HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ bseh.org.in पर आज 12 Class Results 2020 घोषित किए हैं. लगभग 2.25 लाख छात्र HBSE 12 वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे और इस वर्ष कुल मिलाकर 80.34% छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए direct link के माध्यम से या ‘Board of school education Haryana ’नामक मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने 12 class results की जांच कर सकते हैं.
HBSE 12th Result 2020: Direct Link
निम्नलिखित लिंक है जिसके माध्यम से आप हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं:
HBSE 12th Class Result 2020: Direct Link to Download Haryana Board Result
Haryana Board 12th Exam – 3 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित किये गए थे, लेकिन COVID-19 के संकट और देश में lockdown के कारण सभी परीक्षा प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. हरियाणा बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 में लड़कियों ने लडको से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.30% जबकि 75.06% लड़के पास हुए हैं.
HBSE 12th Result 2020: कैसे देखें रिजल्ट
छात्र अपने एचबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 की जांच और डाउनलोड करने के लिए निम्न में से किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं या Click Here
- हरियाणा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल ऐप – Board of school education Haryana डाउनलोड करें, UMANG ऐप या डिजिटल मार्कशीट के लिए DigiLocker ऐप की मदद ले सकते हैं.
- SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करें – RESULTHB12 <space> ROLLNUMBER – इसे 56263 पर भेजें
HBSE 12th Result 2020 Toppers
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 2th Class Results 2020 के टॉपर्स निम्नलिखित हैं:
Stream | Science | Commerce | Arts |
Toppers- Marks | Bhavna Yadav- 496 out of 500 marks | Pushpa- 498 out of 500 | Manisha- 499 out of 500 |
HBSE 12th Result 2020: रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
- वेबसाइट- bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जाएं और ‘Exam Results ’पर क्लिक करें
- फिर मेनू से ‘Haryana 12th result 2020’ चुनें
- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें
- आपका HBSE 12th रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे सेव करें और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.
10 वीं और 12 वीं बोर्ड के परिणाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए Adda247 स्कूल पर जाएं:
Click Here to Visit Adda247 School
हरियाणा बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने का मापदंड विषयों में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना था. जो छात्र किसी भी विषय में फेल हो गए हैं उन्हें कंपार्टमेंट के पेपर देना होगा. बोर्ड द्वारा पूरक या कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
HBSE 12th Result 2020: FAQs
Q. क्या हरियाणा बोर्ड 12 वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया?
Ans. हाँ परिणाम हरियाणा बोर्ड द्वारा 21 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है.
Q. एचबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 की जांच कहां से करें?
Ans. रिजल्ट चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं. आप रिजल्ट को एसएमएस और मोबाइल ऐप के जरिए भी देख सकते हैं.
Q. HBSE 12th Result 2020 का passing percentage क्या है?
Ans. इस वर्ष परीक्षा पास करने वाले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.34% है
Q. एसएमएस के जरिए HBSE 12 वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?
Ans. SMS- RESULTHB12<space>ROLLNUMBER – 56263 पर भेजें.