Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. मुम्बई को अरब सागर में प्रसिद्ध द्वीप के साथ जोड़ने के लिए भारत का पहला और सबसे लंबा रोपवे मुंबई पोर्ट ट्रस्ट द्वारा बनाया जाएगा. उस द्वीप का नाम क्या है?
(a) मजूली द्वीप
(b) हैवालॉक द्वीप
(c) बैरेन आइलैंड
(d) एलीफांटा आइलैंड
(e) दीव द्वीप
Q2. भारतीय नौसेना ने भूमध्य सागर में फ्रेंच नौसेना के साथ एक संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू कर दिया है ताकि दोनों नौसेनाओं के बीच युद्ध समन्वय को और गहरा हो सके. संयुक्त अभ्यास का नाम __________ रखा गया है.
(a) PARAKRAM
(b) VARUNA
(c) KAUSHAL
(d) GRAMANA
(e) SHAKTI

Q3. व्हाइट हाउस ने हाल ही में एक सेवानिवृत्त मरीन प्रमुख जनरल ______________ को गुप्त सेवा के नए निदेशक के रूप में नामित किया है.
(a) सैंडिश मॉलोल
(b) सेबस्टियन एंड्रयू
(c) रैंडोल्फ एलेस
(d) जॉनीबेर साद
(e) हरिन्ना दाहोल

Q4. वैश्विक बौद्धिक संपदा दिवस को विश्व स्तर पर __________ पर मनाया जाता है
(a) 28 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
(e) 26 अप्रैल

Q5. भारत में एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) किसे जुडी हुई है –
(a) UCPDC
(b) DICGC
(c) NPA
(d) गृह ऋण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. बिजली की गतिशीलता और बिजली के वाहनों और उनके घटकों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने राष्ट्रीय विद्युत बोर्ड (एनबीईएम) बोर्ड का गठन किया है. इस बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?
(a) श्री हरीश भागवत
(b) श्री प्रकाश जावड़ेकर
(c) श्री राजवर्धन राठौर
(d) श्री गिरीश शंकर
(e) श्री नितिन गडकरी

Q7. कम्युनिकेटिंग इंडिया पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया जाएगा?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) वाराणसी

Q8. आईपीएस अधिकारी का नाम, जिसे गुजरात की पहली महिला महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विमला राय
(b) फाल्गुन उपाध्याय
(c) गीता जोहरी
(d) उर्मिका वांश
(e) वीरा जोशी

Q9. भारत सरकार ने हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र के असम में ब्रह्मपुत्र नदी के साथ पहली एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना के लिए ____________ के एक धन की घोषणा की है?
(a) 25,000 करोड़ रूपये
(b) 30,000 करोड़ रूपये
(c) 35,000 करोड़ रूपये
(d) 40,000 करोड़ रूपये
(e) 45,000 करोड़ रूपये

Q10. वर्तमान में कई राष्ट्रीयकृत बैंकों और एक निजी क्षेत्र का बैंक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को संभालने के लिए अधिकृत हैं. कौन सा निजी क्षेत्र का बैंक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को संभालने के लिए अधिकृत हैं?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) येस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

Q11. मलेशिया के इप्पो में अज़लान शाह कप के 26 वें संस्करण के रोमांचकारी हॉकी फाइनल में निम्नलिखित देशों में से किसने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया है?
(a) रूस
(b) सिंगापुर
(c) इंडिया
(d) न्यू ज़ीलैण्ड
(e) ग्रेट ब्रिटेन

Q12. चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) केरल

Q13. तानसा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q14. गोवा के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) मनोहर पर्रिकर
(b) मनोहर लाल
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) पेमा खांडू
(e) नारा चंद्रबाबू नायडू


Q15. किस बैंक ने कर्नाटक के मैंगलूरु में समझौता ज्ञापन के विमर्श के दौरान एचडीएफसी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (HDFCAML)के म्यूचुअल फंड उत्पादों को बेचने के लिए एक वितरण समझौते में प्रवेश किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1