Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IBPS RRB...

General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.


Q1. DIPP भारत में विदेशी निवेश के क्षेत्र में केंद्रक अभिकरण है. DIPP का पूर्ण रूप क्या है??
(a) Department of Industry Policy and Promotion
(b) Department of Innovation Policy and Promotion
(c) Department of Industrial Policy and Promotion
(d) Department of Industrial Policy and Partnership
(e) Department of Internet Pulse and Partnership



Q2. शब्द IFRS में अक्षर ‘R’ का क्या अर्थ है?
(a) Restructuring
(b) Reporting
(c) Recognizing
(d) Remote
(e) Recurring


Q3. रेड क्रॉस के साथ-साथ रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ICRCके संस्थापक, ______________ के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है..
(a) मार्टिन लूथर किंग-I
(b) मार्क लंगर
(c) हेनरी डुनेंट
(d) जैक डेनार्थी
(e) ओस्मान वघेर


Q4. भारत ने हाल ही में ___________________ की 156 वीं जयंती के अवसर पर मिस्र में एक सांस्कृतिक त्यौहार का आयोजन किया.
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) जी.के. गोखले
(e) पं. जवाहरलाल नेहरु


Q5. प्रो-यूरोपीय केन्द्रीय नेता ____________ का फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में चयन किया गया है.
(a) निकोलस सार्कोज़ी
(b) सोकर योसेरा
(c) इब्राहीम सरफेज़
(d) इमॅन्यूएल मैक्रॉन
(e) स्टीवन एम्ब्रोस


Q6. बिजली की गतिशीलता और बिजली के वाहनों और उनके घटकों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने राष्ट्रीय विद्युत बोर्ड (एनबीईएम) बोर्ड का गठन किया है. इस बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?
(a) श्री हरीश भागवत
(b) श्री प्रकाश जावड़ेकर
(c) श्री राजवर्धन राठौर
(d) श्री गिरीश शंकर
(e) श्री नितिन गडकरी


Q7. A कम्युनिकेटिंग इंडिया पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया जाएगा?.
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) वाराणसी


Q8. आईपीएस अधिकारी का नाम, जिसे गुजरात की पहली महिला महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया गया है?.
(a) विमला राय
(b) फाल्गुन उपाध्याय
(c) गीता जोहरी
(d) उर्मिका वांश
(e) वीरा जोशी


Q9. भारत सरकार ने हाल ही में पूर्वोत्तर क्षेत्र के असम में ब्रह्मपुत्र नदी के साथ पहली एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना के लिए ____________ के एक धन की घोषणा की है?.
(a) 25,000 करोड़ रूपये
(b) 30,000 करोड़ रूपये
(c) 35,000 करोड़ रूपये
(d) 40,000 करोड़ रूपये
(e) 45,000 करोड़ रूपये


Q10. वर्तमान में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं. उस निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइए, जो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक


Q11. NCLT ने हाल ही में भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया के बीच प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी है. NCTL में ‘T’ का क्या अर्थ है?
(a) Technology
(b) Tribunal
(c) Terminal
(d) Technical
(e) Telecom


Q12. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक


Q13. भूटान की मुद्रा क्या है? 
(a) मर्का’
(b) मनात
(c) न्गुल्त्रम
(d) डाँग
(e) टाला


Q14. केओलादेव पक्षी अभयारण्य / भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात


Q15.वरिष्ठ अधिकारीका नाम बताइये, जिसे हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के  अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया था।
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) अमित कुलकर्णी
(c) असफर परवेज़
(d) राजा मेहता
(e) संदीप कुमार


यहाँ भी देखें: 
General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1