Latest Hindi Banking jobs   »   How to Start Preparing for IBPS...

How to Start Preparing for IBPS Clerk Mains Exam 2021: जानिए, कैसे शुरू करें आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए तैयारी

 

How to Start Preparing for IBPS Clerk Mains Exam 2021: जानिए, कैसे शुरू करें आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Prepare IBPS Clerk Mains Exam 2021: जैसा कि आप सभी जानते है IBPS ने सफलतापूर्वक IBPS क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम आयोजित कर लिया है. हमें उम्मीद है कि आप सभी का IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम भी अच्छा गया होगा और आप अब थोड़ा Light महसूस कर रहे होंगे, लेकिन यह समय अभी रुकने का नही है, क्योंकि अब आपको IBPS क्लर्क भर्ती के सबसे महत्वपूर्ण चरण यानी IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा (IBPS Clerk Mains 2021) की शुरू तैयारी करनी है, जिसके बाद आपका सिलेक्शन IBPS में होगा, इसलिए अब जरूरत है अपनी मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू करने की. आपको बता दें प्रीलिम्स एग्जाम में हम सब भीड़ से निकलकर कुछ लोगो मे जगह बनाते है जिसके लिए जरूरत होती है- अच्छी Speed और Accuracy की. आप अच्छी स्पीड के साथ प्रीलिम्स तो पास कर लेते हैं पर मेन्स के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है- Accuracy और क्वेश्चन की सही समझ होना.

इस समय आपके मन में ये सवाल होगा कि अभी रिजल्ट जारी नही हुआ है, तो क्या अगले चरण यानी (IBPS Clerk Mains 2021) परीक्षा की तैयारी शुरू करना अभी सही होगा या नही, आपको बता दें कि IBPS Clerk Prelims Result जारी होने के बाद आपको मेन्स की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलता है, इसलिए रिजल्ट की प्रतीक्षा न करें और अपनी प्रिपरेशन शुरू कर दें. आप सभी के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेन्स (IBPS Clerk Mains 2021) परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इस चरण को क्लियर करने बाद अपने बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने के सपने बेहद करीब पहुँच जाएंगे, इसलिए आपको बिना समय व्यर्थ किए अभी से अच्छे से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपकी  आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए नीचे हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे है ताकि आपको करते समय कोई परेशानी न हो.

IBPS Clerk Mains 2021:  Exam Pattern

आइए आगे बढ़ने से पहले हम IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न (IBPS Clerk Mains Exam Pattern) को देख लेते है, जिससे हमें आईडिया लग जाएगा कि IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा में कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं, कितना समय मिलता है आदि . IBPS Clerk Mains का पूरा पेपर 5 सेक्शन का होता है, और पेपर का समय 2 घंटे 40 मिनट (160 मिनट) का होता है (exam pattern of IBPS Clerk Mains Exam 2021).

 IBPS Clerk Mains Exam Pattern

S.No.

Subject/Section

No. of
Questions

Maximum
Marks

Duration

1

Reasoning Ability &
Computer Aptitude

50

60

45 Min

2

English Language

40

40

35 Min

3

Quantitative Aptitude

50

50

45 Min

4

General/ Financial
Awareness

50

50

35 Min

Total

190

200

160 Min


Also Read,

 

Important Points for IBPS Clerk Mains Preparation

IBPS क्लर्क मेन्स  की तैयारी के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है जो आपकी बेहतर तैयारी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े:-

  • मेंस एग्जामिनेशन परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण चरण है ,क्योंकि आपका फाइनल सेलेक्शन इसी के आधार पर होगा.
  • जैसा कि आप सभो जानते है प्रीलिम्स एग्जाम केवल क्वालीफाइंग एग्जाम होता है उसे पास करके आप मेन्स में आते हो किंतु फाइनल सेलेक्शन में प्रीलिम्स के मॉक्स नही जुड़ते.
  • फाइनल सिलेक्शन के लिए जरुरी है कि आप बिना गलती किए इस चरण को अच्छे से क्लियर करें

IBPS Clerk Mains Exam 2021 के लिए कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण बातें, जो कि इस प्रकार है-

  • जैसा की आप सभी जानते है IBPS Clerk Mains परीक्षा में , English, Quants, Reasoning and General Awareness आदि विषय होते है.
  • IBPS Clerk Mains level की तैयारी शुरू करने से पूर्व खुद को आँकना बहुत जरूरी है इसके लिए आप एक Mock Test लगाए और देखिए आप कहाँ stand कर रहे है उसके बाद तैयारी शुरू करे।
  • क्योंकि आपकी बाकी तीन subject (English, Quants, Reasoning) की तैयारी Prelims की तैयारी के साथ ही चल रही थी तो ऐसे में हमे General Awareness पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
  • General Awareness के लिए आप Monthly capusle से लास्ट 3 or 4 months के current affairs तैयार कर ले और current affairs Reverse Order में तैयार करे जैसे  November, October, September and August के कर्रेंट अफेयर तैयार करे।
  • पिछले महीनों के current affairs के साथ एग्जाम होने तक हर दिन के current affairs भी तैयार करे ये आपको सेलेक्शन के अधिक निकट लाएगा।
  • Banking Awareness, Statics, Economics इत्यादि की अच्छी तैयारी करें।
  • Reasoning, Quants के लिए जितना मैन्स लेवल के कुएसशन्स की प्रैक्टिस करोगे उतना बेहतर है।
  • English एक language है उसे लैंग्वेज की तरह  तैयार करो Theory पढ़ने के साथ साथ Practical भी करे जिससे आपका कॉन्फिडेंट Boost Up
    होगा।
  • One Subject per day पढ़े इससे आपकी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ होगी और प्रैक्टिकल कीजिए जितना हो सके।
  • जितना जो सके Revision कीजिए 2 बार 3 बार 4 बार जितना आप कर सकते हो, इससे एग्जाम hall में आप questions से familier हो जाओगे.

इन कुछ बातों को ध्यान मे रखकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है, हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपकी तैयारी में मदद करेंगे