Latest Hindi Banking jobs   »   Happy Holi 2021: Adda247 की ओर...

Happy Holi 2021: Adda247 की ओर से आप सभी को होली की शुभकामनाएं

Happy Holi 2021: Adda247 की ओर से आप सभी को होली की शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_3.1


डिअर स्टूडेंट्स,

Adda247 की ओर से आप सभी को होली की शुभकामनाएं. होली बसंत ऋतु में मनाई जाती है. होली रंगों का त्यौहार है, वही रंग जो जीवन में नया उत्साह ले कर लाते हैं. रंग हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते है शायद इसी बात को ध्यान में रख कर होली का त्यौहार मनाने की शुरुआत हुई होगी. 

जो स्टूडेंट्स किसी भी Competitive Exam में बैठने वाले हैं ऐसे उम्मीदवारों की तैयारी में भी ये रंग उनकी क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं. इसलिए आप सभी स्टूडेंट्स को इन रंगों के सकारात्मक प्रभाव के साथ अपनी प्रिपरेशन को नई दिशा देनी चाहिए.

आपको याद होगा कि पिछले साल कोरोना की वजह से परिस्तिथियाँ बहुत खराब हो गईं थीं और कई परीक्षाएँ रद्द कर दी गईं थी जिस वजह से सभी में एक मायूसी की लहर दिखाई दे रही थी। इस साल ख़ुद के सपने पूरे कर दिखाने के लिए आपके पास फिर से कई मौके हैं। जिस तरह होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाई जाती है, आपको भी अपनी ज़िन्दगी और करियर की राह से उन सभी बुराइयों को हटा देना है जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही हैं। 

दुष्यंत कुमार जी की एक प्रसिद्ध कविता है, उसका एक अंश-


हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार पर्दों की तरह हिलने लगी,
शर्त ये थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।


कुछ कर दिखाने के लिए लगन और मेहनत की ज़रूरत होती है और हम जानते हैं कि आपमें वो क्षमता है। तो बस होली के इस त्योहार के साथ आज ख़ुद से एक वादा कीजिये कि जब तक आपको सफलता नहीं मिलेगी, आप नहीं रुकेंगे फिर भले ही रास्ते में कितनी ही मुश्किलें आएँ।

 

“मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए आप मन से कभी हार मत मानना। रुकना और विश्राम भी करना लेकिन आगे बढ़ने का निर्णय कभी नहीं छोड़ना।”


रंगों से मिलेगी सक्सेस होने की क्षमता 


सभी रंगों का अपना अलग-अलग महत्त्व है, वैज्ञानिक प्रयोगों से पता लगा है कि प्रत्येक रंग हमारे दिमाग में एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालता है. हम यहाँ कुछ रंगों के  मनोविज्ञान को आपके साथ साझा कर रहे हैं जो आपकी प्रिपरेशन में सकारात्मक असर डाल सकते हैं-


पिला रंग – पिला रंग जीवन में ख़ुशी और उत्साह ले कर आता है. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के  लिए उत्साह बहुत जरुरी है, इसलिए आप उत्साह को बढ़ाने के लिए पीले रंग का प्रयोग इस होली में कर सकते हैं.


नीला  रंग – नीला रंग आखों को आराम देता है और यह मन को शांति प्रदान करता है. प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर स्टूडेंट्स तनाव महसूस करते हैं, ऐसे में नीला रंग आपके तनाव को कम करेगा.


हरा रंग – एक शोध के मुताबिक हरा रंग हमारे  जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्सेस होने के  लिए, सेल्फ कॉन्फिडेंस होना  बहुत जरुरी है. इसके बिना सफल होना संभव नहीं है. ऐसे में इस होली हरा रंग आपका आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करेगा.


नारंगी रंग – यह रंग उत्साह बढ़ाने के साथ आपका दृढ़ संकल्प मजबूत करता है. इस  होली नारंगी रंग के साथ अपना दृढ़ संकल्प मजबूत करें और संकल्प करें कि आगामी परीक्षा में 100% सफलता प्राप्त करेंगे.


रंगों के  साथ अपना उत्साह बढ़ाएं और आगामी बैंकिंग व सरकारी परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें. हम दुआ करते हैं कि इस होली के साथ आपके जीवन में अनेक सफलता के रंग भी आयें.

Adda247 के पूरे परिवार की तरफ से आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें।

आप सभी के Selection की अहमियत को समझते हुए Adda 247 आपके लिए लकर आया है – एक शानदार ऑफर !! जिसमें आपको मिलेगा सभी Products पर 75% OFF. और साथ ही डबल वेलीडीटी.  


Use Code – HOLI

Taste the sweetness of Success with Adda247

FLAT 75% OFF + Double Validity On All Products