Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,
General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Current Affairs and General Awareness Questions


यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. सरकार ने देश की कृषि क्षमता को प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन बाढ़ की तर्ज पर किस परियोजना की घोषणा की है?
(a) ऑपरेशन ब्लू प्रोजेक्ट
(b) ऑपरेशन ब्ल्यूमून
(c) ऑपरेशन ग्रीन मनी
(d) ऑपरेशन ग्रीन
(e) ऑपरेशन ग्रीन रेन

Q2. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, भारत वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में किस स्थान पर आ गया है
(a) 34वां
(b) 42वां
(c) 38वां
(d) 39वां
(e) 45वां

Q3. सरकार और विश्व बैंक ने भारत के किस राज्य के चयनित ब्लाकों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु $ 100 मिलियन (लगभग 6,400 करोड़) ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा
(e) मध्य प्रदेश

Q4. केंद्रीय बजट 2018 में,सरकार ने नेशनल लीवलीहुड मिशन को कितनी राशि आवंटित की है?
(a) 5580 करोड़
(b) 5750 करोड़
(c) 5389 करोड़
(d) 4450 करोड़
(e) 7450 करोड़

Q5. SCSS नियमित आय, उच्चतम सुरक्षा और कर बचत प्रदान करता है, जो इसे _____ वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एक लोकप्रिय उत्पाद बनाते हैं
(a) 64 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 65 वर्ष
(e) 80 वर्ष

Q6. SCSS का क्या अर्थ है?
(a) Senior Citizens Savings Scheme
(b) Senior Citizens Savings Scene
(c) Senior Certificate Savings Scheme
(d) Senior Citizens System Scheme
(e) Senior Common Savings Scheme

Q7. SCSS की अधिकतम राशि कितनी है?
(a) 20 लाख रूपये
(b) 25 लाख रूपये रूपये
(c) 30 लाख रूपये
(d) 10 लाख रूपये
(e) 15 लाख रूपये

Q8. किस अधिकारी ने हाल ही में भारतीय सेना के सैन्य संचालन के नए महानिदेशक (DGMO) के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट
(b) लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण कुमार
(c) लेफ्टिनेंट जनरल महेश रावत
(d) लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश चौधरी
(e) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

Q9. दुनिया के सबसे वृद्ध पुरुष फ्रांसिस्को नूनेज़ ओलिवरा का अपने 113वें जन्मदिन का जश्न मनाने के एक महीने बाद ही निधन हो गया है. वह किस देश से संबधित थे?
(a) रूस
(b) यूनान
(c) डेनमार्क
(d) स्पेन
(e) इंडोनेशिया

Q10. अश्गाबाट ___________ की राजधानी है. 
(a) उज़्बेकिस्तान
(b) ईरान
(c) ओमान
(d) तुर्कमेनिस्तान
(e) नाइजीरिया

Q11. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा देश वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक सबसे नीचे स्थान पर आ गया है?
(a) सीरिया
(b) इराक
(c) उत्तर कोरिया
(d) ईरान
(e) पाकिस्तान

Q12. गिर वन राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
(e) राजस्थान

Q13. विश्व पर्यटन दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? 
(a) सितंबर 16
(b) अप्रैल 27
(c) सितंबर 27
(d) अक्टूबर 3
(e) फरवरी 30

Q14. देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है? 
(a) इंदौर
(b) कोझिकोड
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम

Q15. लगभग 500 शहरों में पानी की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रम का क्या नाम है?
(a) निर्मल जल योजना
(b) अमृता कार्यक्रम
(c) आराधाना कार्यक्रम
(d) अमृत कार्यक्रम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1