Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 
 आज 10  दिसम्बर, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (mixture & allegation and Pipe and Cistern)  Based questions  पर आधारित है… 

Direction (1-5): दिया गया लाइन ग्राफ छः व्यक्तियों A, B, C, D, E द्वारा अकेले एक कार्य को करने में लिए गए दिनों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ और प्रश्नों में दिए गए डाटा के अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a) 7 दिन
(b) 5 दिन
(c) 8 दिन
(d) 4 दिन
(e) 9 दिन

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(a) 5:3
(b) 5:7
(c) 3:5
(d) 3:7
(e) 3:11
Q3. D कार्य आरंभ करता है और X दिन कार्य करने के बाद इसे छोड़ देता है एवं फिर C कार्य में शामिल होता है और Y दिन कार्य करता है। C के छोड़ने के बाद, E शेष कार्य को 3 दिनों में पूरा करता है। D और C अलग अलग कितने दिनों कार्य करते हैं, दिया गया है कि Y का मान, X के मान का 200% है।
(a) 6 दिन और 12 दिन
(b) 8 दिन और 16 दिन
(c) 7 दिन और 14 दिन
(d) 9 दिन और 18 दिन
(e) 5 दिन और 10 दिन
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q5.  तीन व्यक्ति B, D और F एकसाथ कार्य करना आरंभ करते हैं। यदि B अपनी 75% कार्यक्षमता के साथ कार्य करता है और D, 25% अधिक कार्यक्षमता के साथ कार्य करता है तथा सभी तीन कुल मजदूरी के रूप में 27180 रु. प्राप्त करते हैं, तो उनके द्वारा किये गए कार्य के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की मजदूरी ज्ञात कीजिये (रु. में)?
(a) 6795, 6795 और 13590
(b) 7695, 7695 और 13590
(c) 6595, 6595 और 14590
(d) 7965, 6795 और 12590
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे एक सारणी दी गई है, जो पांच व्यक्तियों द्वारा सोमवार को तय की गई दूरी का मंगलवार से अनुपात और सोमवार को इन व्यक्तियों की चाल का मंगलवार से अनुपात दर्शाती है। यहाँ एक लाइन ग्राफ भी है, जो मंगलवार की चाल के साथ मंगलवार को दी गई दूरी तय करने में इन व्यक्तियों द्वारा लिया गया समय दर्शाता है। 
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1
(a) 4 : 11
(b) 11 : 4
(c) 5 : 12 
(d) 12 : 5
(e) 6 : 7 
Q7. यदि राम और टिंकू 600 किमी की दूरी पर हैं और वे मंगलवार की चाल के साथ एक-दूसरे की ओर चलना आरंभ करते हैं, तो वे 4 घंटे बाद मिलते हैं। यदि राम सोमवार को 300 किमी दूरी तय करता है, तो सोमवार को टिंकू द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये।
(a) 2700 किमी
(b) 300 किमी
(c) 360 किमी
(d) 450 किमी
(e) 500 किमी
Q8. सोमवार को टीना द्वारा लिया गया समय, सोमवार को मीना द्वारा लिए गए समय से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q9. यदि सोमवार और मंगलवार को मिलाकर राम द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा सोमवार और मंगलवार को मिलाकर श्याम द्वारा तय की गई कुल दूरी के बीच अंतर 740 किमी है एवं मंगलवार को राम की चाल, सोमवार को उसकी चाल से 20 किमी/घंटे अधिक है, तो सोमवार को राम और श्याम द्वारा तय की गई दूरी का अनुपात कितना है? 
(a) 9 : 11
(b) 7 : 8 
(c) 3 : 7 
(d) 5 : 3
(e) 3 : 8 
Q10. यदि श्याम ने सोमवार को 800 किमी दूरी तय की और टिंकू ने सोमवार को 360 किमी दूरी तय की, तो सोमवार को श्याम की चाल का सोमवार को सोमवार को टिंकू की चाल से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 9 : 4
(b) 4 : 9 
(c) 3 : 2
(d) 2 : 3
(e) 1 : 2
Directions (11-15):दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
अरुण और वीर ने क्रमशः 60,000 रुपये और 90,000 रुपये का निवेश किया। अरुण ने 15 महीने के लिए निवेश किया, जबकि वीर ने 8 महीने के लिए निवेश किया तथा  अरुण और वीर के लाभ के हिस्से के बीच का अंतर 10000 रुपये है। अरुण ने अपने लाभ के हिस्से को 1.5 वर्ष के लिए 20% की वार्षिक दरपर चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया और उसे जो राशि प्राप्त हुई उससे एक बाइक खरीदी। वीर ने 2 वर्ष के लिए अपने लाभ के हिस्से को 15% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर निवेश करने के बाद प्राप्त होने वाली राशि से दो लैपटॉप L₁ और L₂(दोनों लैपटॉप का मूल्य समान है) खरीदे। वीर ने L% और L₂ को क्रमशः 10% और 15% के लाभ पर बेचा जबकि अरुण ने अपनी बाइक को 5% हानि पर बेचा।
Q11. वीर ने 4 वर्षों के लिए 10% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर एक योजना में धनराशि (जो उसे उन दो लैपटॉप के लाभ से प्राप्त हुई) का निवेश किया। उसे कितना ब्याज प्राप्त हुआ?
(a) 2800 रुपये 
(b) 2600 रुपये
(c) 2500 रुपये
(d) 2750 रुपये
(e) 3000 रुपये
Q12. यदि बाइक का मूल्य प्रत्येक वर्ष 15% कम हो जाता है, तो 2 वर्ष बाद बाइक का मूल्य क्या होगा?
(a) 47,685 रुपये 
(b) 49,675 रुपये
(c) 48,025 रुपये
(d) 47,515 रुपये
(e) 48,195 रुपये
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q14. उस बाइक को बेचने पर अरुण को प्राप्त कुल राशि और दोनों लैपटॉप को एकसाथ बेचने पर वीर को प्राप्त कुल राशि मिलाकर, तीनों वस्तुओं के मिलाकर कुल क्रय मूल्य के 108% से कितनी कम या अधिक है?
(a) 6040 रुपये 
(b) 6180 रुपये
(c) 6240 रुपये
(d) 6340 रुपये
(e) 6380 रुपये
Q15. उपरोक्त अनुच्छेद में, यदि अरुण और वीर के लाभ के हिस्से के बीच का अंतर 10000 रुपये की बजाय 11000रुपये है, तो तीनों वस्तुओं पर मिलाकर अर्जित शुद्ध लाभ में क्या परिवर्तन होगा? (शेष सभी जानकारी समान है)
(a) 120 रुपये 
(b) 320 रुपये
(c) 220 रुपये
(d) 520 रुपये
(e) 420 रुपये

Solutions

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_16.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_17.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_18.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_19.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_20.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_21.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_22.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_23.1

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_24.1

 Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए क्वांट क्विज़ – 10 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_25.1

TOPICS: