Latest Hindi Banking jobs   »   “Hard Work Never Goes in Vain.”...

“Hard Work Never Goes in Vain.” says, Jyoti Redhu | IBPS Clerk 2018 – 23 (Union Bank of India)

"Hard Work Never Goes in Vain." says, Jyoti Redhu | IBPS Clerk 2018 – 23 (Union Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_2.1
हेल्लो, मैं ज्योति हूँ. मैं हरियाणा से हूं. मैंने 2013 में अपना B.tech पूरा किया, उसके बाद मैं GATE और अन्य तकनीकी परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुई, लेकिन मुझे संतोषजनक परिणाम नहीं मिले. एक इंजीनियर होने के नाते, मुझे बैंकिंग क्षेत्र में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन बेरोजगारी और बैंकिंग क्षेत्र की तेज भर्ती प्रक्रिया के कारण, मैंने बैंकिंग परीक्षाओं में उपस्थित होने का फैसला किया. शुरू में मुझे कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे मुझे इसकी आदत हो गई.
इस तरह मेरी यात्रा शुरू हुई:
  • IBPS PO 2017: PRELIMS में अयोग्य
  • IBPS CLERK 2017: रीजनिंग सेक्शन के अनुभागीय कटऑफ के कारण MAINS में उत्तीर्ण नहीं हुई
  • RRB PO 2017: PRELIMS में अयोग्य
  • RRB CLERK 2017: PRELIMS में अयोग्य
  • BOB 2018: अयोग्य
  • INDIAN BANK 2018:अयोग्य
  • NIACL ASST 2018:PRELIMS में अयोग्य
  • RBI GRADE B 2018: PRELIMS में अयोग्य
  • SBI PO 2018: PRELIMS में अयोग्य
  • SBI CLERK 2018: MAINS में अयोग्य
  • RRB CLERK 2018: FAILED by 1 अंक से अनुत्तीर्ण
  • RRB PO 2018:  बहुत कम अंकों से MAINS में असफल.
  • IBPS SO 2018:PRELIMS में अयोग्य
  • IBPS PO 2018: PRELIMS में अयोग्य
  • IBPS CLERK 2018: अंततः चयनित!! (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया)
  • KVS LDC: अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा.
मेरा और बहुत सारे उतार-चढ़ाव के अनुभव के माध्यम से, मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. आप जो भी पढ़ रहे हैं, बस उस पर ध्यान केन्द्रित रखे और अभ्यास करते रहें. और सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आपको चाहिए वह परीक्षा, ध्यान, अभ्यास, धैर्य और आत्म-विश्वास के दौरान एक स्थिर मानसिकता बनाये रखना है. मैं अपने माता-पिता के समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं. और Adda247 टीम को धन्यवाद करती हूँ.
आप एक आकांक्षी से एक विजेता बन गए हैं, यह समय अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने और अन्य उम्मीदवारों के मार्गदर्शन में उनकी मदद करते हुए बताने का है कि  आपकी यात्रा कैसी थी? किससे आपको मदद मिली? आप किस पर विश्वास करते हैं? Adda247 और बैंकरसडा ने आपकी कैसे मदद की ?? 
हम आपकी यात्रा का वीडियो और आपकी सफलता की कहानी bankersadda.com और हमारे फेसबुक पेजों पर पोस्ट करेंगे। इस तरह, आप दूसरों को उनके भविष्य की आकांक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं !!


Register to Attend the Felicitation Function: http://bit.ly/Felicitation_Function_Registration

        "Hard Work Never Goes in Vain." says, Jyoti Redhu | IBPS Clerk 2018 – 23 (Union Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_3.1      "Hard Work Never Goes in Vain." says, Jyoti Redhu | IBPS Clerk 2018 – 23 (Union Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
"Hard Work Never Goes in Vain." says, Jyoti Redhu | IBPS Clerk 2018 – 23 (Union Bank of India) | Latest Hindi Banking jobs_5.1