Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips...

UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक, With Syllabus (421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO)

UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक, With Syllabus (421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to crack the EPFO Exam?  421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO
UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: Check How to Clear Recruitment Test (RT) for EO/AO Posts in First Attempt to be held on 05 September 2021

UPSC EPFO Examination 2021 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 2020-21 में,  Enforcement officer/ Accounts Officers के पदों के लिए EPFO डिपार्टमेंट में 421 वैकेन्सी निकाली थीं। EPFO भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत एक डिपार्टमेंट है। जैसा कि आप सबको पता है कि EPFO की परीक्षा 05 सितम्बर 2021 को होने वाली है यानि अब आपके पास ज्यादा समय नही बचा है। हम सब जानते हैं कि UPSC द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षाएं देश में बहुत कठिन मानी जाती हैं लेकिन अगर आपमें मेहनत करने की लगन है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। तो आज और अभी से EPFO की तैयारी में लग जाइए और UPSC की परीक्षाओं के लिए अपना बेस्ट Performance दें।

आज हम आपके लिए लाए हैं EPFO परीक्षा में आने वाले हर सेक्शन से जुड़े कुछ ख़ास टिप्स जिनकी मदद से आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएँगे। तो आइये सबसे पहले देखते हैं कि EPFO का सिलेबस (UPSC EPFO Syllabus ) क्या है-

 

Syllabus of UPSC EPFO Examination- 

  • General English
  • Current Affairs
  • Modern Indian History
  • Economics
  • Indian Polity
  • Industrial Relations and Labour Laws
  • Social Security in India
  • General Accounting Principles
  • Reasoning and Aptitude
  • General Science and Computer

UPSC EPFO Recruitment 2020 : Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO:  


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में इनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा UPSC EPFO ​​परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। पहले चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा होती हैं, और इसके बाद इंटरव्यू टेस्ट होगा। एक पेन और पेपर आधारित लिखित परीक्षा होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।


Tips to help you prepare for the UPSC EPFO exams  
 

UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy to clear Recruitment Test (RT) for EO/AO Posts in First Attempt:

 अब आइये हर विषय के बारे में अलग से बात करते हैं। ज़्यादातर विषयों जैसे English, Computer, History, Polity आदि की तैयारी आप बाक़ी परीक्षाओं के लिए भी करते हैं पर इसमें एक अलग टॉपिक, Industrial Relations and Labour Law, भी दिया गया है जिसका वेटेज लगभग 20 अंक है।

The Recruitment Test (RT) will be an
Offline Exam (Pen & Paper Based) consisting of Objective Multiple Choice
Questions (MCQs):

UPSC EPFO 2020 Phase-1

Marks

Duration

Recruitment
Test (Offline)

100
Marks

2 Hours

 

 
How to prepare for UPSC EPFO exam, Kaise karen UPSC EPFO ki tiyaari? 

With the UPSC EPFO exams to be held in May, here are a few tips to help you prepare : 

 1. General English– English की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रामर के रूल्स और Vocabulary पर काम करना चाहिए। इस सेक्शन में 20 अंक के प्रश्न आएँगे जो कि परीक्षा में एक अच्छा स्कोर हासिल करने में आपकी काफ़ी मदद करेंगे। इस सेक्शन के लिए आपको रोज प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आपकी एक्यूरेसी अच्छी हो जाए और आप परीक्षा में कम ग़लतियाँ करें। आप Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज़ देकर अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

 

 2. Current Affairs- इसके लिए आपको रोज न्यूज़पेपर के साथ ही पुराने करंट अफेयर्स पर भी ध्यान देना होगा। ऐसी न्यूज़ पर खासतौर पर ध्यान दीजिए जो कि लेबर लॉ या सोशल सिक्योरिटी से सम्बन्धित हैं। इसमें भी भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी पढ़ना ज़रूरी है। पिछले करीब 1 साल का करंट अफेयर इस परीक्षा के लिए उचित होगा।

 UPSC EPFO Salary, Career Promotions and Job Profile in Hindi

 3. Modern Indian History– कहा जाता है कि आगे बढ़ने के लिए हमें अपना इतिहास पता होना आवश्यक है। Modern History से लगभग 15 प्रश्न आने की उम्मीद है जिसके लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी। एक टाइम schedule के साथ आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। Modern History में मुख्यतः 1857 की क्रांति से लेकर आज़ादी तक के प्रश्न आते हैं। हम आपको ये राय देंगे इसे तैयार करते समय अपने नोट्स बनाते चलें जिससे परीक्षा से कुछ दिन पहले आप नोट्स रिवाइज़ कर सकें।

 

 4. Economics– Economics या अर्थव्यवस्था में आपको सबसे पहले बजट तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि इससे कुछ प्रश्न आने की संभावना ज़्यादा है। इसके बाद आप इकोनॉमिक्स के terms पढ़िए कि भारत में आज़ादी के पूर्व से लेकर अब तक किस तरह की अर्थव्यवस्था रही है और इसमें क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं। पंचवर्षीय योजनाएँ तथा उनसे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी ध्यान से पढ़िए और नोट्स बनाइए।

 

 5. Indian Polity- राजनीतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिससे UPSC परीक्षाओं में कई प्रश्न आते हैं। इसके लिए आपको एक रोज के नियम के साथ तैयारी करनी होगी। राजनीतिक विज्ञान एक बढ़ा विषय हैं जिसमें हमारा संविधान, उसका इतिहास तथा प्रमुख संविधान संशोधन आते हैं। आप इस बात पर भी ध्यान दें कि किस अनुसूची में किन विषयों को रखा गया है। 

6. Industrial Relations and Labour Laws-  ये एक ऐसा विषय है जो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से बिल्कुल अलग है। इसके लिए आपको कुछ अनुच्छेदों के बारे में जानना होगा। 2020 से पहले भारत में करीब 2000 से अधिक केंद्र तथा राज्य अनुच्छेद थे जिन्हें याद करना एक कठिन कार्य था। 2019-20 में भारत सरकार ने उन सभी नियमों को मिलाकर कुल 4 कोड निर्धारित किए हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • Wage Code, 2019
  • The Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2020
  • The Industrial Relations Code, 2020
  • The Code on Social Security, 2020

इन सभी कोड्स के बारे में ध्यान से पढ़ें और पिछले कोड्स में दिए गए प्रावधानों का comparison ज़रूर करें जिससे आपको ये समझ आए कि सरकार ने सारे नियमों को एक साथ क्यों किया है और इनमें क्या पुराना हटा के नया जोड़ा गया है।

 

 7. Social Security in India– एक EPFO अधिकारी का काम मुख्यतः भारतीय कर्मचारियों की पेंशन से सम्बन्धित होता है जिसके लिए उनकी सैलरी से हर महीने कुछ रुपए पेंशन निधि में जमा होते रहते हैं और उन्हें रिटायर होने के बाद वो रुपए वापस कर दिए जाते हैं। सोशल सिक्योरिटी भी इसी विषय पर based है। EPFO अधिकारी भारतीय नागरिकों के सुरक्षित भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसके लिए आपको सोशल सिक्योरिटी से सम्बन्धित सभी नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा और नोट्स बनाने होंगे।

 

 8. General Accounting Principles- अगर आपका इंटरमीडिएट या स्नातक में एक विषय कॉमर्स रहा है तो आपको ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत नहीं होगी लेकिन अगर आपका विषय कॉमर्स नहीं था तो आपको अभी से इस विषय पर ध्यान देना होगा। इसमें कई तरह के टॉपिक्स आते हैं जैसे-

  •  Qualities of Accounting
  • Objectives of Accounting
  • Branches of Accounting
  • Importance of Accounting
  • Accrual basis of Accounting
  • Cash basis of Accounting
  • Advantages of Accounting
  • Difference between Book-keeping and Accounting आदि।

 

 9. Reasoning and Aptitude- रीजनिंग तथा क्वांट ऐसे विषय हैं जो अब हर परीक्षा में आते है और हमें उम्मीद है कि आपने इन दोनों ही विषयों की तैयारी की होगी। ये सेक्शन आपके लिए स्कोरिंग साबित हो सकता है। इसके लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिस करिए और क्विज़ attempt करिए। क्विज़ करने के बाद रिव्यु भी ज़रूर करें जिससे आपको अपनी कमियों के बारे में पता चल सके और आप उनमें सुधार कर सकें।

 

Reasoning-

  • Data interpretation (charts, graphs, tables)
  • Data sufficiency
  • Syllogism
  • Puzzles
  • Blood relations
  • Direction and Distance आदि।

Quantitative Aptitude-

  • Number Systems
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • Average
  • Ratio
  • SI & CI आदि।

 

10. General Science and Computer- विज्ञान विषय के लिए क्लास 6 से 8 तक की NCERT काफ़ी होगी। उसको पढ़ के नोट्स बना लीजिये तथा कंप्यूटर के लिए आप Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज़ की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे-

  • Windows
  • MS-office
  • Networking
  • Cyber Security
  • Internet आदि।

 

हमें उम्मीद है कि ये लेख UPSC EPFO परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगा।

आपकी सफलता में सहायता के लिए हमारी टीम Adda247 हमेशा आपके लिए तैयार है… 

 

 UPSC Exam Online Test Series Prime Test Pack for UPSC, EPFO, CAPF & Others 2021


UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक, With Syllabus (421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 

UPSC EPFO 2020-2021 Exam Preparation Tips & Strategy: ऐसे करें First Attempt में UPSC EPFO परीक्षा क्रैक, With Syllabus (421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO) | Latest Hindi Banking jobs_5.1