प्रिय पाठकों,
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने छह शहरों में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई है.निम्नलिखित में से कौन से शहर इन शहरों में है?
(I) बिलासपुर
(II) दुर्ग
(III) रायगढ़
(IV) कोरबा
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल I, II और IV
(d) केवल II और IV
(e) उपरोक्त सभी
Q2. ________ सरकार ने राज्य के 19 जिलों में इस महीने के तीसरे सप्ताह (नवंबर) के दौरान बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल से प्रभावित किसानों के लिए कृषि लागत सब्सिडी के रूप में करीब 365 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
(e) केरल
Q3. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA)का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) मोनाको
(c) जर्मनी
(d) जर्मनी
(e) ग्रेट ब्रिटेन
Q4. भारतीय ओलंपिक संघ(BFI) ने आखिरकर महीनों के अनिर्णय के बाद _______ की मान्यता रद्द करके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी.
(a) ऑल इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन
(b) इंडियन फेडरेशन ऑफ बॉक्सिंग
(c) भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन
(d) राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन
(e) भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन
Q5. बैंकिंग कोड्स और स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया (BCSBI) को फरवरी 2006 में _____________ के तहत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया था
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. SMERA का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु
Q7. निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइये , जिसने भारत में महिलाओं के उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के समर्थन में उधार बढ़ाने के लिए अमेरिका सरकार और वेल्स फारगो से 150 मिलियन डॉलर का वित्त पोषण प्राप्त किया है?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) येस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ भारतीय बैंक
Q8. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस स्टेडियम में हॉकी विश्व कप 2018 के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया है.
(a) वीर सुरेंद्र राय स्टेडियम
(b) बाराबाटी स्टेडियम
(c) कलिंगा स्टेडियम
(d) नेहरू स्टेडियम
(e) कलूर इंटरनेशनल स्टेडियम
Q9. 1994 और 1995 में कर्णम मल्लेश्वरी के दो दशक से ज्यादा समय के बाद कौन विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय वेटलिफ्टर बन गया/गई हैं?
(a) मीराबाई चानू
(b) रुस्तम सारंग
(c) दीपक लेथर
(d) कविता देवी
(e) सतीश शिवलिंगम
Q10. हाल ही में किस राज्य में देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) का आरंभ किया गया?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर
(e) सिक्किम
Q11. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने भारत में आतिथ्य जगत के उद्यमियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ________ THSC के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है.
(a) Airbnb
(b) BIRD Academy
(c) CNCP, फ्रांस
(d) TAFE SA
(e) TVTO, ईरान
Q12. उकाई बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) गुजरात
Q13. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) जयपुर
(d) बेंगलुरु
(e) कोलकाता
Q14. सिंगूर बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) तेलंगाना
Q15. हाल ही में लांच SAUBHAGYA योजना देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए है, इसमें ‘S’ का क्या अर्थ है?
(a) Sarva
(b) Sahaj
(c) Sulabh
(d) Saral
(e) Sampoorna