Latest Hindi Banking jobs   »   How Was Your IBPS Clerk Prelims...

How Was Your IBPS Clerk Prelims Exam Today? | कैसी रही आपकी IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 | शिफ्ट -2

How Was Your IBPS Clerk Prelims Exam Today? | कैसी रही आपकी IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 | शिफ्ट -2 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS ने आज यानी 05 दिसम्बर 2020 से IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन शुरू कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब exam halls से बाहर आने लगे होंगे, और हमें उम्मीद है कि आपने exam में भी अपना बेस्ट दिया होगा.  IBPS क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 दिसम्बर) हम आपको पहले ही दे चुके हैं. आप नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 दिसम्बर)

और जो स्टूडेंट्स अभी अगली शिफ्ट में बैठने वाले हैं वे इस शिफ्ट यानी IBPS Clerk Prelims Exam के exam pattern और review को जाने के लिए उत्सुक होंगे. 

 इसलिए, यह परीक्षा के साथ अपने अनुभव को साझा करने का समय है क्योंकि यह दूसरों को परीक्षा के बिट्स और भागों को जानने में मदद करेगा. अपने एलआईसी एएओ प्रीलिम्स 2019 परीक्षा की समीक्षा को साझा करें और जानें कि आप हजारों उम्मीदवारों के बीच कहां खड़े हैं जो परीक्षा में शामिल हुए थे. और यदि आपको कोई प्रश्न या प्रकार याद है, तो हमारे साथ साझा करें.


साथी पाठकों के लिए आपकी समीक्षा सकारात्मक होगी और साझा की गई समीक्षाओं के आधार पर आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी रणनीति बनाने में उनको मदद प्राप्त होगी.


कृपया इन विवरणों को साझा करें:
  •  

आपका पेपर कैसा था  – easy/medium/difficult. (आसान/मध्यम या कठिन). आपने कितने प्रश्न हल किये (  How many questions in you did you attempt )– यह भी बताएं कि किस सेक्शन में कितने और ओवरआल एक्यूरेसी के साथ.  नीचे दिए गये लिंक पर जाकर आप  r review के लिए खुद को register कर सकते हैं :-

How was your IBPS Clerk Pre 2020 exam? Share with us