Latest Hindi Banking jobs   »   How to Crack SBI PO 2017...

How to Crack SBI PO 2017 Exam?

2400 रिक्तियों के साथ SBI PO भर्तियाँ प्रत्येक बैंकिंग उम्मीदवार के लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है. 2017 में बैंकर बनने और एक सफल करियर शुरू करने का यह एक सुनहरा अवसर है. SBI में पीओ के सब वेतन, भत्तों और स्टेटस के साथ ही यह अपने साथ एक बड़ी और कठिन प्रतिस्पर्धा भी लाया है और साथ ही यह प्रश्न भी कि How to crack SBI PO 2017 Exam? 

become PO in SBI

SBI भर्तियाँ भारत में बैंकिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में क्रांति लाने वाला रहा है, यह एक ट्रेंड सेटर है जैसाकि हमने पिछले वर्ष देखा था कि इसने कुछ बड़े बदलाव किये जिसे सभी बैंकिंग भर्ती प्रक्रियाओं में अपनाया गया. लेकिन क्या यह वास्तव में उतना कठिन है या यह उतना सरल है जितना आप सोचते हैं ?

एक बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा उसमें शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समान होती है. और सही एवं रणनीतिक अभ्यास से SBI PO परीक्षा आसान बनाई जा सकती है. अब अपनी कमजोरियों को मजबूती में बदलने के लिए सभी के पास मात्र ढाई महीने हैं. ऐसे में एक समग्र दृष्टिकोण से आप SBI PO परीक्षा में सफल हो सकते हैं.



स्वामी विवेकानंद जी ने भी यही कहा है, ‘Take up one Idea, your goal. Make that one idea your life. Think of it, dream of it. Live on that idea. Let the brain, muscles, nerves, every part of your body be full of that idea and just leave every other idea alone. This is the way to “Success”!’ और यदि आप SBI PO 2017 में भर्ती को वो एक विचार, और अपना लक्ष्य बना लेते हैं, तो 2017 में SBI में पीओ बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता. एक समग्र दृष्टिकोण में एक योजना और एक मकसद से दिन शुरू करने से लेकर अपने विश्लेषण एवं अगले दिन और बेहतर करने की योजना के साथ दिन समाप्त करना आता है. क्या आप सुबह उठकर यह सोचते हैं कि अपनी तैयारी और प्रैक्टिस को सुधारने के लिए आज आप क्या करने वाले हैं ? यदि नहीं, तो इसे अपने रूटीन में शामिल करिये और आप खुद ही फर्क देख सकते हैं !

Adda247 और बैंकर्सअड्डा पर हम आपको एक Study Plan to crack SBI PO 2017 उपलब्ध करा रहे हैं, और हम पहले से ही आपको क्विज़ेज और अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा ही रहे हैं. आप स्टेप बाय स्टेप प्रत्येक टॉपिक को पढ़ना शुरू कर सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं लेकिन लगातार अपनी प्रगति जांचना न भूलें. आपका लक्ष्य एक बार में सभी नए एवं कठिन टॉपिक्स की प्रैक्टिस नहीं होना चाहिए बल्कि अभ्यास एक ऐसे तरीके से करिये ताकि आप समझ सकें और सबसे जरूरी बात कि कांसेप्ट याद रख सकें.

पढने की आदत विकसित करिये और अखबार पढ़ना शुरू करिये. पढ़ने की आदत आपको रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को समझने और जल्दी उत्तर देने में सहायक होगी. यह आपके दिमाग के लिए एक जरुर करने वाली एक्सरसाइज है. इसके साथ ही, आपके लिए कर्रेंट अफेयर्स से अपडेट रहना और वोकेबुलरी सुधारना भी आवश्यक है, और अखबार पढ़ना इन सभी चिंताओं का अकेला समाधान है. इसके साथ ADDA247 या बैंकर्सअड्डा पर The Hindu daily word list (Vocabulary) उपलब्ध रहती है और आप नए शब्द सिखने का प्रयास कर सकते हैं.

How to Crack SBI PO 2017 Exam? | Latest Hindi Banking jobs_3.1 
खुद को टेस्ट करें और अपनी प्रगति जांचे. रियल टाइम वातावरण और पैनल में प्रैक्टिस करना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ताकि आप तेजी से टाइम और टॉपिक प्रबंधन स्किल्स को विकसित कर सकें. और Career Power Test Series में लाखों बच्चों के साथ प्रतियोगिता कर और अपना स्कोर देख कर आप ऐसा कर सकते हैं. प्रति सप्ताह खुद को परखें और जांचे, आपका उददेश्य पिछले साल के प्रीलिम्स के कट-ऑफ जो 47.5 थी, से ज्यादा स्कोर करना होना चाहिए.



Adda247 पर आप SBI PO परीक्षा के लिए सभी विषय पढ़ सकते हिना उर उनका अभ्यास कर सकते हैं और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर का लाभ उठायें, और अपनी तैयारी में कोई कमी न रहने दें और इस तरह आप SBI में अगला पीओ होंगे. 


How to Crack SBI PO 2017 Exam? | Latest Hindi Banking jobs_4.1  How to Crack SBI PO 2017 Exam? | Latest Hindi Banking jobs_5.1




CRACK SBI PO 2017




More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


How to Crack SBI PO 2017 Exam? | Latest Hindi Banking jobs_6.1