Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.


Q1. निम्न में से किस साइबर सुरक्षा कंपनी के साथ, भारती एयरटेल ने हाल ही में भारत में व्यवसायों की बढ़ती साइबर सुरक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए साझेदारी में प्रवेश किया है?
(a) अकामाई समूह
(b) सिमेंटेक कार्पोरेशन
(c) सुरक्षित भारत
(d) साइबरओम
(e) मिरोक्स साइबर सुरक्षा



Q2. राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे देश में ______________ पर मनाया जाता है
(a) 30 अगस्त
(b) 15 अगस्त
(c) 25 अगस्त
(d) 29 अगस्त
(e) 31 अगस्त


Q3. दो-बार ओलंपिक फुटबॉलर और पूर्वी बंगाल के महान व्यक्ति का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
(a) अहमद खान
(b) तारिफ अहमद
(c) गौरंगा बिस्वास
(d) देबजित मजूमदार
(e) प्रबीर दास


Q4. किसने हाल ही में National Sports Talent Search Portal का शुभारंभ किया है, जो देश की हर जगह और कोने से खेल की प्रतिभा का पता लगाने के लिए एक सरकारी पहल है?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) अजय गर्ग
(c) वेंकैया नायडू
(d) विजय गोएल
(e) नरेंद्र मोदी


Q5. PFRDA निम्नलिखित में से किस एजेंसी की नियुक्ति के लिए उत्तरदायी है?
(a) पेंशन फंड प्रबंधक
(b) परिरक्षक
(c) एनपीएस ट्रस्टी बैंक
(d) सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA)
(e) उपरोक्त सभी


Q6. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) किसके द्वारा अधिकृत है?
(a) भारत सरकार
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वाणिज़़य़ मंत्रालय़
(d) वित्त मत्रांलय
(e) सेबी


Q7. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) का मुख्यालय कहाँ है –
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) बैंगलोर
(e) कोलकाता


Q8. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में पूरे देश में प्लास्टिक के बैग के खिलाफ विश्व के सबसे कठिन कड़े लागू किए हैं?
(a) रवांडा
(b) युगांडा
(c) आयरलैंड
(d) कनाडा
(e) केन्या


Q9. निम्नलिखित देश में से किस देश के साथ, भारत ने ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर नामित कार्यक्रम के तहत तकनीकी सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) रूस
(d) जर्मनी
(e) अमेरिका


Q10. निम्न में से किस अकार्बनिक परिसर पर, वित्त मंत्रालय ने हाल ही में चीन से आयात पर पांच साल का एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है?
(a) मैगनीशियम कार्बोनेट
(b) सोडियम नाइट्राइट
(c) कार्बोनिल क्लोराइड
(d) सोडियम अल्युमिनेट
(e) सोडियम डाइऑक्साइड


Q11. उबेर के नये नियुक्त सीईओ का नाम बताइए.
(a) ट्रैविस कलानिक
(b) कल्याण कृष्णमूर्ति
(c) दारा खोसरोहाही
(d) जेफ बेजोस
(e) डेविन वेनिग


Q12. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है…?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
(e) मध्य प्रदेश


Q13. दिल्ली कब भारत की राजधानी बनी थी.?
(a) 1912
(b) 1911
(c) 1919
(d) 1916
(e) 1931


Q14. सांभर झील कहाँ स्थित है….?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(e) मध्य प्रदेश


Q15. कोलकाता की ट्रांसवैमन का नाम बताइए जिसे भारत की पहली मिस ट्रांस-क्वीन का ताज पहनाया गया था.
(a) नीताशा बिस्वास
(b) देविका रानी
(c) जया भट्टाचार्य
(d) मौली गांगुली
(e) रूपा गांगुली


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1