Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Language Quiz For RRB Clerk

Hindi Language Quiz For RRB Clerk

Hindi Language Quiz For RRB Clerk | Latest Hindi Banking jobs_2.1




                       
Directions (1-3). निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक गद्यांश दिया गया है उसमे चार रिक्त स्थान भी दिए गए हैं, आपको गद्यांश के संदर्भ के अनुसार रिक्त स्थानों में उचित क्रम में शब्दों को रखना है।                     
Q1. बैंकिंग प्रणाली वह प्रणाली है जिसमें पैसा जमा करना और उधार देना _______है। यह प्रक्रिया दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सदियों पहले ________ की गई थी। समय गुज़रने के साथ प्रणाली में_______ होते चले गए और बैंकों में काफ़ी सुधार हो गया और आज कल बैंक बुनियादी धन को जमा करने और उधार देने के ________कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।                      
(a) शुरू, बदलाव, शामिल, अतिरिक्त
(b) शामिल, शुरू, बदलाव, अतिरिक्त     
(c) बदलाव, शुरू, शामिल, अतिरिक्त
(d) अतिरिक्त, शामिल, शुरू, बदलाव 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. आज हम अपनी ज़िंदगी की उन चीजों के बिना _________ भी नहीं कर सकते हैं जो ईंधन की सहायता से चलते हैं या उनकी मदद से ________ होते हैं। ईंधन का उत्पादन एक आकर्षक व्यवसाय है हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अच्छी मात्रा के ________ की आवश्यकता होती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे ईंधन का ________ करने वाले अधिकांश देशों में तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है।   
(a) उत्पन्न, निर्यात, निवेश, कल्पना
(b) निर्यात, उत्पन्न, कल्पना, निवेश
(c) निवेश, निर्यात, उत्पन्न, कल्पना
(d) कल्पना, उत्पन्न, निवेश, निर्यात
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. जो व्यक्ति असहिष्णु है, जिसे __________गुस्सा आता है वह कभी भी अच्छा नेता बनने के________ नहीं हो सकता है। एक अच्छा नेता बनने के लिए ________ रखना मुख्य कुंजी है। अगर कोई व्यक्ति धैर्य रखता है तो ही वह दूसरों की गलतियों को समझ सकता है और उन्हें सुलझाने में _______ कर सकता है।
(a) योग्य, सहायक, धैर्य, अक्सर
(b) धैर्य, अक्सर, सहायता, योग्य
(c) अक्सर, योग्य, धैर्य, सहायता     
(d) अक्सर, धैर्य, योग्य, सहायता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-6). निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है उसमे दिए गए रिक्त स्थान में अर्थ की दृष्टि से उचित मुहावरे या लोकोक्ति का चयन कीजिए।       
Q4. इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे ___________ लिया है।   
(a) आँखों में काजल ही लगा
(b) आँखों का काजल ही चुरा
(c) आँखों से काजल ही हटा
(d) आँखों में सुरमा लगा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के आगे __________। 
(a) घुटने तोड़ दिये
(b) घुटने मोड़ दिये
(c) घुटने खोल दिये
(d) घुटने टेक दिये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. हल्दीघाटी की लड़ाई में राजपूतों ने अकबर के सिपाहियों के दाँत खट्टे कर दिए। 
(a) दाँत खट्टे कर
(b) हथियार डाल
(c) सिर उठा
(d) लोहे के चने चबा 
(e) इनमें से कोई नहीं         
Q7. निम्नलिखित में से किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है? 
(a) अविराम -अभिराम = बिना रुके – सुंदर         
(b) पानी – पाणि = जल -हाथ   
(c) कटक -कंटक = सेना का समूह – काँटा
(d)  कुल- कूल = योग – ठंडा 
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(8-10) निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिया गया वाक्य चार भागों में बांटा गया है। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। यदि वाक्य के सभी भाग त्रुटी रहित हैं तो ‘त्रुटिरहित’ विकल्प का चयन कीजिए। यदि वाक्य के एक भाग में त्रुटी है तो विकल्प के रूप में ‘X’ का चयन कीजिए। यदि वाक्य के दो भागों में त्रुटी है तो ‘Y’ का चयन कीजिए। यदि वाक्य के तीन भागों में त्रुटी है तो ‘Z’ का चयन चयन कीजिए और यदि वाक्य के सभी भागों में त्रुटी है तो ‘सभी भागों में त्रुटी है’  विकल्प का चयन कीजिए।     
Q8. विज्ञान के क्षेत्र में विकास और प्रगति / के कारण भारत को बहुत हानि पहुंचा है / वैज्ञानिक आविष्कारों को भारत के विकास में /  एक प्रमुख भूमिका निभाई है।   
(a) त्रुटीरहित
(b) X
(c) Y
(d) Z
(e) सभी भागों में त्रुटी है 
Q9. एक सकारात्मक परिवार अपनी सभी / सदस्यों को ढेर सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है / जहां हर कोई परिवार के अंदर / बराबर जिम्मेदारियों को बाँटता है।        
(a) त्रुटीरहित
(b) X
(c) Y
(d) Z
(e) सभी भागों में त्रुटी है 
Q10.   कोई भी समाज शून्य में जीवित नहीं रह सकता, / उसे अपने लोगों, अपने पशुओं, अपनी जमीन, अपने पेड़-पौधों, अपने कुँए, / अपने तालाबों, अपने खेतों के लिए कोई-न-कोई ऐसी /  व्यवस्था बनानी पड़ती है जो समयसिद्ध और स्वयंसिद्ध हो। 
(a) त्रुटीरहित
(b) X
(c) Y
(d) Z
(e) सभी भागों में त्रुटी है 

Directions (11-15). निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
   
 अधिकतर लोगों की यही शिकायत होती है कि उन्हें पनपने के लिए सटीक माहौल व संसाधन नहीं मिल पाए, नहीं तो आज वे काफी आगे होते और आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो संसाधन और स्थितियों के अनुकूल होने के इंतजार में खुद को रोके हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए ही किसी विद्वान ने कहा है- इंतजार मत कीजिए, समय एकदम अनुकूल कभी नहीं होता। जितने संसाधन आपके पास मौजूद हैं, उन्हीं से शुरूआत कीजिए, और आगे सब बेहतर होता जाएगा। जिनके इरादे दृढ़ होते हैं, ये सीमित संसाधनों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं।
नारायण मूर्ति ने महज दस हजार रुपये से अपने छह दोस्तों के साथ इन्फोसिस की शुरूआत की, और आज इन्फोसिस आईटी के क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है। करौली टैक्स, पहले अपने दाएं हाथ से निशानेबाजी करते थे, मगर उनका वह हाथ एक विस्फोट में चला गया। फिर उन्होंने अपने बाएँ हाथ से शुरुआत की और वर्ष 1948 व 1950 में ओलम्पिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लिओनार्दो द विंची, रवीन्द्रनाथ टैगोर, टॉमस अल्वा एडिसन, टेलीफोन के आविष्कारक ग्राहम बेल, वॉल्ट डिज्नी- ये सब अपनी शुरूआती उम्र में डिस्लेक्सिया से पीड़ित रह चुके हैं, जिनमें पढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, फिर भी ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के शीर्ष पर पहुँचे। अगर ये लोग भी इसी तरह माहौल और संसाधनों की शिकायत और इंतजार करते, तो क्या कभी उस मुकाम पर पहुँच पाते, जहाँ वे मौजूद हैं? मगर हमने अपना लक्ष्य तय कर लिया है, तो हमें उस तक पहुँचने की शुरूआत अपने सीमित संसाधनों से ही कर देनी चाहिए। किसी इंतजार में नहीं रहना चाहिए। ऐसे में इंतजार करना यह दर्शाता है कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध नहीं हैं। इसलिए हमें अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर जुट जाना होगा। इंतजार करेंगे, तो करते रह जाएँगे।   


Q11. ‘समय एकदम अनुकूल कभी नहीं होता’- यहाँ ‘एकदम का अर्थ है। 
(a) पूर्णतः       
(b) अचानक
(c) तुरंत
(d) तत्काल
(e) इनमें से कोई नहीं  


Q12. ‘डिस्लेक्सिया’ शब्द है 
(a) देशज
(b) विदेशज 
(c) तत्सम
(d) तद्भव
(e) इनमें से कोई नहीं  


Q13. ‘ऐसे लोगों के लिए ही किसी विद्वान ने कहा है’-रेखांकित अंश का संकेत है
(a) प्रतिकूल स्थितियों को अनुकूल बनाते लोग।
(b) दृढ़ इरादों वाले लोग
(c) अनुकूल परिस्थितियों में बड़े लोग
(d) अनुकूल परिस्थितियों की प्रतीक्षा कर रहे लोग
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. नारायण मूर्ति, ग्राहम बेल आदि के उदाहरण क्यों दिए गए हैं? 
(a) डिस्लेक्सिया से ग्रस्त होने के कारण
(b) सीमित संसाधन होने के कारण
(c) सफल अमीर होने के कारण
(d) प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफलता पाने के कारण
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15.  इंतजार करेंगे तो करते रह जाएँगे’- कथन का तात्पर्य है।    
(a) स्थिति अनुकूल होने की प्रतीक्षा करना व्यर्थ है।
(b) प्रतीक्षा करने के लिए धैय होना आवश्यक है।
(c) प्रतीक्षा कभी समाप्त नहीं होती
(d) प्रतीक्षा करना ठीक नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं  

Hindi Language Quiz For RRB Clerk | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: