“किसी भी राष्ट्र की सम्पति उसके खजाने में नही उनके विद्यालयों में होती है इसलिए हमे अपने बच्चो को राष्ट्र की सम्पति मानकर इन्हें सहेजकर इनके भविष्य का निर्माण करना चाहिये”-पंडित जवाहर लाल नेहरु
एक मजबूत मकान के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बहुत जरूरी है ऐसे एक मजबूत राष्ट्र के लिए वहां के नागरिकों की एकता जरूरी है. और बच्चों को चाचा नेहरु ने देश का भविष्य माना है और यहीं हमारी नीव हैं. बच्चों का मन चिकनी मिटटी के समान होता है उस पर जैसे छाप पड़ेगी उसका आकार वैसा ही बनेगा. इसलिए ही अपने हर सन्देश में चाचा जी ने बच्चों के कोमल मन को संवारने की बात कही है.
Children’s Day यानी बाल दिवस हमारे राष्ट्रीय त्योहारों में प्रमुख स्थान रखता है जो हमारे देश के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ( Pandit Jawahar Lal Nehru ) के बच्चो के प्रति प्रेम को देखते हुए उनके जन्मदिवस को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेहरु जी को बच्चो से अगाध प्रेम था उनका मानना था की बच्चे ही देश के भविष्य के निर्माता है यदि अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो इन बच्चो का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिये उनके बच्चो के प्रति इसी प्रेम के कारण बच्चे उन्हें ‘चाचा नेहरु’ कहकर बुलाते थे.
बच्चे नाजुक मन के होते हैं और हर छोटी चीज या बात उनके दिमाग पर असर डालती है. उनका आज, देश के आने वाले कल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए उनके क्रियाकलापों, उन्हें दिए जाने वाले ज्ञान और संस्कारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए. इन्ही सब कारणों को देखते है बाल दिवस मनाने के पीछे भी मूल उद्देश्य यही है हमारे देश भारत में हर बच्चो को शिक्षा का अधिकार मिले और सभी बच्चे पढ़ लिखकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके तो निश्चित ही बाल दिवस मनाने का उद्देश्य सभी भारतीयों के लिए सार्थक होगा
अब हम बात बच्चों की कर ही रहे हैं तो हम अपने विद्यार्थियों को कैसे भूल जाएं!! भले ही आप सभी उच्च स्तरीय परीक्षों की तैयारी कर रहे हों लेकिन हम कितने ही बड़े ही क्यों न हो जाएं लेकिन हम सब के अन्दर एक छोटा बच्चा हमेशा रहता है जिसे समय के साथ हम दबाते रहते हैं, तो आज वह दिन है जिसे आप अपने अन्दर के बच्चे को खुल कर जीने दें बल्कि आज ही क्यों आप जब भी परेशान या निराश हों वैसे ही सोचें जैसे एक बच्चा सोचता है.
तो विद्यार्थियों इसी के साथ हम आपको बाला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.