प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. वित्त मंत्रालय के अनुसार, कुल करदाता आधार के 64.42 प्रतिशत से जुलाई में कर के रूप में कितनी राशि (लगभग) एकत्र हुई है ?
(a) 50,000 करोड़ रुपये
(b) 85,000 करोड़ रुपये
(c) 92,000 करोड़ रुपये
(d) 78,000 करोड़ रुपये
(e) 42,000 करोड़ रुपये
Q2. 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 सितंबर के महीने में ___________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) ब्राज़िल
(d) भारत
(e) रूस
Q3. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में युवाओं के कौशल को उन्नत करके युवाओं के साथ जुड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम का नाम ________ है:
(a) YOUTH INDIA
(b) YOUNG INDIA
(c) SKILL INDIA
(d) YUVA
(e) START INDIA
Q4. DAD ने हाल ही में नई दिल्ली में रक्षा पेंशन पर अपना पहला सिनर्जी सम्मेलन आयोजित किया है. DAD का पूर्ण रूप ______________ है.
(a) Development Accounts Department
(b) Defence Artilaries Department
(c) Defence Accounts Department
(d) Defence Accomodation Department
(e) Defence Accounts Development
Q5. निम्नलिखित में से क्या एक निवेश नीति है जिसमें एक फंड दूसरे प्रकार के फंडों में निवेश करता है?
(a) बांड
(b) प्रतिभूति
(c) स्टॉक
(d) निधि का फंड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रीन प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) की स्थापना इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ____________ के द्वारा की गयी थी.
(a) नाबार्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) सिडबी
(e) सेबी
Q7. विनिमय की एक विशिष्ट दर पर एक मुद्रा का दूसरी मुद्रा के साथ आदान-प्रदान करने के समझौते को क्या कहा जाता है –
(a) मुद्रा विनिमय
(b) ईसीबी
(c) मूल दर
(d) बैंक दर
(e) आयात निर्यात
Q8. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताईएं जिन्हें हाल ही में कंपनी के चीफ के रूप में पांच वर्ष की अवधि के लिए मंजूरी दे दी गई है..
(a) आशीष चौहान
(b) विक्रांत सिंह
(c) नरेंद्र भागवत
(d) मोहन कुमार मिश्रा
(e) अमित गाबा
Q9. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने हाल ही में(अगस्त के अंतिम सप्ताह में), किस देश में, कम समृद्ध यूरेनियम बैंक खोला है?
(a) उज़्बेकिस्तान
(b) किर्गिज़स्तान
(c) रूस
(d) आज़रबाइजान
(e) कजाखस्तान
Q10. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को 1957 में एक स्वायत्त संगठन के रूप में स्थापित किया गया था. इसका ____ मुख्यालय कहाँ है
(a) जिनेवा
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) वियना
(e) बीजिंग
Q11. भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज (ICEX) ने हेजिंग टूल के साथ निर्यातकों को उपलब्ध कराने के लिए दुनिया का पहला हीरा वायदा अनुबंध शुरू किया. ICEX के चेयरमैन कौन हैं??
(a) अजीत मित्तल
(b) अशोक सिन्हा
(c) डी. विजयलक्ष्मी
(d) लव चतुर्वेदी
(e) पी.एस. गहलोत
Q12. अर्जेंटीना की मुद्रा क्या है?
(a) लितास
(b) यूरो
(c) ड्रम
(d) पेसो
(e) टेंगे
Q13. महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) लक्षद्वीप द्वीप
(b) दमन और दीव
(c) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
(d) गोवा
(e) केरल
Q14. मट्टू नृत्य निम्न राज्यों में से किस लोक नृत्य का है??
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q15. माईगोव और संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी में नीती आयोग ने हाल ही में महिला ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स, 2017 के विजेताओं की घोषणा की है. निम्न में से कौन शीर्ष छह दावेदारों में से नहीं था?
(a) लक्ष्मी अग्रवाल
(b) सेफ़ेना हुसैन
(c) मीरा कुमार
(d) जमुना टुडू
(e) अरुणिमा सिन्हा
You may also like to Read: