Latest Hindi Banking jobs   »   IB Exam Date 2023 Out, IB...

IB Exam Date 2023 Out, IB परीक्षा तिथि 2023 ज़ारी, देखें SA & MTS एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल

Intelligence Bureau (IB) Exam Date 2023 Out 

Intelligence Bureau (IB) ने सुरक्षा सहायक (Security Assistant) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की 1675 रिक्तियों की भर्ती के लिए IB परीक्षा तिथि 2023 (IB Exam Date 2023 Out) जारी की है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 17 मार्च 2023 को उम्मीदवारों के पंजीकृत मेल आईडी पर IB परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर और समय के बारे में आधिकारिक मेल भेजा है. IB परीक्षा तिथि 2023 (IB Exam Date 2023) SA और MTS पदों के लिए 23 और 24 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की घोषणा होने के बाद अब अपनी तैयारी को तेज कर सकते हैं. हम यहां सुरक्षा सहायक (SA) और MTS परीक्षाओं की आईबी परीक्षा तिथि 2023 की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं.

 

IB Exam Date 2023 for SA and MTS

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा अधिकारिक तौर पर आईबी परीक्षा तिथि 2023 और IB एडमिट कार्ड 2023 (IB Admit Card 2023) सुरक्षा सहायक (SA) और MTS के लिए जारी कर दिया गया हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा जारी IB एडमिट कार्ड के अनुसार आईबी परीक्षा 2023  (IB Exam 2023) आगामी 23 और 24 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही, उम्मीदवार 20 मार्च 2023 को जारी हुए आईबी एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल सुरक्षा सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए कुल 1675 रिक्तियों की भर्ती के लिए निकली है. यह देश के सबसे प्रतिष्ठित संगठन का हिस्सा बनने  वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है.

 

IB SA and MTS Exam Date 2023

गृह मंत्रालय (MHA) आगामी 23 और 24 मार्च 2023 को सुरक्षा सहायक और एमटीएस के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. IB परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 20 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया हैं. आईबी भर्ती 2023 SA और MTS परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी सूची नीचे दी गई है.

Intelligence Bureau Exam Date 2023
IB Exam City Intimation 17 March 2023
IB Admit Card 2023 20 March 2023
IB Exam Date for SA and MTS 23 and 24 March 2023

IB Admit Card 2023 Out for SA and MTS- Download Link

 

आईबी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया (IB Recruitment 2023 Selection Process)

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के चयन मानदंड में भर्ती प्रक्रिया के 3 चरण शामिल हैं-

Stage 1– Tier 1 (Common for SA/Exe & MTS/Gen)

Stage 2- Tier 2 (Part-1) Offline Exam of Descriptive type (Common for SA/Exe & MTS/Gen)

Tier 2 (Part-2) Spoken ability (only for SA/Exe)

Stage 3- Tier 3: Interview/Personality test.

Related Post 
IB Security Assistant Syllabus 2023
IB Security Assistant Salary 2023

 

IB Recruitment 2023 Exam Pattern (आईबी भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न)

IB ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ 5 भागों में विभाजित, जिसमें प्रत्येक 1 अंक के 20 प्रश्न हैं.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

Name Of The Section Number Of Questions Marks Duration Of Exam
English Language 20 20 60 Minutes(1 Hour)
Quantitative Aptitude 20 20
General Awareness 20 20
General Studies 20 20
Logical/Analytical/Numerical Ability and Reasoning 20 20
Total 100 100

 

IB Recruitment 2023 SA and MTS Salary

उम्मीदवारों को B SA/Exe & MTS सैलरी स्ट्रक्चर का पता होना चाहिए जिसका उल्लेख पे मैट्रिक्स प्लस स्वीकार्य केंद्र सरकार के भत्ते में अधिसूचना पीडीएफ में किया गया है. आईबी एसए और एमटीएस के लिए वेतन स्तर और वेतन स्लैब नीचे दिया गया है.

IB Recruitment 2023 SA and MTS Salary
Posts  Pay Level  Salary
SA/Exe Level 3 Rs. 21700-69100
MTS Level 1 Rs. 18000-56900

adda247

IB Exam Date 2023 Out, IB परीक्षा तिथि 2023 ज़ारी, देखें SA & MTS एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

IB Exam Date 2023 Out, IB परीक्षा तिथि 2023 ज़ारी, देखें SA & MTS एग्जाम से जुड़ी सभी डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

आईबी सुरक्षा सहायक एमटीएस परीक्षा तिथि 2023 क्या है?

आईबी सुरक्षा सहायक एमटीएस परीक्षा तिथि 2023 23 और 24 मार्च 2023 है.

IB SA और MTS पदों के लिए IB 2023 में कितनी रिक्तियां हैं?

IB SA और MTS पदों के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए कुल 1675 रिक्तियां जारी की गई हैं.

मैं SA और MTS पदों के लिए IB परीक्षा तिथि 2023 कैसे देख सकता हूँ?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एसए और एमटीएस पदों के लिए आईबी परीक्षा तिथि 2023 चेक कर सकते हैं या इस लेख को देख सकते हैं.