Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Quiz : Union Budget...

General Awareness Quiz : Union Budget (केंद्रीय बजट), 29 नवम्बर 2020

General Awareness Quiz : Union Budget (केंद्रीय बजट), 29 नवम्बर 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –   Union Budget (केंद्रीय बजट)

Q1. केंद्रीय बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(a) RBI गवर्नर

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) वित्तमंत्री

(e) गृह मामलों के मंत्री

Q2. केंद्रीय बजट को निम्न के रूप में भी जाना जाता है-

(a) वाणिज्यिक पत्र

(b) मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट

(c) वार्षिक वित्तीय विवरण

(d) कैपिटल मार्केट इंस्ट्रूमेंट

(e) वित्तीय साधन

Q3. केंद्रीय बजट किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

(a) अनुच्छेद 111

(b) अनुच्छेद 112

(c) अनुच्छेद 113

(d) अनुच्छेद 114

(e) अनुच्छेद 115

Q4. बजट ___________ द्वारा पारित किया जाना चाहिए इससे पहले कि यह प्रभावी हो सके?

(a) लोकसभा

(b) राज्य सभा

(c) वित्त मंत्रालय

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(e) विधान सभा

Q5. केंद्रीय बजट किसमें विभाजित है?

(a) वृद्धिशील बजट और गतिविधि आधारित बजट

(b) भुगतान संतुलन और व्यापार संतुलन

(c) राजस्व बजट और पूंजीगत बजट

(d) मूल्य प्रस्ताव बजट और शून्य आधारित बजट

(e) गतिविधि आधारित बजट और शून्य-आधारित बजट

Q6. भारत अब विश्व की ______ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है-

(a) दूसरी

(b) तीसरी

(c) चार

(d) पांचवीं

(e) छठी 

Q7. यूनियन बजट का उद्देश्य क्या है/हैं?

(a) डिजिटल गवर्नेंस के माध्यम से सेवाओं के निर्बाध वितरण को प्राप्त करना।

(b) राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के माध्यम से जीवन की भौतिक गुणवत्ता में सुधार करना।

(c) आपदा लचीलापन के माध्यम से जोखिम शमन।

(d) पेंशन और बीमा पैठ के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा।

(e) उपरोक्त सभी

Q8. बजट 2020-21 का समग्र विषय है-

(a) वित्तीय विवरण

(b) एस्पायर इंडिया

(c) जीवनयापन में आसानी

(d) युवाओं की देखभाल

(e) महिला सशक्तिकरण

Q9. क्षय रोग को खत्म करने के लिए “टीबी हारेगा देशजीता अभियान” कब शुरू किया गया?

(a)2025

(b)2030

(c)2035

(d)2040

(e)2045

Q10. वर्ष 2020-21 के लिए जल जीवन मिशन के तहत कितनी राशि आवंटित की गई है?

(a) 7,500 करोड़ रूपए

(b) 11,500 करोड़ रूपए

(c) 15,500 करोड़ रूपए

(d) 17,500 करोड़ रूपए

(e) 20,500 करोड़ रूपए

Q11. केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में आयकर की कौन-सी दर नहीं है?

(a)10%

(b)15%

(c)25%

(d)35%

(e)30%

Q12. यूनियन बजट 2020-21 के अनुसार कौन सी योजना, प्रत्यक्ष कर से संबंधित है?

(a) पैसा सबका

(b) टैक्स फॉर ऑल

(c) विश्वास सबका

(d) विवाद से विश्वास

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. यूनियन बजट 2020-21 के तहत, सरकार ने इस साल _________ ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए भारतनेट के माध्यम से फाइबर टू द होम (FTTH) कनेक्शनों की घोषणा की है?

(a)100

(b)1000

(c)10,000

(d)50,000

(e)1,00,000

Q14. केंद्रीय बजट 2020-21 के तहत घोषित निम्नलिखित में से कौन सी साइट को साइट पर संग्रहालयों के साथ प्रतिष्ठित साइटों के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) राखीगढ़ी (हरियाणा)

(b) हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश)

(c) शिवसागर (असम)

(d) धोलावीरा (गुजरात)

(e) उपरोक्त सभी

Q15. यूनियन बजट 2020-21 के तहत सरकार ने 10 PSBs को 4 में विलय करने और _________ पूंजी का उल्लंघन करने की घोषणा की है? 

(a)350000 करोड़ रूपए

(b)450000 करोड़ रूपए

(c)550000 करोड़ रूपए

(d)650000 करोड़ रूपए

(e)750000 करोड़ रूपए

SOLUTIONS:


S1.Ans.(d)

Sol.The Union Budget is presented by the Union Finance Minister

S2.Ans.(c)

Sol.The Union Budget is also known as the Annual Financial Statement.

S3.Ans.(b)

Sol.Union budget comes under Article 112.

S4.Ans.(a)

Sol.The Budget has to be passed by the Lok Sabha before it can come into effect.

S5.Ans.(c)

Sol.The Union Budget is divided into Revenue Budget and Capital Budget.

S6.Ans.(d)

Sol.India is now the fifth largest economy of the world.

S7.Ans.(e)

Sol.Aims of the union budget are-

(a)To achieve seamless delivery of services through Digital governance.

(b)To improve physical quality of life through National Infrastructure Pipeline.

(c)Risk mitigation through Disaster Resilience.

(d)Social security through Pension and Insurance penetration.

S8.Ans.(c)

Sol.The Overall theme of the budget 2020-21 is Ease of Living.

S9.Ans.(a)

Sol.TB Harega Desh Jeetega  campaign  launched to eliminate tuberculosis  by 2025.

S10.Ans.(b)

Sol.Under Jal Jeevan Mission Rs. 11,500 Cr allocated for the year 2020-21.

S11.Ans.(d)

Sol.As per the Union Budget, rates of Income Tax in India are-

(a)10%

(b)15%

(c)20%

(d)25%

(e)30%

S12.Ans.(d)

Sol.The scheme related to Direct tax according to union budget 2020-21 is “Vivad se Vishwas”.

S13.Ans.(e)

Sol.Fiber to the Home (FTTH) connections through BharatNet to link 100000 gram panchayats this year.

S14.Ans.(e)

Sol.5 sites will be developed as iconic sites with on-site museums

1-Rakhigarhi (Haryana)

2-Hastinapur (Uttar Pradesh)

3-Shivsagar (Assam)

4-Dholavira (Gujarat)

5-Adichanallur (Tamil Nadu)

S15.Ans.(a)

Sol.Govt has announced merge of 10 PSBs into 4 and has infused a capital of Rs.350000 Cr.

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

General Awareness Quiz : Union Budget (केंद्रीय बजट), 29 नवम्बर 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

General Awareness Quiz : Union Budget (केंद्रीय बजट), 29 नवम्बर 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1