General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. आज 4 अक्टूबर, 2020 की सामान्य जागरूकता क्विज “वर्ल्ड डाईजेस्टीव हेल्थ डे, CIPET, PAN, IOA, ADB, FSDC, PSLCs” विषय पर आधारित है.
General Awareness Quiz 20th September- Question and Answer for Bank Exam in Hindi
Q1. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे जेपी मॉर्गन साउथ एशिया और साउथ ईस्ट एशिया का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है।
(a) कैरोल फेरैंड
(b) सिरिल गार्सिया
(c) अनिर्बान बोस
(d) लियो पुरी
(e) ओलिवियर लेपिक
Q2. हर साल वर्ल्ड डाईजेस्टीव हेल्थ डे विश्व स्तर पर किस दिन को मनाया जाता है?
(a) 29 मई
(b) 30 मई
(c) 31 मई
(d) 28 मई
(e) 27 मई
Q3. हाल ही में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का नाम बदलकर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कर दिया गया है। वर्तमान केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) अर्जुन मुंडा
(c) डीवी सदानंद गौड़ा
(d) महेंद्र नाथ पांडे
(e) पीयूष गोयल
Q4. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पैन (PAN) के तत्काल आवंटन की सुविधा’ का शुभारंभ औपचारिक रूप से किया गया है। PAN का पूरा नाम है-
(a) Permanent Account Number
(b) Personal Account Number
(c) Provisional Account Number
(d) Protected Account Number
(e) Probationary Account Number
Q5. दक्षिण अफ्रीका के एचआईवी शोधकर्ता का नाम बताइए, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में डरबन स्थित सेंटर फॉर द एड्स प्रोग्राम ऑफ रिसर्च में उनके काम के लिए क्रिस्टोफ मेरिएक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
(a) हिमला सूदयाल
(b) मरीना जौबर्ट
(c) अनसूया चिनसामी-तुरान
(d) प्रिसिला बेकर
(e) क्वारैशा अब्दुल करीम
Q6. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष ___________ को ओलंपिक चैनल कमीशन का सदस्य चुना गया है।
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) नरिंदर बत्रा
(c) सुशील कुमार
(d) किरेन रिजिजू
(e) सचिन तेंदुलकर
Q7. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो फ्रांसीसी प्रौद्योगिकी प्रमुख कैपजेमिनी समूह का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बना है।
(a) आंद्रे सिचोवाल
(b) जीन क्रेमोस
(c) डोमिनिक सेरुट्टी
(d) ऐमान इज्जत
(e) अरुणा जयंती
Q8. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस राज्य में सड़क अवसंरचना के विकास के लिए 177 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
(e) असम
Q9. दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त 820 मिलियन से अधिक लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल वर्ल्ड हंगर डे किस दिन मनाया जाता है?
(a) 28 जून
(b) 31 मई
(c) 30 मई
(d) 29 मई
(e) 28 मई
Q10. नई दिल्ली में आयोजित वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
(a) अमित शाह
(b) निर्मला सीतारमण
(c) रामविलास पासवान
(d) शक्तिकांता दास
(e) एन.के. सिंह
Q11. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी), किस अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था?
(a) सिडबी अधिनियम -1989
(b) सिडबी अधिनियम -1987
(c) सिडबी अधिनियम -1986
(d) सिडबी अधिनियम -1985
(e) सिडबी अधिनियम -1990
Q12. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के PSLCs जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) आठ
(e) दो
Q13. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं?
(a) कृषि
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(c) निर्यात क्रेडिट
(d) शिक्षा
(e) उपरोक्त सभी
Q14. प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग सर्टिफिकेट (PSLC) की एक्सपायरी डेट क्या है?
(a) 01 अप्रैल
(b) 31 मार्च
(c) 30 जून
(d) 01 जनवरी
(e) 31 जुलाई
Q15. भारतीय बैंकिंग विनियमन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1989
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1948
(e) 1935
SOLUTIONS:
4 अक्टूबर 2020 सामान्य जागरूकता PDF डाउनलोड करें
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!