(a) 2
(b) 10
(c) 15
(d) 6
(e) 8
Q2. ऑक्सफोर्ड शब्दकोश ने ________ को 2017 के हिंदी शब्द के रूप में चुना है.
(a) मित्रों
(b) नोटबंदी
(c) गऊ-रक्षक
(d) पद्मावती
(e) आधार
Q3. रेटिंग एजेंसी CRISIL ने सरकार द्वारा बैंक-आधारित पूंजी लगाने और सुधार योजनाओं की घोषणा के बाद 18 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) पर अपने आउटलुक को _____ तक संशोधित किया है?
(a) स्थिर से नकारात्मक
(b) नकारात्मक से गंभीर
(c) नकारात्मक से स्थिर
(d) गंभीर से नकारात्मक
(e) स्थिर से सकारात्मक
Q4. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारत और ________ की सेनाओं ने ‘VINBAX’ नामक छह दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया है.
(a) वानातू
(b) वियतनाम
(c) वेनेजुएला
(d) वेटिकन सिटी
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. एपीवाई के तहत प्रत्येक ग्राहक को केंद्र सरकार द्वारा गारंटीकृत कितनीन्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी-
(a) 2000 रूपये प्रति माह
(b) 3000 रूपये प्रति माह
(c) 4000 रूपये प्रति माह
(d) 1000 रूपये प्रति माह
(e) 5000 रूपये प्रति माह
Q6. खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि कितनी है जिसे डाकघर समय जमा खाते में बनाया रखा जा सकता है?
(a) 200/. रूपये
(b) 1000/. रूपये
(c) 1200/. रूपये
(d) 1500/. रूपये
(e) 2000/. रूपये
Q7. डाकघर 5 वर्षीय समय जमा खाते की ब्याज दर कितनी है(01 जनवरी 2018 तक)?
(a) 7.7%
(b) 7.3%
(c) 7.4%
(d) 7.1%
(e) 7.9%
Q8. बॉलीवुड की किस पार्श्व गायिका को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) रेखा
(b) लता मंगेशकर
(c) अमिताभ बच्चन
(d) आशा भोसले
(e) शाहरुख खान
Q9. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाली भारतीय संसदीय समूह (IPG) ने घोषणा की कि संसद के पांच सदस्यों (सांसदों) को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के लिए चुना गया है. निम्नलिखित में से कौन इन पांच सदस्यों में से नहीं है?
(a) गुलाम नबी आजाद
(b) दिनेश त्रिवेदी
(c) बनवारी लाल पुरोहित
(d) नजमा ए हैपतुला
(e) हुकुमेदेव नारायण यादव
Q10. भारतीय-अमेरिकी एडोब के सीईओ का नाम जिन्हें यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) शांतनु नारायण
(b) शरथ कमल
(c) कमलेश मेहता
(d) प्रमोद शुक्ला
(e) जॉन रीगो
Q11. एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत अ 5 राज्यों में 6 हजार 2 सौ किलोमीटर की सभी मौसम ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 250 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इन पांच राज्यों में से एक नहीं है?
(a) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल
Q12. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 आयोजित किस देश में आयोजित किये जाएँगे?
(a) जापान
(b) चीन
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q13. शीतकालीन ओलंपिक पीयंग्चांग, दक्षिण कोरिया का आयोजन किस वर्ष में किया जाएगा?
(a) 2020
(b) 2018
(c) 2022
(d) 2024
(e) 2019
Q14. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 किस देश में आयोजित किए जाएंगे?
(a) भूटान
(b) चीन
(c) फिलीपींस
(d) इंडोनेशिया
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q15. पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने नोएडा में ______ नामक 2.8 पेटाफ्लॉप क्षमता वाले हाई परफॉरमेंस कम्प्यूटर सिस्टम की शुरूआत की है.
(a) प्रत्युष
(b) मिहिर
(c) पेंटाग्राफ
(d) महत्व
(e) उत्कर्ष