GIC Assistant Manager Admit Card 2021 Released: Call Letter notice @gicofindia.com
GIC Admit Card 2021: जनरल इंश्योरेंस कंपनी ( GIC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी gic.in पर GIC असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड 2021(revised GIC Assistant Manager Admit Card 2021) जारी कर दिया हैं। जैसा कि GIC ने स्केल 1 अधिकारियों की संशोधित परीक्षा तिथियों (revised exam dates) की घोषणा पहले ही कर दी है, जो 29 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने GIC सहायक प्रबंधक 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना GIC एडमिट कार्ड 2021(GIC Admit Card 2021 ) डाउनलोड कर सकते हैं.
GIC Assistant Manager Admit Card 2021 लिंक अब एक्टिव हो गया, अब वे सभी उम्मीदवार जो 29 अगस्त 2021 को आयोजित की जाने वाली GIC असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2021 में उपस्थित वाले हैं, वे अब GIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए Direct Link से अपना एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को देश भर में कही जॉब पोस्टिंग दी जा सकती हैं. अब छात्र नीचे दिए गए लिंक से सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
GIC Admit Card 2021 For Assistant Manager: Important Dates
Important Dates |
|
Commencement |
18 – 08 – |
Closure of |
29 – 08 – |
GIC Assistant Manager Admit Card 2021
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने GIC सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन किया है, और 29 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होंगे, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Click Here to Download GIC Officer Scale I Admit Card 2021
Information Handout of GIC Officer Scale I
Notice for GIC Officer Scale I
ऐसे करें GIC एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड
- GIC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या आर्टिकल में दिए direct link पर क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Careers tab पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी.
- वहां GIC Officer Scale I Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना registration number, password, and date of birth डालकर submit button पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका GIC Assistant Manager Hall Ticket 2021 डाउनलोड हो जाएगा.
- इसके बाद एडमिट कार्ड प्रिंट कर लें, क्योंकि एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नही हैं.
Frequently Asked Questions(FAQ)
Q1. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए एडमिट कार्ड GIC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या आर्टिकल में दिए direct link पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता हैं.
Q2. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 परीक्षा 29 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी.
Q3. GIC असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की अंतिम तारीख क्या है?
Ans. GIC सहायक प्रबंधक एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 29 – 08 – 2021 है.
Q4. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के पद के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई?
Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के पद के लिए 44 रिक्तियों को जारी किया गया हैं.
Q5. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 की भर्ती के लिए क्या मानदंड (criteria) हैं?
Ans. इन पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.