चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया हैं. भारत में भी COVID 19 की चपेट में लगभग सभी राज्य आ गए हैं. हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. स्थिति यह है कि घर से बाहर निकलना भी खतरनाक हो चुका है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कोचिंग,पर्यटन स्थल और यहाँ तक कि मार्किट आदि सभी जगह जब तक जरुरी न हो, सभी कुछ बंद करने को कहा गया है. हम जानते हैं यह एक कठिन दौर है पर ऐसे में घबराना नहीं चाहिए, बल्कि संयम से काम लेना चाहिए. आपकी थोड़ी-सी समझदारी इस भयानक खतरे से आपको बचा सकती है.
हम जानते हैं आप सभी स्टूडेंट्स, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनकी प्रिपरेशन में इसका नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ रहा होगा. स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, अनेक सरकारी नौकरी की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. इस समय में, छात्रों को शांत रहना चाहिए और इस स्थिति का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. आप कोचिंग नहीं जा पा रहे हैं, तो ऐसे में निराश न हों, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ उठाये और अपनी स्टडी को आगे बढ़ाएं.
क्या हैं आगामी अवसर
यह मुश्किल समय है, जिसमें विभिन्न सरकारी और बैंकिंग परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है लेकिन हालात सुधरते ही आपके सामने बैंक जॉब्स के ढेरों अवसर जैसे SBI Clerk Mains exam, RBI Assistant Mains exam, SEBI Office Grade A Recruitment, NABARD Officer Grade A, IBPS PO 2020, IBPS Clerk 2020, SBI PO 2020, IBPS RRB 2020 मिलने वाले हैं. ऐसे में आपको अपनी प्रिपरेशन में कोई कमी नहीं रहने देनी चाहिए.
वे सभी छात्र जो घर पर हैं, इस समय का उपयोग सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं. सुरक्षित रहें और घर पर ही अध्ययन करें. आइए, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों. आप घर पर रहकर कोचिंग ले सकते हैं और इसमें हम आपकी किस प्रकार मदद कर सकते हैं? यही बताने के लिए हम यहाँ आये हैं. Adda247 आपको सभी ज़रूरी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराएगा, आपके लिए इस मुश्किल समय को आसान बनाने में जो संभव हो सकेगा, वो करने का प्रयास हम करेंगे. इस संबंध में हम Power of 3 के साथ Adda247 के सभी users के लिए एक big surprise लेकर आए हैं.
Power of 3 #Coachingfromhome
- अब आप अपनी पसंद का कोई भी स्टडी मटेरियल 20% की छूट पर खरीद सकते हैं. कूपन कोड “GOCORONA” का उपयोग करें
- आपको अतिरिक्त 3 महीने का subscription दिया जाएँगी.
- बैंक परीक्षा के लिए 1000+ ई-बुक्स का subscription हर खरीद के साथ Free में दिया जायेगा
Visit Adda247 Store to buy your favourite study material
अपने लक्ष्य को निर्धारित करें
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले लक्ष्य बनायें कि आपको किस परीक्षा में को टारगेट करना है और फिर उसके अनुसार आपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं. कुछ चल रही और आगामी भर्ती परीक्षाओं का विवरण है:
Recruitment Exams | तिथि | स्टडी मटेरियल |
SBI Clerk Mains | 19 April (tentative, likely to be rescheduled) | Click Here |
RBI Assistant Mains | postponed new date not declared | Click Here |
SEBI Officer Grade A | Phase-1: 4 July 2020 | Click Here |
SBI PO 2020 | notification expected to be released | Click Here |
IBPS PO 2020 | Prelims- 3 October 2020 | Click Here |
RBI Grade B 2020 | notification expected to be released | Click Here |
IBPS Clerk 2020 | Prelims- 12 December | Click Here |
IBPS RRB PO and Clerk 2020 | Prelims- 1 August 2020 | Click Here |
UPSC EPFO Enforcement Officer 2020 | tentative- 4 October 2020 | Click Her |
- घर पर Adda247 कोचिंग की मदद से घर पर अध्ययन करें
- live classes के माध्यम से स्टडी करें.
- Adda247 द्वारा प्रदान की जा रही free e-books का लाभ उठायें.
- Adda247 App पर फ्री क्विज का अभ्यास करें.
- घर पर रहें.
- अनावश्यक यात्रा न करें.
- बार-बार हाथ धोएं.
- Social Distancing बनाये रखें.
- वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक करें