IBPS ने आज यानी 05 दिसम्बर 2020 से IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन शुरू कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब exam halls से बाहर आने लगे होंगे, और हमें उम्मीद है कि आपने exam में भी अपना बेस्ट दिया होगा. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 दिसम्बर) हम आपको पहले ही दे चुके हैं. आप नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 दिसम्बर)
और जो स्टूडेंट्स अभी अगली शिफ्ट में बैठने वाले हैं वे इस शिफ्ट यानी IBPS Clerk Prelims Exam के exam pattern और review को जाने के लिए उत्सुक होंगे.
आपका पेपर कैसा था – easy/medium/difficult. (आसान/मध्यम या कठिन). आपने कितने प्रश्न हल किये ( How many questions in you did you attempt )– यह भी बताएं कि किस सेक्शन में कितने और ओवरआल एक्यूरेसी के साथ. नीचे दिए गये लिंक पर जाकर आप r review के लिए खुद को register कर सकते हैं :-