह की देरी को टाल सकते हैं।
एक बार फिर से ढेरों शुभकामनायें। हम उम्मीद करते हैं कि आप कल अच्छा एग्जाम देकर आएँ।


REET Mains Answer Key 2026 जारी: डाउनलोड...
RRB Group D Previous Year Question Paper...
RBI Office Attendant Previous Year Paper...



