प्रिय पाठकों,
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौ नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की. निम्नलिखित में से कौन उस सूची में शामिल नहीं है?
(a) सिल्वासा
(b) दीव
(c) मुरादाबाद
(d) पणजी
(e)कवारत्ती
Q2. भारत ऑस्ट्रेलिया समूह निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और वह समूह का _____________ सदस्य बन गया है.
(a) 45वां
(b) 43वां
(c) 40वां
(d) 36वां
(e) 32वां
Q3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘द हार्टफुलनेस वे’ नामक जीवंतता की शक्ति और सिद्धांतों पर एक पुस्तक का अनावरण किया. यह पुस्तक ____________ द्वारा लिखी गई है.
(a) झुंपा लाहिरी
(b) अमिश त्रिपाठी
(c) कमलेश डी. पटेल
(d) प्रीती शेनओ
(e) विक्रम चंद्र
Q4. भारतीय नौसेना के सबसे बड़े जहाज विक्रमादित्य और इसका एकमात्र विमान वाहक औपचारिक रूप से भारतीय सेना के उच्च-सज्जित ______________ रेजिमेंट से सम्बंधित था.
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) 11 गोरखा राइफल्स
(d) मद्रास
(e) कुमाऊं
Q5. उस साधन में नामित व्यक्ति, जिसे या जिसके आदेश के लिए पैसे का भुगतान किया जाता है, उसे जाना जाता है -?
(a) आहर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) भुगतानकर्ता
(d) आदाता
(e) प्राप्य
Q6. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), 1988 में किसके तहत स्थापित केंद्रीय बैंक (RBI) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है –
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q7. बैंकिंग लोकपाल योजना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के __________ के अंतर्गत आरबीआई द्वारा 1995 से लागू की गई थी.
(a) धारा 25A
(b) धारा 35A
(c) धारा 45A
(d) धारा 15A
(e) धारा 55A
Q8. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट का नाम बताइए जिनका हाल ही में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) आर के लक्ष्मण
(b) मारियो मिरांडा
(c) अबू अब्राहम
(d) चंडी लाहिरी
(e) असीम त्रिवेदी
Q9. बैंकिंग वित्त कंपनी एयू लघु वित्त बैंक ने एलआईसी के साथ PMJJBY योजना की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. PMJJBY में ‘JJ’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Jeevan Jigyasa
(b) Jeevan Jagran
(c) Jeevan Josh
(d) Jeevan Janani
(e) Jeevan Jyoti
Q10. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने हाल ही में अपना __________ स्थापना दिवस मनाया है.
(a) 15वां
(b) 10वां
(c) 13वां
(d) 18वां
(e) 9वां
Q11. भारतीय रिजर्व बैंक की जनगणना के अनुसार, उस देश का नाम बतिइये हो भारत विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत था.
(a) सिंगापुर
(b) मॉरीशस
(c) यूके
(d) अमेरीका
(e) जापान
Q12. उदासी सिख गुरु राम राय द्वारा स्थापित, कौन सा शहर, उत्तराखंड की राजधानी है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) रुड़की
(e) नैनीताल
Q13. कौन सा महासागर ‘हेरिंग पोंड’ के रूप में जाना जाता है?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. केरल में इडुक्की बांध, किस नदी पर स्थित है?
(a) कावेरी
(b) वैगई
(c) पम्बा
(d) पेरियार
(e) गंगा
Q15. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) आर के जैन
(b) संजय कुमार
(c) रवि जोश कोकुकू
(d) राजीव जैन
(e) प्रमोद सिंह