प्रिय छात्रों, एक बार फिर से हमारे जीवन में एक नया और सुंदर वर्ष आने आ गया है. तो अब समय है जब हम वर्ष 2017 को विदाई दें और नए साल 2018 का अभिनन्दन करने के लिए तैयार हो जाएं. हम सभी पिछले साल मिले आशीर्वादों के लिए आभारी होना चाहिए और यह उम्मीद करनी चाहिए कि इस नए और अद्भुत वर्ष में हमें पूर्व वर्ष से भी अधिक सम्मान और उपलब्धियां हांसिल हों. हम सभी को 2017 में प्राप्त हुई उपलब्धियों पर गर्व करना चाहिए और उससे भी बेहतर कल की कल्पना करनी चाहिए.
यह एक और नया वर्ष या कहें एक और अवसर है जिसमें आप पूर्व वर्ष में पूरी ना होने वाले लक्ष्य को एक बार फिर से पूरा कर सकते हैं. हमें केवल अपने अन्दर एक सकारात्मकता को पैदा करना होगा और इस साल खुद से किये गए वादों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे तथा उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. पिछले वर्ष में क्या हासिल किया जा सकता था, इस बारे में चिंता मत करो, इस साल क्या हासिल किया जा सकता है उसपर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें.
हमारे लक्ष्यों बहुत बड़े और कठिन लगते हैं जिनको हासिल करना मुश्किल लगता है लेकिन हमें इस विचार को जल्द से जल्द पीछे छोड़ देना चाहिए वरना यह हमारे रास्ते से हमें भटका सकता है. सही और सकारात्मक निर्देशों पर चलने के दौरान कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन उनको पार करने की लड़ाई लड़नी होगी ताकि उसे कैसे भी करके पाया जा सके. और जैसे-जैसे हम मील के पत्थर तक पहुंचते हैं, हमें अपनी उपलब्धियों को एक सकारात्मक तरीके से स्वीकार करना चाहिए. अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते रहना हमें बड़े लक्ष्य की ओर बनाए रखता है. अड्डा247 टीम की ओर से आपको और आपके परिवार को एक प्रसन्न, शानदार, जीवंत, समृद्ध और फलदायी नया साल मुबारक हो!!!



SSC CHSL 2025 Tier 1 आंसर-की जारी PDF, य...
08th December Daily Current Affairs 2025...
DRDO CEPTAM Previous Year Question Paper...


