Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in hindi for...

General awareness questions in hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. आईआईटी हैदराबाद के वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिन्हें 2017 के लिए युवा वैज्ञानिक श्रेणी में प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) पदक से सम्मानित किया गया.
(a) मनोज कुमार सुंदर
(b) विनय सहगल
(c) अरविंद कुमार रेंगान
(d) अशोक बेनेगल
(e) रणधीर बशीर

Q2. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Stand tall for your Family
(b) The Cosmopolitan World
(c) Families, education and well-being
(d) Make a new Family, The World
(e) दिए गए विषय में से कोई नहीं 
Q3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण नदी नर्मदा के संरक्षण के लिए ‘नर्मदा सेवा मिशन’ शुरू किया, जो मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है. नर्मदा नदी का _____________ से उद्गम होता है.
(a) अरावली पहाड़ी
(b) शिवालिक पहाड़ी
(c) अनमलाई पहाड़ी
(d) मैकल पहाड़ियों
(e) बिलिगिरीरंगा पहाड़ी
Q4. पूर्व मुख्यमंत्री एस रामास्वामी का लम्बी बीमारी के बाद हाल ही में निधन हो गया. वह_______________ के पूर्व मुख्यमंत्री थे. 
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) पुडुचेरी
(d) मेघालय
(e) त्रिपुरा
Q5. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छोटे वित्त बैंकों को “लघु वित्त बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देशो” के तहत ________ आवेदकों को “सैधांतिक” रूप से मंजूरी दी?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
(e) 15
Q6. निम्न दरों में से कौन सी भारतीय रिज़र्व बैंक की पॉलिसी दर नहीं है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा दर
(e) नकद आरक्षित अनुपात
Q7. बैंकिंग लोकपाल एक वरिष्ठ अधिकारी है, जो ……………… द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(a) भारत सरकार
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय
Q8. भारत और निम्न में से किस देश के बीच विस्तारित अधिमानी व्यापार समझौता(expanded Preferential Trade Agreement)(पीटीए) हाल ही में प्रभाव में आया है जिसके अनुसार दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ कारोबार किए जाने वाले विभिन्न वस्तुओं करो को कम करने या खत्म करने की पेशकश की है?
(a) फिलिस्तीन
(b) यूके
(c) चिली
(d) अमेरीका
(e) चीन
Q9. फ्रांस के नव निर्वाचित प्रधान मंत्री का नाम बताइए.
(a) इमॅन्यूएल मैक्रॉन
(b) बर्नार्ड कैज़नेयूवे
(c) मैनुअल व्हॉल्स
(d) जीन-मार्क अराल्ट
(e) एडॉआर्ड फिलिप
Q10. मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान किए गए एक सर्वेक्षण में, फिक्की ने अनुमान किया था कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास 2017-18 के वित्तीय वर्ष के दौरान ________ के आसपास होगा.
(a) 7.0
(b) 7.1
(c) 7.3
(d) 7.4%
(e) 7.5
Q11. निम्नलिखित में से किस भारतीय पहलवान ने कोरिया के ली सैंग-चूल को हराकर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में पुरुषों के 65 किलो फ्री स्टाइल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता?
(a) सुशील कुमार
(b) योगेश्वर दत्त
(c) बजरंग पुनिया
(d) साक्षी मलिक
(e) नरसिंह यादव
Q12. भारत में निम्न में से कौन सा राज्य शासन के हालिया सार्वजनिक मामलों के सूचकांक (पीएआई) 2017 की सूची में सबसे नीचले स्थान पर था?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) बिहार
(e) मध्य प्रदेश
Q13. भारत के निम्न में से किस राज्य ने विदेश मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जागरुकता फ़ैलाने में राज्य सरकारों को शामिल करने के लिए पहले आउटरीच कार्यक्रम “विदेश संपर्क” का आयोजन किया?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) तेलंगाना
Q14. केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) ईएसएल नरसिमहान
(b) पी आर रंगासमी
(c) रामेश्वर ठाकुर
(d) पलानीस्वामी सदाशिवम
(e) सुशील कुमार शिंदे
Q15. साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) मेघालय
You may also like to Read:

General awareness questions in hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.