Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021: कैसे...

IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021: कैसे करें हिंदी भाषा की तैयारी? जानें, किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न? (How To Prepare Hindi Language Section for IBPS RRB 2021 Exams?)

IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021: कैसे करें हिंदी भाषा की तैयारी? जानें, किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न? (How To Prepare Hindi Language Section for IBPS RRB 2021 Exams?) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 IBPS RRB mains 2021 Hindi Language preparation | how to crack Hindi section in  IBPS RRB PO & clerk mains 2021 exam 


IBPS RRB Mains Exam 2021 Hindi Preparation -हमें बहुत से स्टूडेंट्स की ओर से Queries मिल रही हैं कि RRB PO और क्लर्क मेंस परीक्षा में हिंदी भाषा अनुभाग के लिए कैसे तैयारी करें? हम भी जानते हैं कि अब मेंस परीक्षा के प्रिपरेशन का समय है आप 25 सितम्बर को होने जा रही IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा और उसके बाद 17 अक्टूबर 2021 को  IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस परीक्षा  के लिए अपनी तैयारी में जुटे हैं. अब बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स IBPS RRB 2021 की Officer Scale-1 और Clerk के पदों की रिक्रूटमेंट के लिए पूरी मेहनत कर रहे होंगे. यह exam अधिकतर स्टूडेंट्स के लिए favorite होता है, और especially उन स्टूडेंट्स के लिए और भी ख़ास है, जो हिंदी मीडियम से हैं, क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी prelims में कोई लेंग्वेज सेक्शन नहीं होता है और साथ ही, मेंस में भी स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकता है.  आज के इस आर्टिकल में हम आप ही के लिए, यानी हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को बतायेंगे कि वे  IBPS RRB मेंस परीक्षा में किस प्रकार हिंदी सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं (detailed preparation strategy of Hindi Section of IBPS RRB Mains exam.). 




How to prepare Hindi Language Section for IBPS RRB 2021? (IBPS RRB 2021 के लिए हिंदी भाषा अनुभाग की तैयारी कैसे करें?)


सबसे पहले आपको यह जानने की जरुरत है कि इस सेक्शन में कौन कौन से टॉपिक्स तैयार किये जाते हैं.  हम नीचे उन टॉपिक्स को दे रहे हैं, जिनकी आपको सबसे ज्यादा प्रैक्टिस करने की ज़रुरत है:  

  • अपठित गद्यांश
  • समानार्थक और विलोम शब्द
  • रिक्त स्थान
  • गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य में त्रुटि
  • शब्द त्रुटी या वर्तनी त्रुटी
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे -लोकोक्तियाँ

 IBPS  RRB  Syllabus  2021 :   प्रीलिम्स  +  मेन्स  के  लिए  परीक्षा  पैटर्न  और   सिलेबस


हिंदी अनुभाग : किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न (Hindi Section: Question Distribution)


IBPS RRB 2021 मेंस परीक्षा में हिंदी सेक्शन में कुल 40 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो एक अंक का एक प्रश्न होता है. और हम यहाँ बता रहे हैं कि हिंदी अनुभाग में किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं (questions distribution for Hindi section if IBPS RRB 2021):



Topics /टॉपिक

Total
Questions/ कुल प्रश्न

गद्यांश
(
Reading Comprehension)

10

रिक्त
स्थान (
Fill in the blanks)

05

वाक्य
में त्रुटि से संबंधित प्रश्न (
Error Detection)

05

गद्यांश
में रिक्त स्थानों की पूर्ति से संबंधित प्रश्न (
Cloze Test)

10

वाक्य
व्यवस्थीकरण से संबंधित प्रश्न (
Para Jumble)

05

विविध
प्रश्न (
Miscellenous)

05

कुल अंक /प्रश्न  

40

 


कैसे करें हिंदी भाषा की  तैयारी (Preparation Strategy)


अपठित गद्यांश : इस टॉपिक से 10 प्रश्न आते हैं, इसलिए आपको इस टॉपिक की अच्छी से तैयारी करनी चाहये, आपको प्रैक्टिस के लिए समाचार पात्र पढ़ना चाइये और अलग-अलग टॉपिक पर कुछ पैराग्राफ पढ़कर उनमें से खुद कुछ प्रश्न तैयार करें और उनके उत्तर ढूंढें, और प्रयास करें कि कम से कम समय में इसे हल करें. 


रिक्त स्थान : इसमें किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाली क्रिया, सर्वनाम या विशेेषण से सम्बंधित रिक्त स्थान को भरना होता है , इसके लिए आपको हिंदी व्याकरण और व्यवहारिक हिंदी का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि आप अपनी समझ के अनुसार उस रिक्त स्थान के लिए सही विकल्प चुन सकें.


वाक्य में त्रुटि से संबंधित प्रश्न-  इसमें वाक्य के पहले, मध्य या पिछले भाग को त्रुटी के साथ दिया जाता है और आपसे पहचानने के लिए कहा जाता है , जिसे आपको विकल्प में से सही चुनकर लिखा होता है , यही आपका उत्तर होगा. 


गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति से संबंधित प्रश्न- इसे अंग्रेजी में Cloze test कहा जाता है, आपको एक पेराग्राफ दिया जाता है जिसमें कुछ खाली स्थान होते हैं, जिन्हें आपको विकल्पों में से चुनकर, पेराग्राफ में दिए गये टॉपिक के अनुसार सही समझते हुए भरना होता है.


विविध प्रकार के प्रश्न- इसमें आपको पर्यायवाची, विलोम, समानार्थी, एकशब्द, अशुद्ध, संधि आदि से सम्बंधित प्रश्न दिए जाते हैं , जिन्हें आपको पहचानना होता है.


वाक्य व्यवस्थीकरण से संबंधित प्रश्न-  इस टॉपिक में आपको एक अव्यवस्थित वाक्य दिया जाता है, जिसे आपको सही तरीके से अर्थपूर्ण बनाकर एक पूर्ण वाक्य बनाना होता है, व्यवस्था के अनुरूप होने पर ही आपका वाक्य सही माना जाता है ,फिर चाहे वह व्याकरण के आधार पर हो या अर्थ या त्रुटी के आधार पर.  



Practice Material (आप दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं) 




IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021: कैसे करें हिंदी भाषा की तैयारी? जानें, किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न? (How To Prepare Hindi Language Section for IBPS RRB 2021 Exams?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1