Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,
General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. भारत 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सबसे धनी देशों की सूची में ______ स्थान पर है.
(a) 7वां
(b) 5वां
(c) 8वां
(d) 9वां
(e) 6वां

Q2. उस टेबल टेनिस खिलाडी का नाम बताइये जो 11 ईवन स्पोर्ट सीनियर नेशनल के 79वें अपमा आठवां पुरुष एकल का खिताब जीते है?
(a) शरथ कमल
(b) एंथनी अमलराज
(c) कमलेश मेहता
(d) दीपक दहिया
(e) मनोज हुड्डा

Q3. किस व्यक्ति ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खेलों इंडिया स्कूल गेम्स का शुभारंभ किया है?
(a) पीयूष गोयल
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(c) वेंकैया नायडू
(d) नरेंद्र मोदी
(e) रामनाथ कोविंद

Q4. कौन सा क्रिकेट ग्राउंड 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ल्ड टी20 दोनों के फाइनल की मेजबानी करेगा?
(a) डब्ल्यूसीए क्रिकेट ग्राउंड
(b) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
(c) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
(d) ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड
(e) एमेरल्ड हिल क्रिकेट ग्राउंड

Q5. 5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की मुख्य विशेषताएं क्या हैं??
(a) खाते को नकद / चेक द्वारा खोला जा सकता है और जमा राशि की जांच के मामले में चेक की प्रस्तुति की तारीख होगी.
(b) नामांकन सुविधा खाता खोलने के समय और खाता खोलने के बाद भी उपलब्ध है.
(c) खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर पर स्थानांतरित किया जा सकता है.
(d) खाते को नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है और 10 वर्ष और उससे अधिक आयु के एक भी खाता खोल सकते
हैं और संचालित कर सकते हैं.
(e) दिए गए विकल्पों में से सभी 5-वर्षीय डाकघर आरडी खाते की मुख्य विशेषताएं हैं.

Q6. डाक घर जमा योजना में एक कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर प्रक्रिया के एकल लाभार्थी द्वारा कितने लेनदेन प्राप्त किए जा सकते हैं?
(a) 40 लेनदेन
(b) 20 लेनदेन
(c) 10 लेनदेन
(d) 30 लेनदेन
(e) 50 लेनदेन

Q7. डाक घर जमा योजना में अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर प्रक्रिया की नकदी में लाभार्थी को कितना राशि का भुगतान किया जा सकता है?
(a) 50,000/- रूपये
(b) 10,000/- रूपये
(c) 25,000/- रूपये
(d) 75,000/- रूपये
(e) 1,00,000/- रूपये

Q8. गूगल ने _________ नामक एक नया एप्प पेश किया है जो किसी को अपने समुदायों के लिए और उनके बारे में कहानियां प्रस्तुत करने की अनुमति देता है
(a) न्यूज़247
(b) हेडलाइंस
(c) समाचार
(d) बुलेटिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने हाल ही में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ‘Evolve’ का चौथा संस्करण लॉन्च किया है?
(a) HDFC बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) कर्नाटक बैंक
(e) IBDI बैंक

Q10. भारतीय नौसेना ने _________ नामक छह स्वदेशी स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बियों में से तीसरी पनडुब्बी का का शुभारंभ किया है.
(a) INS करंज
(b) INS खंडेरी
(c) INS प्रत्युष
(d) INS कलवरी
(e) INS प्रभाकर

Q11. एक्सिस बैंक के वर्तमान सीईओ और एमडी कौन हैं?
 (a) राणा कपूर
(b) महेश कुमार जैन
(c) प्रमोद शुक्ला
(d) परनिका वर्मा
(e) शिक्षा शर्मा

Q12. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) उत्तराखंड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक
(e) मणिपुर

Q13. राष्ट्रीय युवा दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? 
(a) मई 8
(b) जनवरी 12
(c) मार्च 18
(d) अप्रैल 17
(e) फरवरी 24

Q14. ‘Goal’ किस भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है? 
(a) विल्सन जोन्स
(b) ध्यान चंद
(c)के.डी. सिंह बाबू
(d) चुन्नी गोस्वामी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 2015-16 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को 8% के पहले के अनुमान से ____________ पर संशोधित किया है. 
(a) 7.8%
(b) 7.9%
(c) 8.2%
(d) 8.1%
(e) 8.3%




General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1