जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 04 दिसंबर 2024 को अपनी वेबसाइट www.gicre.in पर GIC भर्ती अधिसूचना जारी की हैं. GIC स्केल 1 अधिकारी (सहायक प्रबंधक) पद के लिए कुल 110 रिक्तियां निकाली गई है. GIC भर्ती 2024 के लिए आवेदन 04 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में जमा किया जाना चाहिए. इस लेख GIC असिस्टेंट मेनेजर भर्ती 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है.
GIC असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024
GIC, भारत सरकार की एक कंपनी सहायक प्रबंधक (स्केल-I) के पद के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले युवा, ऊर्जावान स्नातक/स्नातकोत्तर की तलाश कर रही है. उम्मीदवारों की नियुक्ति मुंबई में स्थित हेड ऑफिस में होगी। यहाँ, हमने जीआईसी सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 का संक्षिप्त विवरण दिया है, जिसमें न्यूनतम योग्यता, आयु सीमा, मुआवज़ा पैकेज, चयन प्रक्रिया आदि जैसे विवरण शामिल हैं.
GIC सहायक प्रबंधक भर्ती 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए GIC सहायक प्रबंधक भर्ती 2024 अधिसूचना PDF की रिलीज तिथि और आवेदन तिथियां नीचे दी गई हैं-
GIC Assistant Manager Recruitment 2024: Important Dates | |
Activity | Important Dates |
GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Notification PDF | 04 December 2024 |
GIC Assistant Manager Apply Online Starts On | 04 December 2024 |
GIC Assistant Manager Apply Online Ends On | 19 December 2024 |
GIC असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर (स्केल I ऑफिसर) के पद के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किए है. उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल www.gicre.in पर जाकर GIC Re के ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के माध्यम से 04 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन करना होगा. GIC असिस्टेंट मैनेजर अप्लाई ऑनलाइन 2024 लिंक दिए गए सेक्शन में दिया गया है-
GIC Assistant Manager Apply Online 2024