Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2021: जानिये कैसे करें...

SBI Clerk 2021: जानिये कैसे करें SBI Clerk 2021 रीजनिंग की फाइनल तैयारी

SBI Clerk 2021: जानिये कैसे करें SBI Clerk 2021 रीजनिंग की फाइनल तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Recruitment 2021 | How to Preparing Reasoning Section for SBI Clerk 2021 Exam | SBI Clerk 2021 Reasoning Preparing Tips

SBI Clerk 2021 Reasoning Preparing Tips: जैसा कि आप सभी जानते है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आगामी 10, 11, 12 और 13 जुलाई 2021 को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं. इससे पहले SBI ने 29 जून 2021 को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. SBI ने एडमिट कार्ड के साथ-साथ SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की आधिकारिक परीक्षा तिथियाँ (official exam dates) भी जारी कर की थी. यदि आप भी SBI क्लर्क 2021 प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हो जा रहे हैं तो आपका सारा फोकास इस समय अपनी प्रैक्टिस पर होना चाहिए. क्योंकि अब एग्जाम में केवल 3 दिन ही बचे हैं. 

Click Here to Download SBI Clerk Admit Card 2021

How to Preparing Reasoning Section for SBI Clerk 2021

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है जिसमे परीक्षा के दौरान उम्मीदवारो की प्रश्नों को हल करने की क्षमता, किसी चीज़ के बारे में सोचने, समझने (Understanding) और निर्णय लेने (decision Making) की क्षमता (Capability) को टेस्ट किया जाता है, ताकि उम्मीदवार भविष्य में बैंक में आने वाली किसी भी परिस्थिति से निपट सकें. इसलिए उम्मीदवार परीक्षा में अपनी क्षमता का उपयोग करके अधिकतम स्कोर कर सकते है. 

SBI क्लर्क प्रीलिम्स में रीजनिंग, क्वांट और इंग्लिश तीन सेक्शन होंगे. जहां रीजनिंग सेक्शन में 35 अंको के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे. SBI क्लर्क परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन में अधिकांश प्रश्न पज़ल्स, बैठने की व्यवस्था, दिशा निर्देश, रक्त संबंध, क्रम और स्तम्भ,मशीन इनपुट-आउटपुट, असमानता, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल, अल्फाबेट कोडिंग-डिकोडिंग (puzzles, seating arrangements, inequality, blood relation, direction and distance, input-output, syllogism, logical questions) आदि से पूछे जाते हैं. इसलिए,रीजनिंग सेक्शन में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए कई तरह के प्रश्नों के प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है. आज हम इस आर्टिकल में SBI क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग सेक्शन में अच्छे मार्क्स के लिए टिप्स दे रहे हैं.

SBI क्लर्क 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग सेक्शन एग्जाम पैटर्न 

SBI क्लर्क 2021 में परीक्षा दो चरण हैं – प्रीलिम्स तथा मेंस

विषय (परीक्षा स्तर) Maximum questions Maximum marks Time allotted
रीजनिंग (SBI Clerk Prelims) 35 35 20 मिनट

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स 

  • इस समय सबसे जरुरी हैं प्रैक्टिस, इसलिए जितना हो सकें प्रैक्टिस करें क्योंकि इससे आपकी Acuracy और स्पीड दोनों को बेहतर करने में मदद मिलेगी. आप Adda247 Ace Reasoning Book से puzzles का अभ्यास कर सकते हैं.
  • सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें, जिसमे आप स्ट्रोंग और सटीक हो.
  • आसान प्रश्न पहले करें. लेकिन हल करने में ज्यादा समय बर्बाद न करें. जैसा कि आप जानते हैं कि एक समय में केवल एक प्रश्न को ऑन-स्क्रीन दिखाया जाएगा.
  • नर्वस न हो , संयम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें.
  • क्लर्क परीक्षा के लिए रीजनिंग प्रश्नों का अभ्यास करते समय हमेशा समय और गति पर ध्यान दें.
  • सेक्शन-वाइज टेस्ट दें. रीज़निंग टेस्ट देने से आपको अपने परफोर्मेंस और अपने कमजोर बिंदुओं पर काम करने का मौका मिलेगा.
SBI Clerk Recruitment 2021: SBI क्लर्क 2021 के लिए One stop Solution

SBI क्लर्क 2021 के रीज़निंग सेक्शन के लिए ऐसे बनाए स्ट्रेटेजी:

  • शुरुआत में कठिन puzzles का प्रयास न करें बल्कि अपने लेवल को आसान से कठिन की तरफ ले जाए.
  • रीज़निंग सेक्शन में कम से कम समय में सटीकता के साथ अधिकतम प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें.
  • सबसे पहले उन प्रश्नों से शुरू करें जो puzzles के नहीं हैं, आप इनइक्वलिटी, दिशा और दूरी, सिलोगज्म, कोडिंग-डिकोडिंग, अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़, और ऐसे अन्य टॉपिक्स पर आधारित प्रश्नों के साथ शुरूआत कर सकते हैं.
  • फिर उन puzzles के साथ शुरू करने की कोशिश करें, जो आसानी से हल हो जाएं और एक समान तरीके से पजल के साथ आगे बढ़ें.

SBI Clerk 2021 Exam Related Important Information

नीचे SBI क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण डिटेल दी गई है, जिसे उम्मीदवारों को एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए.

SBI क्लर्क
परीक्षा
2021: एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने साथ
जरूर रखें ये सामान


Click Here

SBI Clerk Exam Important
Instructions for Dress Code 2021: SBI क्लर्क परीक्षा 2021
जानिये, एग्जाम हॉल में क्या पहन कर
जाएँ उम्मीदवार


Click Here

SBI Clerk Prelims Exam
Instructions 2021: SBI ने जारी किए परीक्षा के लिए सोशल
डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश

Click Here

Also read,

SBI Clerk 2021: जानिये कैसे करें SBI Clerk 2021 रीजनिंग की फाइनल तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1