Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.


Q1. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नाम जिसने हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में ऊर्जा प्रबंधन में ‘उत्कृष्टता’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
(a) श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) बिजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(e) केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा



Q2. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1 से 7 सितंबर तक पूरे देश में मनाया जाता है. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2017 के लिए क्या विषय था?
(a) Healthy Food, Complete Food
(b) Optimal Infant & Young Child Feeding Practices: Better Child Health
(c) Feed the Infants, Participate in Healthier India
(d) Together Against Malnutrition
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है


Q3. डॉ. सरपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वह भारत के ___________ राष्ट्रपति थे.
(a) पहले
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) दुसरे
(e) पांचवें


Q4. भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान का नाम बताइये जिन्होंने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल टीम द्वारा चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में इतिहास बनाया है.
(a) अमृतपाल सिंह
(b) विशेष भृगवंशी
(c) यादवेंदर सिंह
(d) सतनाम सिंह
(e) अजमेर सिंह


Q5. किस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘माइक्रोक्रेडिट का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया गया था?
(a) 2002
(b) 2009
(c) 2005
(d) 2011
(e) 2000


Q6. जिस बाजार में स्टॉक और बॉन्ड जैसे दीर्घकालिक प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती है वह सामान्यतः किसके रूप में जाना जाता है –
(a) सराफा बाजार
(b) पूंजी बाजार
(c) बुल बाजार
(d) मुद्रा बाजार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q7. दूसरे मुद्रा के साथ एक मुद्रा का आदान-प्रदान करने के लिए एक समझौता, विनिमय की एक विशिष्ट दर पर किसके रूप में जाना जाता है –
(a) मुद्रा विनिमय
(b) ईसीबी
(c) आधार दर
(d) बैंक दर
(e) आयात निर्यात


Q8. . केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक पर्यावरण जागरूकता पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत, राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस क्विज प्रतियोगिता का क्या नाम था?
(a) प्रकृति रक्षा
(b) प्रकृति रचना
(c) प्रकृति खोज
(d) प्रकृति संरक्षण
(e) प्रकृति एक सवाल


Q9. उस अंतरिक्ष यात्री का नाम जो 288 दिन के अंतरिक्ष मिशन को समाप्त कर धरती पर वापस लौट आया है. यह किसी अमरीकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष में बिताया गया सबसे अधिक समय है?
(a) सैली राइड
(b) मै जेमेसन
(c) कैथरीन डी. सुलिवन
(d) पैगी व्हिट्सन
(e) ईलीन कोलिन


Q10. उस मंत्री का नाम, जिसे भारत के नए युवा मामले और खेल मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) विजय गोयल
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(c) निर्मला सीतारमण
(d) वेंकैया नायडू
(e) प्रकाश जावड़ेकर


Q11. यूनेस्को ने 2017 इंटरनेशनल साक्षरता पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की है, जो वैश्विक साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवीनता के लिए सम्मान करते हैं. यूनेस्को के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) बान की मून
(b) ताकेहिको नाकाओ
(c) झी जिनपिंग
(d) टेडरोस अदानाम गिब्रेयसस
(e) इरीना बोकोवा


Q12. भारतीय संघीय राज्य दादरा और नगर हवेली की राजधानी क्या है? 
(a) कवरेटी
(b) सिल्वासा
(c) पुडुचेरी
(d) पोर्ट ब्लेयर
(e) चंडीगढ़


Q13. किस शहर के निकट काक्रपर परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है?
(a) कोटा (राजस्थान)
(b) करवार (कर्नाटक)
(c) सूरत (गुजरात)
(d) मुंबई (महाराष्ट्र)
(e) कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

Q14. बहुउद्देशीय सरदार सरोवर परियोजना का निर्माण किस नदी के किनारे पर निर्मित है? 
(a) ताप्ती
(b) गंगा
(c) साबरमती
(d) गोदावरी
(e) नर्मदा


Q15. किस भारतीय वेटलिफ्टर  ने कॉमनवेल्थ यूथ (लड़के और लड़कियों) वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन के दिन 44 किलो वजन श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है..
(a) कोन्सम ओरमिला देवी
(b) सैखोम मीराबाई चानू
(c) कुंजराणी देवी
(d) संतोषी मत्स
(e) शुभी अग्रवाल



You may also like to Read: 
General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.