Latest Hindi Banking jobs   »   How to Crack RBI Assistant Prelims...

How to Crack RBI Assistant Prelims Exam 2022: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2022 क्रैक करने के लिए लास्ट 10 दिनों में ऐसे करें तैयारी

How to Crack RBI Assistant Prelims Exam 2022: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2022 क्रैक करने के लिए लास्ट 10 दिनों में ऐसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय रिज़र्व बैंक आगामी 26 और 27 मार्च 2022 को RBI सहायक (RBI Assistant) प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा। इस वर्ष RBI देश भर के अपने विभिन्न कार्यालयों
में कुल 950 असिस्टेंट की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। यह उन
उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे
हैं और देश के इस शीर्ष बैंक का हिस्सा बनना चाहते हैं। 


वैसे तो हमें उम्मीद है कि आप सभी इस समय कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करने में व्सयस्त होंगे और आपकी इसी मेहनत को देखते हुए ADDA247 ने आपके लिए तैयार की है RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2022 10 दिनों में क्रैक करने के लिए स्ट्रेटेजी, जिसे अपनाकर आप अपने सिलेक्शन के चान्सेस को बढ़ा सकते है. आर्टिकल में हम प्रीलिम्स के लिए आपके साथ अंतिम 10 दिनों की रणनीति पर विचार करेंगे. आगे बढ़ने से पहले आइए RBI असिस्टेंट 2022 के लिए सिलेबस तथा पैटर्न देख लेते हैं.


RBI Assistant Admit Card 2022


RBI Assistant Syllabus and Exam Pattern

 

उम्मीदवार आरबीआई सहायक 2022 परीक्षा से जुड़ी  महत्वपूर्ण जानकरी नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं.


RBI Assistant Syllabus & Exam Pattern 2022: Overview

Name of
Examination

RBI Assistant
2022

Type of Exam

Objective
Test

RBI Assistant
2022 Exam Date

26th &
27th March 2022

Category

RBI Assistant
Syllabus & Exam Pattern

Duration of
Exam

 Preliminary – 60 minutes
 Mains – 135 minutes

Language of
RBI Assistant Exam

 English
 Hindi

Maximum Marks
(Online Exam)

 Preliminary – 100
 Mains – 200

Marking
Scheme

1 Mark for
each correct answer

Negative
Marking

1/4th Marks
(0.25)

Selection
Process

  1. Prelims (qualifying)
  2. Mains
  3. Language Proficiency



RBI Assistant Preliminary Exam Pattern 2022

नीचे दी गई टेबल में आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का परीक्षा पैटर्न दिया गया हैं.

 

Sr. No.

Section

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

1.

English Language

30

30

20 minutes

2.

Reasoning

35

35

20 minutes

3.

Numerical Ability

35

35

20 minutes


Total

100

100

60 minutes


 

RBI Assistant 2022 Syllabus


नीचे दी गई टेबल में आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का परीक्षा सिलेबस दिया गया हैं-
 

Reasoning Ability

Quantitative
Aptitude

English
Language

Seating Arrangement

Number Series

Error Detection

Puzzles

Data Interpretation

Reading comprehension

Direction and Blood relation

Simplification/ Approximation

Fillers

Syllogism and Inequality

Profit & Loss

Sentence based error

Alphanumeric Series and order and
ranking

Data Sufficiency

Column based question

Data Sufficiency and Miscellaneous questions

Quadratic Inequalities

Word usage

Input-output

Time Speed Distance

Cloze test

Logical Reasoning

Time & Work, problems on train

word swap


Ratio & Proportion, mixture and
allegation

Spelling based error, para jumbles


Partnership

Idiom and phrases


Average and Ages

Sentence completion


Boat & Stream

Vocabulary Based


Pipes & Cistern

Paragraph Completion


Probability, Mensuration

Connectors



RBI Assistant 2022 Last 10 Days Strategy- 

 

 1. Daily newspaper पढ़िए और उसमें से difficult शब्दों को एक अलग कॉपी में नोट करिये। रोजाना सोने से पहले इन शब्दों को बस एक बार
दोहरा लें
, इससे आपकी vocabulary मजबूत होगी। शब्दों को याद करने
का सबसे आसान तरीका है
उन्हें अपने आसपास के लोगों और
चीज़ों से जोड़ कर देखना।

2. इंग्लिश के लिए आपकी ग्रामर पर अच्छी
पकड़ होनी जरूरी है ग्रामर के रूल्स ध्यान से
पढ़ें और उनको अपनी डेली लाइफ में प्रयोग करें। Adda247 आपको डेली क्विज उपलब्ध करवाता है, आप वहाँ से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।





3. क्लोज़ टेस्ट से आपको न्यूनतम 5 अंकों के प्रश्न हर परीक्षा में
मिलेंगे ही। इसलिए अपनी रीडिंग
हैबिट बढ़ाने के साथ ही उसके साथ दिए प्रश्नों को हल करने की कोशिश भी करें 


 How to Crack RBI Assistant Prelims Exam 2022: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2022 क्रैक करने के लिए लास्ट 10 दिनों में ऐसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

4. शुरुआत Average,
Ratio and Proportion, Speed, time and Distance, Profit and loss, Time and work
जैसे chapters से करिए, इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप
आगे के चैप्टर्स
को अच्छे से समझ पाएँगे। 

 

5. Square & Cube निकालने की ट्रिक्स आपको आनी चाहिए जिससे आप कम वक़्त में सवाल हल कर सकें। इसी के साथ मल्टीप्लिकेशन की ट्रिक्स भी सीखिए जिससे कम वक्त में आप अधिक प्रश्नों को हल कर सकें। 

 

6. क्वांटटेटिव सेक्शन के लिए, सबसे महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने
बेसिक्स क्लियर करें,
एक बार जब आप बेसिक्स क्लियर कर लेते हैं तो
नियमित रूप से प्रश्नों के साथ-साथ मॉक
टेस्ट भी अटेम्प्ट कर सकते हैं। 

 

7. Simplification & DI पर अधिक ध्यान दें और इसके बाद Other Topics पर ध्यान दें क्योंकि अधिकतर प्रश्न Simplification से ही पूछे जाते हैं।

 

8. Puzzle टॉपिक से आपको न्यूनतम 15 मार्क्स के प्रश्न आते हैं। इसके लिए आपको रोज puzzle हल करने की कोशिश करनी चाहिए।
इसी के साथ हर प्रकार की
puzzle पर ध्यान दीजिये, चाहे वो seating
arrangement
हो या फिर floor based puzzle या कोई और। 

 

9. सटीकता (Accuracy), एक ऐसा हथियार है जो आप अच्छा स्कोर दिला सकता है। चूंकि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है इसलिए ऐक्यूरेसी का अच्छा होना जरूरी है। प्रश्नों को हल करने में अगर आपकी ऐक्यूरेसी अच्छी है तो बिना नेगेटिव जवाब दिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं। 

 

10. मॉक्स किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए बेहद ज़रूरी हैं और उससे भी ज़रूरी हैं मॉक देने के बाद ख़ुद की समीक्षा करना जिससे आपको अपनी ग़लतियाँ पता चलें और आप उनमें सुधार ला सकें। पिछले कुछ वर्षों से बैंकिंग सेक्टर के एग्जाम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और इसे क्लियर करने के लिए आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आप अपनी strength और weaknesses से परिचित हो जाएँ।


RBI Assistant Previous Year Question Paper With Solution



Also Check,

 


How to Crack RBI Assistant Prelims Exam 2022: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2022 क्रैक करने के लिए लास्ट 10 दिनों में ऐसे करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_5.1