Latest Hindi Banking jobs   »   IB Security Assistant Exam City Intimation...

IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 2025 जारी – देखें परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से बड़ी खबर है – IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर 15 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को अब अपने परीक्षा शहर (Exam City), तारीख, शिफ्ट और Reporting Time की पूरी डिटेल मिल रही है। ये जानकारी खासकर उन उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी है जो लंबी दूरी से परीक्षा केंद्र जाएंगे या आवास व यात्रा की तैयारियाँ करनी हैं।

IB Security Assistant Exam Date 2025 Out – Check Now

IB SA परीक्षा तिथि और अन्य डिटेल्स

विषय जानकारी
परीक्षा तिथि (Tier-1) 29 & 30 सितंबर 2025
पदों की संख्या कुल 4,987 Security Assistants / Executives (SA/Exe) के पद
City Intimation Slip जारी 15 सितंबर 2025
Website डाउनलोड के लिए Ministry of Home Affairs (MHA) या National Career Service (NCS) Portal
Login डिटेल्स User ID और Password जो पंजीकरण के समय बनाए गए थे

City Intimation Slip में क्या-क्या जानकारी होती है?

City Intimation Slip में ये विवरण होते हैं जिन्हें आपको तुरंत देखना चाहिए:

  • नाम और पोस्ट का नाम (Candidate Name, Post Name)
  • परीक्षा शहर का नाम (Exam City Name)
  • राज्य / राज्य विवरण (State)
  • शिफ्ट टाइमिंग (Shift Timing) – सुबह / दोपहर / शाम में
  • रिपोर्टिंग समय (Reporting Time)

IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 2025 Link

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्लिप में परीक्षा शहर, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी डिटेल्स दी गई हैं, जिन्हें देखकर अभ्यर्थी अपनी यात्रा और तैयारी की सही प्लानिंग कर पाएंगे।

Click Here to Check and Download IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 2025

City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें

इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ — Ministry of Home Affairs (MHA) या NCS Portal
  2. “IB Security Assistants / Executives” भर्ती लिंक खोजें।
  3. “Login” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. User ID और Password दर्ज करें।
  5. “City Intimation Slip” टैब पर जाएँ और डाउनलोड करें

क्यों है ये अपडेट महत्वपूर्ण

  • आवागमन और दिनभर की यात्रा की योजना बनाने में मदद करता है।
  • समय रहते होटल / आवास की व्यवस्था करने में सुविधा।
  • परीक्षा केंद्र के रास्ते, शिफ्ट टाइम और रिपोर्टिंग समय की बेहतर तैयारी संभव।
  • परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड आने से पहले ही ज्यादा स्पष्टता मिलती है।

IB Security Assistant Syllabus and Exam Pattern 2025

 

IB Security Assistant Job Profile 2025

 

IB Security Assistant Cut Off 2025

 

IB Security Assistant Salary 2025

prime_image

FAQs

IB Security Assistant Exam City Intimation Slip कब जारी हुई है?

IB Security Assistant Exam City Intimation Slip 15 सितंबर 2025 को जारी की गई है।

IB Security Assistant की Tier-1 परीक्षा किस तारीख को होगी?

IB Security Assistant परीक्षा 29 और 30 सितंबर 2025 को होगी।

Slip से क्या-क्या विवरण मिलेंगे?

परीक्षा शहर, राज्य, पोस्ट का नाम, शिफ्ट टाईमिंग, रिपोर्टिंग समय आदि।

IB Security Assistant Exam City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए क्या क्रेडेंशियल्स चाहिए होंगे?

हाँ, पंजीकरण के समय बने User ID और Password चाहिए होंगे।

IB Security Assistant Exam Admit Card कब आयेगा?

Slip में लिखा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: