Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. हाल ही में (जुलाई 2017) ___________ में आयोजित 20 शक्तिशाली राष्ट्रों का जी -20 शिखर सम्मेलन, मुख्य रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित था.
(a) ब्रसेल्स, बेल्जियम
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) हैम्बर्ग, जर्मनी
(e) जिनेवा, स्विटजरलैंड

Q2. 122 देशों ने हाल ही में सभी देशों द्वारा परमाणु हथियारों के बहिष्कार से संयुक्त राष्ट्र की बैठक में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पहली बार संधि को मंजूरी दी थी, जापान में हिरोशिमा और नागासाकी को किस वर्ष परमाणु हमले का सामना करना पड़ा था?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1942
(d) 1914
(e) 1912

Q3. केंद्र सरकार ने हाल ही में माल और सेवा कर (GST) लागू होने के तहत कमोडिटी और सेवाओं पर सटीक कर दर की पुष्टि के लिए ___________ नामक एक ऐप का शुभारंभ किया है.
(a) Know Taxes
(b) Know GST
(c) GST Rates Finder
(d) All About GST
(e) GST Calculator

Q4. ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम विकार के कारण विश्व स्तर पर प्रसिद्ध चैंपियन का नाम बताये, जिन्हें हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में ओटीज़्म के लिए डब्ल्यूएचओ के सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) साईमा वजाद हुसैन
(b) सिल्वी वेर्तन
(c) जेट ली
(d) योहि ससाकावा
(e) पेंग लीयुआन

Q5. UPI में “I” का क्या अर्थ है?
(a) International
(b) Interface
(c) Indian
(d) Institute
(e) Initial

Q6. भुगतान बैंक को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया है और धारा 22 के अंतर्गत लाइसेंस प्राप्त किया गया है
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1955
(d) नाबार्ड अधिनियम, 1981
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने गुजरात में 4,000 गांवों में सड़कों का निर्माण करने के लिए 329 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है
(a) OPEC
(b) IMF
(c) AIIB
(d) ADB
(e) विश्व बैंक

Q8. G -20 शिखर सम्मेलन हाल ही (जुलाई 2017) में आयोजित हुआ है. यह शिखर सम्मेलन का _______ संस्करण था.
(a) 14वां
(b) 16वां
(c) 12वां
(d) 10वां
(e) 15वां

Q9. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) मार्गरेट चान
(b) ताकेहिको नाकाओ
(c) बान की मून
(d) टेडरोस अदानाम गिबेरेयससस
(e) सैन ली आंग

Q10. हाल ही में नई दिल्ली में शुरू किए गए कार्यक्रम का नाम बताइये जो वैज्ञानिकों के साथ छात्रों को जोड़ता है.
(a) संपर्क
(b) जिज्ञासा
(c) रूचि
(d) प्रेरणा
(e) सद्भाव

Q11. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में _____________ को नई पेंशन योजना (NPS) को बेचने और बाजार करने की अनुमति दी है.
(a) NBFCs
(b) सभी निजी बैंक
(c) भुगतान बैंक
(d) नियामक निकाय
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल कौन है? 
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निरभय शर्मा
(c) चेन्नमनेनी विद्यासागर राव
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला

Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है? 
(a) अनंत कुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) राम विलास पासवान

Q14. कनाडा की राजधानी क्या है – 
(a) ओटावा
(b) अस्ताना
(c) येरेवान
(d) टोरंटो
(e) सियोल

Q15. ताकेहिको नाकाओ किसके वर्तमान अध्यक्ष हैं –
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(e) एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक

You may also like to Read:

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.