Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें..

Q1. भारत और जापान दोहरे प्रौद्योगिकियों उपयोग सहित, रक्षा उत्पादन में बारीकी से सहयोग करने पर सहमत हो गए है. जापान के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?
(a) शिन्ज़ो अबे
(b) योशिहिको नोडा
(c) नाओटा कान
(d) झी जिनपिंग
(e) युकियो हातोयामा


Q2. पूर्व विदेश सचिव की पुस्तक “How India Sees the World: Kautilya to the 21st Century” का – पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने लोकार्पण किया. यह पुस्तक ________ के द्वारा लिखी गयी है?
(a) रंजन मथाई
(b) चोकिला अय्यर
(c) श्याम सरन
(d) ललित मानसिंह
(e) निरुपमा राव

Q3. नीति आयोग ने, भारत के निर्यात को बढ़ाकर नौकरी उपलब्ध कराने पर बल देने के लिए विशेषज्ञ कार्यबल(Expert Task Force) का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता ________ करेंगे.
(a) अरविंद पानगहरिया
(b) राजीव कुमार
(c) अमिताभ कांत
(d) नरेंद्र मोदी
(e) शेरिएन भान

Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी की रक्षा इकाई ने सशस्त्र बलों को वाहनों की आपूर्ति के लिए रूस के रोसोबोरोनएस्पोर्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) टाटा पावर
(b) भारत अर्थ मूवर्स
(c) हैवी व्हीकल फैक्टरी
(d) अशोक लीलैंड
(e) रिलायंस डिफेंस सर्विसेस

Q5. लोक भविष्य निधि (PPF) खाते की अवधि कितनी है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 18 वर्ष

Q6. किस अधिनियम के तहत केवाईसी KYC को लागू किया गया है? –
(a) सेबी अधिनियम, 1992
(b) विदेशी अंशदान और विनियमन अधिनियम, 1976
(c) मनी लाँडरिंग की रोकथाम अधिनियम, 2002
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. SEPA का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Scottish Environment Protection Agency
(b) Single Euro Payments Area
(c) Scottish Environment Protection Area
(d) Single Euro Payments Agency
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश राष्ट्रमंडल (युवा, कनिष्ठ और वरिष्ठ) वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 2019 संस्करण की मेजबानी करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरीका
(e) भारत

Q9. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया द्वारा ‘फ्रेंड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ (FOA) एडवोकेसी समिति में पहली भारतीय महिला राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) परिणीति चोपड़ा
(c) ऐश्वर्या राय बच्चन
(d) दीया मिर्जा
(e) नेहा धूपिया

Q10. किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने भारत में 5 जी और इंटरनेट समाधान (IoT) का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका-आधारित नेटवर्किंग समाधान प्रदाता कोरियेंट(Coriant) के साथ समझौता किया है?
(a) एमटीएनएल
(b) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(c) बीएसएनएल
(d) टाटा टेलीसर्विसेज
(e) भारती एयरटेल

Q11. निम्नलिखित में से किस देश में ऊर्जा मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने, उजाला (UJALA) Unnat Jyoti by Affordable Lighting for All) योजना की शुरूआत की है?
(a) सिंगापूर
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) मलेशिया
(e) बांग्लादेश

Q12. कनाडा की राजधानी क्या है? 
(a) ओटावा
(b) अस्ताना
(c) येरेवान
(d) टोरंटो
(e) सियोल

Q13. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य में से एक में स्थित है? 
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) ओडिशा

Q14. विश्व वानिकी दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? 
(a) 15 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 21 मार्च
(e) 27 मार्च

Q15. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस और पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) ने संरक्षण और बचत उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का मुख्यालय __________ में है
(a) बेंगलुरु
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता
(e) मुंबई





CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.